SmackDown: WWE Wrestlepalooza 2025 से पहले SmackDown का अंतिम एपिसोड जबरदस्त रहा. फैंस को तगड़े मुकाबले और सैगमेंट देखने को मिले. ब्रॉक लैसनर ने इस बार खूब बवाल मचाया. उन्होंने कमेंटेटर पर अटैक किया. मेन इवेंट का अंत एक बार फिर हैरानी भरा रहा. विमेंस डिवीजन ने भी कमाल का काम कर सभी की वाहवाही लूटी. आइए आपको SmackDown रिजल्ट्स के बारे में बताते हैं.
ब्रॉक लैसनर का सैगमेंट
माइकल कोल ब्रॉक लैसनर का इंटरव्यू लेने के लिए रिंग के पीछे जाते हैं लेकिन इतने में द बीस्ट का म्यूजिक बज जाता है. कोल को उठाकर रिंग में लैसनर लाए. वह उनके ऊपर हमला करने वाले ही थे लेकिन कोरी ग्रेव्स उन्हें बचाने आ गए. लैसनर ने ग्रेव्स को ही एफ-5 लगा दिया. लैसनर ने इसके बाद कैमरे की तरफ कहा कि वह सीना की हालत खराब करेंगे. लैसनर काफी गुस्से में थे. उन्होंने रिंग के बाहर चीजों को फैलाकर तबाही मचाई. उन्होंने एक और एफ-5 रिंग में कोरी को दिया. लैसनर की एरीना से बाहर जाते हुए पॉल हेमन से बात हुई. दोनों ने एक-दूसरे को बहुत देर तक देखा.
This is CHAOS! 😱
— WWE (@WWE) September 20, 2025
After taking out Michael Cole and @WWEGraves, Brock Lesnar has a message for @JohnCena ahead of Wrestlepalooza live on the ESPN app TOMORROW! https://t.co/jKAIj8nxxt pic.twitter.com/zM4RqS6BhB
ये भी पढ़ें:-WWE Wrestlepalooza 2025 का मैच कार्ड और ताबड़तोड़ एक्शन को भारत में कब और कहां लाइव देखें?
विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच और फ्रैक्सिओम का सैगमेंट
शार्लेट फ्लेयर और एलेक्सा ब्लिस ने एल्बा फायर और चेल्सी ग्रीन के खिलाफ विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड की. फ्लेयर और फायर ने शुरुआत में मजबूती दिखाई. फायर और ग्रीन ने मिलकर कुछ देर ब्लिस को निशाना बनाया. अंत में फ्लेयर और ब्लिस ने आसानी से अपना टाइटल रिटेन किया. दोनों की केमिस्ट्री अच्छी रही.
.@MsCharlotteWWE is putting on a clinic 😮💨 pic.twitter.com/aEY2v3tibZ
— WWE (@WWE) September 20, 2025
फ्रैक्सिओम ने रिंग में एंट्री की लेकिन मामला गड़बड़ हो गया. ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड ने इनके ऊपर हमला कर दिया. पॉल हेमन ने इसके बाद रिंग में प्रोमो दिया. हालांकि, फ्रैक्सिओम ने ब्रेकर और रीड पर अटैक कर दिया. निक एल्डिस इस बात से गुस्से में हैं. उन्होंने इनके बीच मैच बुक कर दिया. तुरंत ही मैच शुरू भी हो गया. ब्रेकर और रीड का दबदबा देखने को मिला. ब्रेकर ने स्पीयर से एक्सिओम को धराशाई किया. वहीं रीड ने फ्रेजर को सुनामी मूव लगाकर पिन किया और जीत दर्ज की. इसके बाद द उसोज़ बड़ी स्क्रीन पर आए. जिमी और जे उसो ने रीड और ब्रेकर को चेतावनी दी.
.@bronbreakkerwwe is UNSTOPPABLE! 😤 pic.twitter.com/95PoD3qBkx
— WWE (@WWE) September 20, 2025
Did they stutter? 😤
— WWE (@WWE) September 20, 2025
THE USOS vs. THE VISION at WRESTLEPALOOZA live on the ESPN app TOMORROW NIGHT!https://t.co/jKAIj8nxxt pic.twitter.com/CyVy67Tuu8
नाया जैक्स का सैगमेंट
नाया जैक्स ने कहा कि वह विमेंस डिवीजन से तंग आ चुकी हैं. उन्होंने सभी लोगों को शर्मनाक कहा. उन्होंने खुद को अल्फा फीमेल बताया. जैक्स ने विमेंस चैंपियन टिफनी स्ट्रेटन के ऊपर निशाना साधा. उन्होंने जेड कार्गिल को भी लपेटे में लिया. टिफनी ने आकर कहा कि अब कोई भी नाया को टाइटल के पास नहीं देखना चाहता है. टिफनी और नाया के बीच ब्रॉल होने वाला था लेकिन जेड ने एंट्री की. उन्होंने दो रेफरी को धराशाई किया. सिक्योरिटी ने बड़ी मुश्किल से इनके बीच मामले को सुलझाया.
.@RealNickAldis is laying down the law 😤
— WWE (@WWE) September 20, 2025
NEXT WEEK, we're getting a Triple Threat Match for the WWE Women’s Championship! pic.twitter.com/NohqbgxIzu
यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच और ड्रू मैकइंटायर का सैगमेंट
सैमी ज़ेन ने कार्मेलो हेज के खिलाफ यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप डिफेंड की. कार्मेलो के साथी द मिज़ कमेंट्री बॉक्स में बैठे हुए थे. दोनों स्टार्स ने जबरदस्त मैच फैंस को दिया. इनके तगड़े मूव्स को देखकर फैंस भी खुशी से उछल पड़े थे. कार्मेलो ने सैमी के ऊपर खूब कंट्रोल हासिल किया. हालांकि, अंत में सैमी ने हेज को ब्लू थंडर बॉम्ब लगाकर पिन कर टाइटल रिटेन किया.
.@Carmelo_WWE was just one step ahead of @SamiZayn! 🔥 pic.twitter.com/xgjLYPrAU6
— WWE (@WWE) September 20, 2025
ड्रू मैकइंटायर कुछ कह पाते इससे पहले ही कोडी रोड्स का म्यूजिक बज गया. कोडी ने कहा कि मैकइंटायर हाल ही में कीबोर्ड वॉरियर रहे हैं. ड्रू ने कहा कि उन्हें बस टाइटल जीतने का मौका चाहिए था और कोई उन्हें धोखा ना दे. उन्होंने कहा कि कोडी ऐसा नहीं होने देंगे क्योंकि वह कंपनी के आदमी हैं. ड्रू ने कोडी को कॉर्पोरेट चैंपियन कहा. ड्रू ने कोडी को हेडबट लगाकर गिराया. दोनों के बीच ब्रॉल हुआ. रिंगसाइड में कोडी ने मैकइंटायर पर हमला किया. झगड़े को रोकने के लिए सभी रेफरी वहां पर आ गए. ड्रू ने अंत में कोडी को जबरदस्त क्लेमोर किक लगाकर धराशाई कर दिया.
"The Scottish Warrior has just been a keyboard warrior…"@CodyRhodes is fed up with @DMcIntyreWWE 😤 pic.twitter.com/oeN2OqV2kg
— WWE (@WWE) September 20, 2025
ये भी पढ़ें:- WWE वर्ल्ड चैंपियन ने दिया तगड़ा झटका, रेसलिंग करियर का अंत है करीब! बड़े इवेंट से पहले शॉकिंग बयान










