---विज्ञापन---

WWE

WWE द्वारा Hulk Hogan को दी गई श्रद्धांजलि में ना बुलाने से Vince McMahon का टूटा दिल, चुप्पी तोड़ दर्द किया बयां

WWE ने Raw और SmackDown के एपिसोड में हल्क होगन को ट्रिब्यूट दिया था, जिसमें विंस मैकमैहन को नहीं बुलाया गया. अब इस पर उनका बयान सामने आया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pankaj Joshi Updated: Aug 13, 2025 11:27
WWE

Hulk Hogan: पिछले महीने 24 जुलाई को एक बुरी खबर सामने आई थी. WWE दिग्गज हल्क होगन का 71 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. इसके बाद पूरा रेसलिंग जगत शोक में डूब गया. अभी भी किसी को भरोसा नहीं हो रहा है कि वह दुनिया छोड़कर चले गए हैं. WWE के पूर्व चेयरमैन विंस मैकमैहन का होगन के साथ काफी अच्छा रिलेशन था. होगन की मौत पर मैकमैहन का दिल भी टूट गया. विंस आए दिन होगन के साथ बिताए गए पुराने दिनों को याद कर रहे हैं. होगन को Raw और SmackDown में 10 घंटियों की सलामी भी दी गई. विंस मैकमैहन का वहां पर इनवाइट नहीं किया गया था. इसे लेकर अब विंस का बड़ा बयान सामने आया है.

WWE दिग्गज विंस मैकमैहन ने क्या कहा?

आप सभी जानते हैं कि पिछले साल जनवरी में विंस मैकमैहन पर जेनेल ग्रांट यौन उत्पीड़न मुकदमे में शामिल होने के कई गंभीर आरोप लगे थे. इसके बाद काफी बवाल मच गया था. विंस ने फिर बड़ा कदम उठाते हुए कंपनी से दूरी बना ली. इस बार WWE ने हल्क होगन के श्रद्धांजलि समारोह में मैकमैहन को नहीं बुलाया. विंस भी इस चीज से खफा हैं.

---विज्ञापन---

TMZ की द रियल हल्क होगन डॉक्यूमेंट्री के लिए विंस मैकमैहन ने इस बार अपना इंटरव्यू दिया. होस्ट ने वहां पर मैकमैहन और होगन की दोस्ती का उल्लेख किया. होस्ट ने यह भी कहा कि दस घंटियों की सलामी में विंस की अनुपस्थिति रही जिसके लिए उनके मन में मिक्स्ड इमोशन रहे होंगे. इसके जवाब में मैकमैहन ने कहा,”मुझे भी ऐसा ही लगा”. विंस ने बहुत छोटा जवाब दिया लेकिन WWE के ना बुलाने से उनका दिल जरूर टूटा.

WWE SmackDown में ट्रिपल एच ने दिया था बयान

25 जुलाई, 2025 को हुए SmackDown के एपिसोड में हल्क होगन को ट्रिब्यूट दिया गया था. वहां पर ट्रिपल एच ने एक भावुक स्पीच दी थी. द गेम ने कहा, “हमने दुनिया के सबसे बड़े और सबसे ज्यादा पहचाने जाने वाले दिग्गजों में से एक को खो दिया. एक ऐसे शख्स जिन्हें देखते हुए मैं बड़ा हुआ. जिनके साथ रिंग शेयर करने का सौभाग्य मुझे मिला. हममें से कई लोगों की तरह उन्हें अपना दोस्त कहने का सौभाग्य मुझे मिला. सच तो यह है कि उन्होंने दुनियाभर में लाखों लोगों को प्रेरित किया. अगर वह नहीं होते तो हम सब आज यहां एक साथ खड़े नहीं होते.”

ये भी पढ़ें:-WWE में Roman Reigns ऐतिहासिक फर्स्ट टाइम एवर मैच के लिए तैयार, 150 किलो के रेसलर से होगी टक्कर!

First published on: Aug 13, 2025 11:27 AM

संबंधित खबरें