---विज्ञापन---

WWE

SmackDown Results, 2 जनवरी, 2026: WWE को मिला नया चैंपियन, Randy Orton की वापसी, एंबुलेंस मैच में मची तबाही

WWE SmackDown इस हफ्ते धमाकेदार रहा. तीन घंटे के शो में तगड़ा एक्शन देखने को मिला. सभी सुपरस्टार्स ने अपने प्रदर्शन से खूब दिल जीता. आइए जानते हैं कि ब्लू ब्रांड में इस बार क्या-क्या हुआ.

Author Written By: Pankaj Joshi Updated: Jan 3, 2026 09:38
WWE SmackDown Results

WWE SmackDown Results: 2026 का पहला WWE SmackDown का एपिसोड खत्म हो गया है. शो में बड़े मुकाबले और सैगमेंट देखने को मिले. शुरुआत से लेकर अंत तक रोमांच बना रहा. दर्शकों ने अपने फेवरेट स्टार्स को खूब चीयर किया. शो की शुरुआत द मिज़ ने की. वहां पर रैंडी ऑर्टन ने वापसी की. कंपनी को नया चैंपियन भी मिला. विमेंस डिवीजन ने भी अपने काम से वाहवाही लूटी. आइए आपको SmackDown रिजल्ट्स के बारे में बताते हैं.

द मिज़ का सैगमेंट

शो की शुरुआत इस हफ्ते द मिज़ ने की. उन्होंने कंपनी के ऊपर अपना गुस्सा निकाला. मिज़ ने कहा कि कंपनी ने उन्हें जॉन सीना के रिटायरमेंट टूर में उनके साथ मैच नहीं कराया. इसके बाद रैंडी ऑर्टन ने वापसी की. मिज़ ने ऑर्टन के साथ टीम बनाने की बात कही. ऑर्टन ने द मिज़ को अंत में दो आरकेओ लगाकर धराशाई कर दिया.

---विज्ञापन---

8 विमेन टैग टीम मैच

शो में रिया रिप्ली, इयो स्काई, एलेक्सा ब्लिस और शार्लेट फ्लेयर का मैच काबुकी वॉरियर्स, नाया जैक्स और लैश लीजेंड के साथ हुआ. मैच में तगड़ा एक्शन देखने को मिला. सभी स्टार्स ने अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जीता. बेबीफेस टीम की केमिस्ट्री बढ़िया रही. मैच के अंत में रिया ने कायरी सेन को रिप्टाइड से धराशाई किया. इसके बाद इयो ने सेन को मूनसॉल्ट लगाकर पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई.

---विज्ञापन---

किट विल्सन का मैच

किट विल्सन का मैच मैट कार्डोना के साथ हुआ. कार्डोना ने लंबे समय बाद वापसी की. दोनों के बीच मैच ज्यादा लंबा नहीं चला. कार्डोना को फैंस ने खूब चीयर किया. कार्डोना को मुकाबला जीतने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी. उन्होंने रफ राइडर विल्सन को लगाया और आसानी से मैच जीत लिया.

सैमी ज़ेन का सैगमेंट

सैमी ज़ेन ने SmackDown में वापसी पर खुशी जताई. उन्होंने जॉन सीना को भी याद किया. सैमी ने कहा कि वो अपना 2026 अच्छा बनाना चाहते हैं. सैमी ने कह दिया कि वो वर्ल्ड चैंपियन बनेंगे. ट्रिक विलियम्स ने एंट्री की. विलियम्स ने कहा कि वो सबसे खतरनाक इंसान हैं. विलियम्स ने कहा कि वो ब्लू ब्रांड में वर्ल्ड चैंपियन बनने आए हैं. सैमी और ट्रिक के बीच तगड़ी बहस देखने को मिली.

WWE यूएस चैंपियनशिप मैच

कार्मेलो हेज ने यूएस चैंपियनशिप जॉनी गार्गानो के खिलाफ डिफेंड की. दोनों के बीच बढ़िया मैच देखने को मिला. दोनों ने हाइ-फ्लाईंग मूव्स भी लगाए. मुकाबले में कैंडिस लैरे ने गार्गानो की मदद करने को कोशिश की, लेकिन ज्यादा सफलता नहीं मिली. मैच के अंत में हेज ने गार्गानो को नथिंग बट नेट मूव लगाया और पिन करते हुए टाइटल रिटेन किया.

कोडी रोड्स का सैगमेंट

कोडी रोड्स ने अपनी तारीफ की. कोडी ने कहा कि उनकी सोच उन्हें अन्य लोगों से अलग बनाता ही. कोडी ने कहा कि वो बर्लिन में ड्रू मैकइंटायर कार काम तमाम करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. मैकइंटायर ने दखलअंदाजी की. वो पार्किंग लॉट में थे. मैकइंटायर ने चैंपियनशिप मैच के बारे में बात की. मैकइंटायर ने कहा कि उन्होंने रोड्स के टूर बस की तलाशी की और उनकी कुछ यादगार चीजें देखीं. मैकइंटायर ने कोडी की उनके पिता के साथ फोटो चुराई थी. मैकइंटायर ने फ्रेम को तोड़ दिया. कोडी बैकस्टेज गए, लेकिन वहां पर ड्रू नहीं थे. वो रिंग में पहुंच चुके थे. कोडी उनसे भिड़ने के लिए रिंग की तरफ भागे. सिक्योरिटी ने उन्हें रोक दिया. रिंग में मैकइंटायर ने कोडी और उनके पिता की तस्वीर जला दी.

विमेंस यूएस चैंपियनशिप मैच

चेल्सी ग्रीन ने जूलिया के खिलाफ विमेंस यूएस चैंपियनशिप डिफेंड की. मुकाबले की शुरुआत में दोनों ने एक-दूसरे पर कुछ मूव्स लगाए. ग्रीन का साथ देने के लिए रिंगसाइड में एल्बा फायर मौजूद थीं. वहीं जूलिया का साथ कियाना जेम्स ने दिया. मैच के दौरान एक समय ग्रीन ने मुकाबला जीत लिया था लेकिन जेम्स ने रेफरी का ध्यान भटका दिया. मैच का अंत शानदार रहा. ग्रीन ने जूलिया को किक मारी. वो टॉप रोप पर चढ़ी, लेकिन जूलिया ने उन्हें अपने सिर से टक्कर मार दी. इसके बाद जूलिया ने चेल्सी को नॉर्दर्न लाइट्स बॉम्ब मूव लगाकर पिन किया और मैच जीत लिया. इसी के साथ जूलिया नई चैंपियन बन गईं.

मेन इवेंट

मेन इवेंट में डेमियन प्रीस्ट और एलिस्टर ब्लैक के बीच एंबुलेंस मैच हुआ. दोनों स्टार्स ने बढ़िया मैच दिया. मुकाबले में ब्लैक और प्रीस्ट ने कई हथियारों का प्रयोग किया. ब्लैक का साथ देने के लिए जेलिना वेगा भी मौजूद थे. दोनों स्टार्स ने रिंगसाइड और फैंस के बीच भी एक-दूसरे पर कहर ढाया. मैच के बीच में रिया रिप्ली ने आकर वेगा के ऊपर हमला किया. ब्लैक और प्रीस्ट ने मैच जीतने के लिए सारी हदें पार कीं. प्रीस्ट ने ब्लैक को एंबुलेंस के शीशे में भी पटका. इसके बाद प्रीस्ट ने एंबुलेंस के ऊपर से ब्लैक को टेबल पर पटक दिया. अंत में प्रीस्ट ने ब्लैक को एंबुलेंस के अंदर डाला और सभी दरवाजे बंद कर मैच जीत लिया.

ये भी पढ़ें:-2026 की शुरुआत में Randy Orton ने WWE में वापसी कर RKO से मचाया कहर, मौजूदा चैंपियन के टाइटल पर मंडराया खतरा

First published on: Jan 03, 2026 09:35 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.