---विज्ञापन---

WWE

WWE SmackDown रिजल्ट्स, 26 सितंबर, 2025: Randy Orton ने वापसी कर मचाई तबाही, Roman Reigns के दोस्त की जीत, मेन इवेंट में घमासान

WWE SmackDown में इस हफ्ते धमाकेदार एक्शन देखने को मिला. ट्रिपल एच और उनकी टीम ने शो को दमदार बनाने की पूरी कोशिश की. टॉप स्टार्स ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Sep 27, 2025 07:39
WWE SmackDown

SmackDown: WWE Wrestlepalooza 2025 के बाद SmackDown का सफल समापन हो गया है. शो में जबरदस्त मुकाबले और सैगमेंट देखने को मिले. कुछ कहानियों को बढ़िया अंदाज में आगे बढ़ाया गया. कंपनी के टॉप स्टार्स ने अपने एक्शन से फैंस का खूब मनोरंजन किया. रैंडी ऑर्टन और जेकब फाटू ने भी इस बार वापसी कर बवाल मचाया. मेन इवेंट में गजब का मैच हुआ. विमेंस डिवीजन ने भी अपने काम से खूब वाहवाही लूटी. आइए आपको SmackDown रिजल्ट्स के बारे में बताते हैं.

पॉल हेमन का सैगमेंट

पॉल हेमन ने एंट्री की और फैंस ने रोमन रेंस के चैंट्स लगाए. हेमन ने कहा कि रेंस इंजर्ड हैं. उन्होंने ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड का नाम लिया. कोडी रोड्स ने एंट्री की. कोडी ने हेमन का मजाक बनाया. कोडी जानना चाहते हैं कि क्या वह ऑरेकल से बात कर रहे हैं, समझदार आदमी से या किसी एडवोकेट से. रीड और ब्रेकर ने एंट्री की. कोडी ने कहा कि ब्रेकर और रीड के प्रति हेमन वफादार नहीं हैं. ब्रेकर और रीड ने कोडी के ऊपर हमला किया. रोड्स को बचाने के लिए रैंडी ऑर्टन ने वापसी की. ऑर्टन ने रीड को आरकेओ लगाया. वहीं कोडी ने ब्रेकर को रिंग के बाहर किया.

---विज्ञापन---

टैग टीम मैच और विमेंस टैग टीम मुकाबला

स्ट्रीट प्राफिट्स का मुकाबला कार्मेलो हेज और द मिज़ से हुआ. मुकाबला तगड़ा रहा. हेज और मिज़ के बीच इस हफ्ते केमिस्ट्री कुछ खास नहीं रही. एंजेलो डॉकिंस ने मिज़ को ढेर किया और मोंटेज फोर्ड ने फ्रॉस स्प्लैश लगाया. इसके बाद मिज़ और मेलो को हार का सामना करना पड़ा.

---विज्ञापन---

जूलिया और कियाना जेम्स का मुकाबला शो में मीचीन और बी-फैब के साथ हुआ. मैच में सभी स्टार्स ने अपना खूब दम दिखाया. मीचीन और बी-फैब के ऊपर जूलिया और जेम्स ज्यादातर हावी रहीं. दोनों ने अंत में बढ़िया जीत भी दर्ज की. जूलिया और जेम्स की शानदार केमिस्ट्री देखकर सभी हैरान रह गए थे.

ये भी पढ़ें:- WWE दिग्गज ने किया रिटायरमेंट का ऐलान, फैंस के लिए तगड़ा झटका, बताया कब करेंगे ऐतिहासिक करियर का अंत

ड्रू मैकइंटायर का सैगमेंट

ड्रू मैकइंटायर ने Wrestlepalooza 2025 में मिली हार के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि रेफरी कोडी के लिए काम करते हैं. उन्होंने रोड्स के ऊपर भ्रष्ट होने का आरोप लगाया. निक एल्डिस ने एंट्री की. उन्होंने मैकइंटायर के प्रति सहानुभूति दिखाई. उन्होंने ड्रू से उनके पैर में लगे बूट के बारे में पूछा और कहा कि WWE के डॉक्टर्स ने ऐसा नहीं किया. ड्रू ने कहा कि उन्हें डॉक्टर्स पर भरोसा नहीं है. एल्डिस परेशान होकर अंदर चले गए. जेकब फाटू ने अचानक वापसी की. मैकइंटायर ने फाटू को पीछे हटने के लिए कहा. फाटू ने भी उन्हें जवाब दिया. ड्रू ने फाटू को ग्लासको किस लगाई. फाट ने ड्रू को सुपरकिक लगाकर धराशाई कर दिया. फाटू ने ड्रू के पांव में लगे पट्टे को उतारा और उससे हमला कर दिया.

सैमी ज़ेन का ओपन चैलेंज

सैमी ज़ेन ने यूएस चैंपियनशिप के लिए ओपन चैलेंज दिया. जे’वॉन इवांस ने एंट्री की. दोनों के बीच जबरदस्त मैच हुआ और तगड़ा एक्शन देखने को मिला. इवांस ने अपने हाई-फ्लाइंग मूव्स से सभी का दिल जीता. फैंस ने दोनों स्टार्स को खूब चीयर किया. सैमी ने इवांस को एक्सप्लोडर दिया. उन्होंने हैलुवा किक लगाने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली. इवांस को फिर से सैमी ने हैलुवा किक लगाई लेकिन वह मिस कर गए. इवांस ने कटर लगाकर सैमी को पिन किया लेकिन उन्होंने किकआउट कर लिया. रोमन रेंस के दोस्त सैमी ने अंत में बड़ी मुश्किल से इवांस को हैलुवा किक लगाया और फिर ब्लू थंडर बॉम्ब लगाते हुए पिन किर टाइटल रिटेन किया.

मेन इवेंट

मेन इवेंट में टिफनी स्ट्रेटन ने नाया जैक्स और जेड कार्गिल के खिलाफ विमेंस चैंपियनशिप डिफेंड की. तीनों स्टार्स ने मैच में तगड़ा एक्शन दिखाया. नाया ने अपनी ताकत से टिफनी और कार्गिल को परेशान किया. टिफनी ने अपनी रफ्तार से सभी का दिल जीता. कार्गिल ने भी बीच-बीच में अपने खतरनाक मूव्स से दोनों की हालत खराब की. टाइटल जीतने के लिए तीनों ने मैच में सारी हदें पार कीं. कार्गिल ने रिंगसाइड में स्टील स्टेप्स के ऊपर नाया को समोअन ड्रॉप दिया. कार्गिल के मुंह से खून निकलने लग गया था. अंत में टिफनी ने रिंग के अंदर नाया को मूनसॉल्ट लगाया और पिन करते हुए टाइटल रिटेन किया. शो के अंत में स्टेफनी वकेर ने एंट्री की और रिंग में दोनों ने अपनी चैंपियनशिप ऊपर उठाई.

ये भी पढ़ें:- John Cena से मैच नहीं मिलने पर भड़के WWE दिग्गज, फैंस की जमकर लगाई क्लास, कहा- बहुत गुस्सा आता है

First published on: Sep 27, 2025 07:39 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.