WWE Legends The Dudley Boyz Retires: WWE की दिग्गज टैग टीम जोड़ी द डडली बॉयज ने अचानक संन्यास लेने का फैसला किया है. इसी के साथ उनके 30 साल के करियर का अंत हो गया है. उन्होंने TNA Bound For Glory इवेंट में हार्डी बॉयज से मैच लड़ा और उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा. द डडली बॉयज ने WWE, TNA और अलग-अलग कंपनी में काम करते हुए अपना बड़ा नाम बनाया. वो इतिहास की सबसे सफल टैग टीम में से एक रहेंगे.
WWE दिग्गजों ने लिया संन्यास
Bound for Glory इवेंट में हार्डी बॉयज ने अपनी TNA वर्ल्ड टैग टीम और NXT टैग टीम चैंपियनशिप को द डडली बॉयज के खिलाफ दांव पर लगाया. बबा रे डडली और डी-वॉन डडली काफी सालों पहले ही फुल टाइम रेसलिंग छोड़ चुके थे लेकिन वो बीच-बीच में लड़ते हुए दिखाई देते थे. हालांकि, उन्होंने संन्यास नहीं लिया था. TNA के इवेंट में अपने सबसे बड़े विरोधियों में से एक हार्डी बॉयज के साथ लड़ना उनके लिए बड़ी बात थी. इस टेबल्स मैच में हार्डी बॉयज ने डडली बॉयज को हरा दिया और अपनी चैंपियनशिप रिटेन की. इसी के साथ WWE दिग्गजों ने हार के साथ अपने करियर का दुखद अंत किया.
Two of the few remaining attitude era wrestlers, the Dudley Boyz, have officially retired after losing to the Hardy Boyz.#TNABoundForGlory pic.twitter.com/bAVhzc3Tw6
— John Cena Retirement Tracker (@Assassin6687) October 13, 2025
रिंग में छलके आंसू
हार्डी बॉयज ने जीत दर्ज करने के बाद डडली बॉयज को सहारा देकर खड़ा किया. उन्होंने एक-दूसरे को गले लगाया. इसी बीच बबा रे और डी-वॉन भावुक हो गए और उनके आंसू छलकने लगे. दोनों ने अपने जूते रिंग में निकाले और फैंस को अलविदा कहते हुए 30 साल के ऐतिहासिक करियर का अचानक अंत कर दिया. फैंस के बीच डडली बॉयज के नाम की गूंज उठी.
Thank you Dudleys!
— B. S. Hamlin (@TortfnHamlin) October 13, 2025
A beautiful finale to the career of arguably the GREATEST tag team to ever do it. I'm not crying, you're crying. 😢 #TNABoundForGlory
pic.twitter.com/uHl2pPrSjw
ये भी पढ़ें:- WWE से निकाले जाने के बाद फेमस स्टार ने दी बड़ी खुशखबरी, 16 महीनों के इंतजार के बाद रिंग में होगी वापसी!
WWE में कितनी बार चैंपियन रहे हैं डडली बॉयज?
डडली बॉयज ने WWE में 10 बार टैग टीम चैंपियनशिप पर कब्जा किया. नीचे उनकी उपलब्धियों की लिस्ट है:
- WWE हार्डकोर चैंपियनशिप (8 बार) – बबा रे डडली
- WWE टैग टीम चैंपियनशिप (1 बार) – बबा रे और डी-वॉन डडली
- WWE/वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप (8 बार) – बबा रे और डी-वॉन डडली
- WCW टैग टीम चैंपियनशिप (1 बार) – बबा रे और डी-वॉन डडली
- WWE हॉल ऑफ फेम 2018 – बबा रे और डी-वॉन डडली










