Roman Reigns: WWE Clash In Paris 2025 का आयोजन 31 अगस्त को होने वाला है. फैंस इसे लेकर बहुत उत्साहित हैं. कुछ बड़े मैचों का ऐलान भी कर दिया गया है. जॉन सीना, रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस जैसे दिग्गज एक्शन दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. खैर इससे पहले Raw का अंतिम एपिसोड भी दमदार होगा. कंपनी ने कुछ घोषणाएं कर दी हैं. बर्मिंघम, इंग्लैंड में होने वाले इस शो में रोमन भी एंट्री करेंगे. उन्हें लेकर कंपनी ने ब्लॉकबस्टर घोषणा कर फैंस को खुश कर दिया है.
रोमन रेंस मचाएंगे बवाल
WWE ने Raw के आगामी एपिसोड के लिए दो मैचों का ऐलान किया है. पेंटा का मुकाबला कोफी किंग्सटन के साथ होगा. वहीं रिया रिप्ली की टक्कर रॉक्सन परेज़ के साथ होगी. इसके अलावा निकी बैला भी शो में मौजूद रहेंगी. सबसे बड़ी बात है कि Raw की शुरुआत रोमन रेंस करेंगे. लंबे समय बाद वह प्रोमो देते हुए नज़र आएंगे. SmackDown के लेटेस्ट एपिसोड के दौरान यह ऐलान किया गया कि ट्राइबल चीफ रेड ब्रांड की शुरुआत करेंगे. आप सभी को पता है कि Clash In Paris 2025 में रोमन का मैच ब्रॉन्सन रीड के साथ तय किया गया है. दोनों के बीच पहली बार सिंगल्स मैच होगा. रेंस अब अगले हफ्ते Raw में आएंगे तो बवाल जरूर मचेगा. अपने दुश्मनों की वह बैंड बजा सकते हैं.
JUST ANNOUNCED: Roman Reigns will be OPENING next week’s episode of WWE RAW in Birmingham, UK.
— EliteRockerz 𝕏 (@EliteClubS0B) August 22, 2025
🚨🚨🚨
WE GETTING A ROMAN PROMO 🔥 pic.twitter.com/CBDwlrduwU
WWE Raw में रोमन रेंस ने की वापसी
Raw के इस हफ्ते के मेन इवेंट में जे उसो और ब्रॉन ब्रेकर के बीच एक्सट्रीम रूल्स मैच हुआ था. मैच में बहुत तबाही मची. ब्रॉन्सन रीड ने मुकाबले में दखल दिया. एलए नाइट ने आकर उन्हें पीटा. सैथ रॉलिंस भी आए. उनसे निपटने के लिए सीएम पंक ने एंट्री की. रिंगसाइड में जे उसो को ब्रेकर स्पीयर देने वाले थे लेकिन मामला खराब हो गया. रोमन रेंस ने वापसी करते हुए ब्रेकर को स्पीयर लगा दिया. रेंस ने ब्रॉन्सन रीड को भी सुपरमैन पंच लगाकर धराशाई कर दिया. रेंस की वजह से ही उसो को बड़े मुकाबले में जीत मिली.
ये भी पढ़ें:-WWE SmackDown रिजल्ट्स, 22 August, 2025: John Cena हुए बेहोश, Randy Orton ने वापसी कर मचाया बवाल, दिग्गज की हार