---विज्ञापन---

WWE

WWE रिजल्ट्स: CM Punk ने Roman Reigns के दुश्मन को चटाई धूल, 2 दिग्गजों की टाइटल मैच में करारी हार

WWE का मौजूदा समय में होलीडे टूर जारी है. इसके तहत कंपनी ने टेम्पा में लाइव इवेंट का आयोजन किया, जिसमें Raw ब्रांड के टॉप स्टार्स ने अपने एक्शन से फैंस का दिल जीता. आइए आपको बताते हैं कि शो में कौन-कौन से मुकाबले हुए.

Author Written By: Pankaj Joshi Updated: Dec 28, 2025 15:14
WWE लाइव इवेंट में हुए तगड़े मुकाबले

WWE Live Event Holiday Tour: WWE के हालिया कुछ वीकली शो पहले से रिकॉर्ड कर लिए गए थे. क्रिसमस में स्टार्स की छुट्टी को लेकर हर साल ये कदम उठाया जाता है. इस बीच कंपनी का होलीडे टूर जारी है. हाल ही में 26 दिसंबर को बाल्टीमोर में WWE ने लाइव इवेंट का आयोजन कराया था. वहां पर SmackDown स्टार्स ने तगड़े मैच दिए. 27 दिसंबर को टेम्पा में भी इवेंट आयोजित किया गया, जहां पर Raw ब्रांड के रेसलर्स का जलवा देखने को मिला. शो में कुछ चैंपियनशिप मुकाबले भी हुए. सीएम पंक सहित सभी टॉप स्टार्स ने अपने एक्शन से फैंस का दिल जीता.

ये भी पढ़ें:-4 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें 2026 में Roman Reigns बड़ा धोखा देकर फैंस के होश उड़ा सकते हैं

---विज्ञापन---

WWE Live Event (27 दिसंबर) में कौन-कौन से मुकाबले हुए?

-) लाइव इवेंट में रे मिस्टीरियो की टक्कर न्यू डे के सदस्य ग्रेसन वॉलर के साथ हुई. तगड़े मुकाबले में हॉल ऑफ फेमर ने शानदार जीत दर्ज की.

-) इयो स्काई ने रॉक्सन परेज को हराया. दोनों विमेंस स्टार्स ने खतरनाक मूव्स से फैंस का दिल जीता. मैच में राकेल रॉड्रिगेज ने रॉक्सन की मदद करने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई.

---विज्ञापन---

-) जे उसो और ब्रॉन ब्रेकर के बीच भी मैच हुआ. मुकाबले में ब्रेकर का दबदबा देखने को मिला. ब्रेकर ने रेफरी के ऊपर भी हमला किया. इस वजह से DQ के जरिए रोमन रेंस के भाई जे को जीत मिल गई.

-) जून, 2025 के बाद पहली बार इन-रिंग एक्शन में लिव मॉर्गन नज़र आईं. उनका मुकाबला लायरा वैल्किरिया के साथ हुआ. मॉर्गन ने मुकाबले में शानदार प्रदर्शन कर एकतरफा जीत दर्ज की.

-) एजे स्टाइल्स और ड्रेगन ली ने WWE वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप वॉर रेडर्स और न्यू डे के खिलाफ डिफेंड की. मुकाबले में काफी तोड़फोड़ हुई. अंत में स्टाइल्स और ली ने अपने टाइटल को रिटेन किया.

-) ओस्का और कायरी सेन ने शो में अपनी विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप दिग्गज शार्लेट फ्लेयर और एलेक्सा ब्लिस के खिलाफ दांव पर लगाई. जबरदस्त मुकाबले में ओस्का और सेन ने अपने टाइटल रिटेन किए.

-) गुंथर ने भी सिंगल्स मुकाबले में जे’वॉन इवांस को हराया. मुकाबले में द रिंग जनरल का दबदबा देखने को मिला.

-) मेन इवेंट में सीएम पंक ने ब्रॉन्सन रीड के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप डिफेंड की. दोनों के बीच अच्छा मैच हुआ. रीड का साथ देने के लिए रिंगसाइड में ब्रॉन ब्रेकर भी मौजूद थे. जबरदस्त मैच में अंत पंक ने अपने टाइटल को रिटेन किया.

(नोट: Wrestling BodySlam ने 27 दिसंबर को बाल्टीमोर में हुए लाइव इवेंट के रिजल्ट को रिपोर्ट किया.)

ये भी पढ़ें:-194 दिन बाद फेमस स्टार ने WWE रिंग में लड़ा पहला मैच, एक झटके में दुश्मन को ढेर करते हुए हासिल की जीत

First published on: Dec 28, 2025 03:13 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.