---विज्ञापन---

WWE

WWE दिग्गजों ने अचानक लिया संन्यास, 30 साल के ऐतिहासिक करियर का हार के बाद आंसुओं के साथ ‘दुखद’ अंत

The Dudley Boyz Historic Career Ended: TNA के Bound for Glory इवेंट में WWE दिग्गज द डडली बॉयज ने अचानक रिटायरमेंट का फैसला ले लिया. उनका सामना हार्डी बॉयज से चैंपियनशिप के लिए हुआ था लेकिन इस मुकाबले में उनकी हार हुई. डडली बॉयज ने इसी के साथ अपने ऐतिहासिक करियर का अंत कर लिया. बबा रे डडली और डी-वॉन डडली इसी के साथ रिटायर हो गए और दोनों के आंसू भी छलके.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Oct 13, 2025 10:51
WWE D Von Dudley Retired
WWE दिग्गज हुए रिटायर

WWE Legends The Dudley Boyz Retires: WWE की दिग्गज टैग टीम जोड़ी द डडली बॉयज ने अचानक संन्यास लेने का फैसला किया है. इसी के साथ उनके 30 साल के करियर का अंत हो गया है. उन्होंने TNA Bound For Glory इवेंट में हार्डी बॉयज से मैच लड़ा और उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा. द डडली बॉयज ने WWE, TNA और अलग-अलग कंपनी में काम करते हुए अपना बड़ा नाम बनाया. वो इतिहास की सबसे सफल टैग टीम में से एक रहेंगे.

WWE दिग्गजों ने लिया संन्यास

Bound for Glory इवेंट में हार्डी बॉयज ने अपनी TNA वर्ल्ड टैग टीम और NXT टैग टीम चैंपियनशिप को द डडली बॉयज के खिलाफ दांव पर लगाया. बबा रे डडली और डी-वॉन डडली काफी सालों पहले ही फुल टाइम रेसलिंग छोड़ चुके थे लेकिन वो बीच-बीच में लड़ते हुए दिखाई देते थे. हालांकि, उन्होंने संन्यास नहीं लिया था. TNA के इवेंट में अपने सबसे बड़े विरोधियों में से एक हार्डी बॉयज के साथ लड़ना उनके लिए बड़ी बात थी. इस टेबल्स मैच में हार्डी बॉयज ने डडली बॉयज को हरा दिया और अपनी चैंपियनशिप रिटेन की. इसी के साथ WWE दिग्गजों ने हार के साथ अपने करियर का दुखद अंत किया.

रिंग में छलके आंसू

हार्डी बॉयज ने जीत दर्ज करने के बाद डडली बॉयज को सहारा देकर खड़ा किया. उन्होंने एक-दूसरे को गले लगाया. इसी बीच बबा रे और डी-वॉन भावुक हो गए और उनके आंसू छलकने लगे. दोनों ने अपने जूते रिंग में निकाले और फैंस को अलविदा कहते हुए 30 साल के ऐतिहासिक करियर का अचानक अंत कर दिया. फैंस के बीच डडली बॉयज के नाम की गूंज उठी.

ये भी पढ़ें:- WWE से निकाले जाने के बाद फेमस स्टार ने दी बड़ी खुशखबरी, 16 महीनों के इंतजार के बाद रिंग में होगी वापसी!

WWE में कितनी बार चैंपियन रहे हैं डडली बॉयज?

डडली बॉयज ने WWE में 10 बार टैग टीम चैंपियनशिप पर कब्जा किया. नीचे उनकी उपलब्धियों की लिस्ट है:

  • WWE हार्डकोर चैंपियनशिप (8 बार) – बबा रे डडली
  • WWE टैग टीम चैंपियनशिप (1 बार) – बबा रे और डी-वॉन डडली
  • WWE/वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप (8 बार) – बबा रे और डी-वॉन डडली
  • WCW टैग टीम चैंपियनशिप (1 बार) – बबा रे और डी-वॉन डडली
  • WWE हॉल ऑफ फेम 2018 – बबा रे और डी-वॉन डडली

ये भी पढ़ें:- WWE में Roman Reigns को हराने का मिलेगा ‘तोहफा’! खूंखार स्टार बढ़ा सकता है वर्ल्ड चैंपियन की मुश्किलें, दिग्गज का दावा

First published on: Oct 13, 2025 09:01 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.