---विज्ञापन---

WWE

WWE SmackDown रिजल्ट्स, 19 सितंबर, 2025: Brock Lesnar ने कमेंटेटर के ऊपर F-5 से ढाया कहर, Cody Rhodes क्लेमोर से हुए ढेर

WWE SmackDown में इस हफ्ते धमाकेदार एक्शन देखने को मिला. ट्रिपल एच और उनकी टीम ने शो को दमदार बनाने की पूरी कोशिश की. टॉप स्टार्स ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Sep 20, 2025 07:53
WWE SmackDown

SmackDown: WWE Wrestlepalooza 2025 से पहले SmackDown का अंतिम एपिसोड जबरदस्त रहा. फैंस को तगड़े मुकाबले और सैगमेंट देखने को मिले. ब्रॉक लैसनर ने इस बार खूब बवाल मचाया. उन्होंने कमेंटेटर पर अटैक किया. मेन इवेंट का अंत एक बार फिर हैरानी भरा रहा. विमेंस डिवीजन ने भी कमाल का काम कर सभी की वाहवाही लूटी. आइए आपको SmackDown रिजल्ट्स के बारे में बताते हैं.

ब्रॉक लैसनर का सैगमेंट

माइकल कोल ब्रॉक लैसनर का इंटरव्यू लेने के लिए रिंग के पीछे जाते हैं लेकिन इतने में द बीस्ट का म्यूजिक बज जाता है. कोल को उठाकर रिंग में लैसनर लाए. वह उनके ऊपर हमला करने वाले ही थे लेकिन कोरी ग्रेव्स उन्हें बचाने आ गए. लैसनर ने ग्रेव्स को ही एफ-5 लगा दिया. लैसनर ने इसके बाद कैमरे की तरफ कहा कि वह सीना की हालत खराब करेंगे. लैसनर काफी गुस्से में थे. उन्होंने रिंग के बाहर चीजों को फैलाकर तबाही मचाई. उन्होंने एक और एफ-5 रिंग में कोरी को दिया. लैसनर की एरीना से बाहर जाते हुए पॉल हेमन से बात हुई. दोनों ने एक-दूसरे को बहुत देर तक देखा.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-WWE Wrestlepalooza 2025 का मैच कार्ड और ताबड़तोड़ एक्शन को भारत में कब और कहां लाइव देखें?

---विज्ञापन---

विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच और फ्रैक्सिओम का सैगमेंट

शार्लेट फ्लेयर और एलेक्सा ब्लिस ने एल्बा फायर और चेल्सी ग्रीन के खिलाफ विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड की. फ्लेयर और फायर ने शुरुआत में मजबूती दिखाई. फायर और ग्रीन ने मिलकर कुछ देर ब्लिस को निशाना बनाया. अंत में फ्लेयर और ब्लिस ने आसानी से अपना टाइटल रिटेन किया. दोनों की केमिस्ट्री अच्छी रही.

फ्रैक्सिओम ने रिंग में एंट्री की लेकिन मामला गड़बड़ हो गया. ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड ने इनके ऊपर हमला कर दिया. पॉल हेमन ने इसके बाद रिंग में प्रोमो दिया. हालांकि, फ्रैक्सिओम ने ब्रेकर और रीड पर अटैक कर दिया. निक एल्डिस इस बात से गुस्से में हैं. उन्होंने इनके बीच मैच बुक कर दिया. तुरंत ही मैच शुरू भी हो गया. ब्रेकर और रीड का दबदबा देखने को मिला. ब्रेकर ने स्पीयर से एक्सिओम को धराशाई किया. वहीं रीड ने फ्रेजर को सुनामी मूव लगाकर पिन किया और जीत दर्ज की. इसके बाद द उसोज़ बड़ी स्क्रीन पर आए. जिमी और जे उसो ने रीड और ब्रेकर को चेतावनी दी.

नाया जैक्स का सैगमेंट

नाया जैक्स ने कहा कि वह विमेंस डिवीजन से तंग आ चुकी हैं. उन्होंने सभी लोगों को शर्मनाक कहा. उन्होंने खुद को अल्फा फीमेल बताया. जैक्स ने विमेंस चैंपियन टिफनी स्ट्रेटन के ऊपर निशाना साधा. उन्होंने जेड कार्गिल को भी लपेटे में लिया. टिफनी ने आकर कहा कि अब कोई भी नाया को टाइटल के पास नहीं देखना चाहता है. टिफनी और नाया के बीच ब्रॉल होने वाला था लेकिन जेड ने एंट्री की. उन्होंने दो रेफरी को धराशाई किया. सिक्योरिटी ने बड़ी मुश्किल से इनके बीच मामले को सुलझाया.

यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच और ड्रू मैकइंटायर का सैगमेंट

सैमी ज़ेन ने कार्मेलो हेज के खिलाफ यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप डिफेंड की. कार्मेलो के साथी द मिज़ कमेंट्री बॉक्स में बैठे हुए थे. दोनों स्टार्स ने जबरदस्त मैच फैंस को दिया. इनके तगड़े मूव्स को देखकर फैंस भी खुशी से उछल पड़े थे. कार्मेलो ने सैमी के ऊपर खूब कंट्रोल हासिल किया. हालांकि, अंत में सैमी ने हेज को ब्लू थंडर बॉम्ब लगाकर पिन कर टाइटल रिटेन किया.

ड्रू मैकइंटायर कुछ कह पाते इससे पहले ही कोडी रोड्स का म्यूजिक बज गया. कोडी ने कहा कि मैकइंटायर हाल ही में कीबोर्ड वॉरियर रहे हैं. ड्रू ने कहा कि उन्हें बस टाइटल जीतने का मौका चाहिए था और कोई उन्हें धोखा ना दे. उन्होंने कहा कि कोडी ऐसा नहीं होने देंगे क्योंकि वह कंपनी के आदमी हैं. ड्रू ने कोडी को कॉर्पोरेट चैंपियन कहा. ड्रू ने कोडी को हेडबट लगाकर गिराया. दोनों के बीच ब्रॉल हुआ. रिंगसाइड में कोडी ने मैकइंटायर पर हमला किया. झगड़े को रोकने के लिए सभी रेफरी वहां पर आ गए. ड्रू ने अंत में कोडी को जबरदस्त क्लेमोर किक लगाकर धराशाई कर दिया.

ये भी पढ़ें:- WWE वर्ल्ड चैंपियन ने दिया तगड़ा झटका, रेसलिंग करियर का अंत है करीब! बड़े इवेंट से पहले शॉकिंग बयान

First published on: Sep 20, 2025 07:52 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.