The Rock: जॉन सीना का मौजूदा समय में WWE में रिटायरमेंट टूर चल रहा है. अपने कुछ पुराने विरोधियों का सामना वह कर चुके हैं. 13 दिसंबर को Saturday Night’s Main Event में वह अपने करियर का अंतिम मैच लड़ेंगे. इसे लेकर सभी उत्साहित हैं. सभी के दिमाग में एक ही सवाल है कि उनका अंतिम विरोधी कौन होगा. इसे लेकर आए दिन बड़े नाम सामने आ रहा है. कुछ लोगों ने द रॉक का नाम भी लिया है. अब हॉलीवुड स्टार द ग्रेट वन ने खुद इस चीज की इच्छा जाहिर की है.
WWE दिग्गज द रॉक ने दिया बड़ा बयान
WWE में द रॉक और जॉन सीना का इतिहास काफी तगड़ा रहा है. दोनों के बीच कई बार ऐतिहासिक मुकाबले हो चुके हैं. Elimination Chamber 2025 में भी दोनों साथ नज़र आए थे. वहां पर रॉक के इशारे पर सीना ने कोडी रोड्स के ऊपर हमला किया था. हैरान करने वाली बात है कि इसके बाद से अभी तक WWE टीवी पर रॉक ने अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं कराई है. इस बात से फैंस थोड़ा नाराज चल रहे हैं.
केल्सी ब्रदर्स के साथ न्यू हाइट्स पॉडकास्ट में गेस्ट के रूप में इस बार द रॉक नज़र आए. वहां पर रॉक से पूछा गया कि सीना को अंतिम विरोधी कौन होना चाहिए. रॉक वहां पर खुद को रोक नहीं पाए. उन्होंने इशारों-इशारों में ही बता दिया कि वह खुद होंगे. रॉक ने कहा,”आप जानते हैं, इसकी बुकिंग में मेरा थोड़ा बहुत प्रभाव है लेकिन असल में जॉन सीना जिसे चाहें, वही आपका जवाब होना चाहिए. असल में यही बात है. यह मैं, निक खान या ट्रिपल एच नहीं हैं. सीना ने यह सब कमाया है और आप जानते हैं कि जॉन के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि वह जैसे दिखते हैं वैसे ही आते हैं. इसलिए आप जो सोचते हैं कि वह है, वह वैसे ही हैं. वह एक अच्छे इंसान हैं. मैं उन्हें बहुत पसंद करता हूं”.
THE ROCK THINKS HE SHOULD BE JOHN CENA FINAL OPPONENT 👀
“I have a little influence in the booking”
(New Heights Podcast)
pic.twitter.com/Uarbhf4hO6---विज्ञापन---— FADE (@FadeAwayMedia) October 13, 2025
ये भी पढ़ें:- WWE में Seth Rollins के स्पीयर और सुनामी से उड़े चिथड़े, Paul Heyman ने साथियों के साथ मिलकर दिया धोखा
WWE Crown Jewel 2025 में जॉन सीना ने हासिल की जीत
Crown Jewel 2025 का आयोजन हाल ही में पर्थ, ऑस्ट्रेलिया में हुआ था. वहां पर जॉन सीना का मुकाबला एजे स्टाइल्स के साथ हुआ. दोनों के बीच करीब 27 मिनट का मैच हुआ. मुकाबले ने सभी का दिल जीत लिया. सीना और स्टाइल्स ने अपने प्रदर्शन से बता दिया कि क्यों उन्हें दिग्गज कहा जाता है. अंत में सीना ने धमाकेदार अंदाज में जीत हासिल की. मैच के बाद दोनों ने एक-दूसरे को गले भी लगाया.
ये भी पढ़ें:-WWE को Roman Reigns की जगह मिला 157 किलो का नया ट्राइबल चीफ, मौजूदा चैंपियन ने किया ऐलान










