CJ Perry: WWE में सीजे पैरी ने बहुत लंबे समय तक लाना नाम से काम किया. दिग्गजों की लिस्ट में उनका नाम आता है. एक बुरी खबर उन्हें लेकर अब सामने आ रही है. उन्होंने ऑफिशियल तौर पर रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. इस साल रेसलमेनिया 41 के बाद उनके पति रुसेव ने WWE में वापसी की. तब लगा था कि वह भी कभी ना कभी एक्शन में WWE रिंग में नज़र आएंगी लेकिन ऐसा नहीं होगा. उन्होंने अपने रेसलिंग करियर को संभावित तौर पर खत्म करने का ऐलान कर दिया है.
WWE दिग्गज ने की बड़ी घोषणा
हाल ही में 40 साल की लाना ने Unwrapped पॉडकास्ट में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. वहां पर उन्होंने कंफर्म किया कि उन्होंने इन-रिंग एक्शन से संन्यास ले लिया है. लाना ने कहा,”मुझे 2013 में साइन किया गया था और फिर मैं 2021 में रिटायर हो गई. जाहिर तौर पर रिटायरमेंट. मेरे कॉन्ट्रैक्ट में सच में तीन साल और बचे हुए थे. मुझे रिलीज कर दिया गया. मेरा कॉन्ट्रैक्ट पांच साल का था. मैंने दो साल पूरे किए. मेरे लिए यह अच्छी बात था कि मुझे अच्छा वेतन मिला जो बहुत बढ़िया था. अब मैं इसे हमेशा के लिए खत्म कर रही हूं.”
ये भी पढ़ें:-WWE में होगी Vince McMahon की धमाकेदार वापसी! मौजूदा चैंपियन के आखिरी मैच के बन सकते हैं गवाह
WWE में कैसा रहा लाना का करियर?
लाना ने 2013 में WWE में एंट्री की थी. शुरुआत में उन्होंने रुसेव के मैनेजर के रूप में काम किया. बाद में वह इन-रिंग एक्शन में भी नज़र आईं. उन्होंने बहुत कम समय में बतौर रेसलर अपनी एक खास छवि बनाई. विमेंस डिवीजन में उनका दबदबा भी देखने को मिला. कंपनी ने भी उन्हें पुश दिया. 2021 में WWE ने लाना को झटका देकर उन्हें रिलीज कर दिया था. रिलीज होने से पहले उन्होंने अपना अंतिम मैच 31 मई, 2021 को लड़ा था. टैग टीम मैच में वह नज़र आई थीं. लाना ने सितंबर, 2023 में AEW ज्वाइन किया. वहां पर वह ज्यादा लंबे समय तक नहीं रह पाईं. जुलाई, 2024 में उन्होंने AEW को भी अलविदा कह दिया था. वैसे अभी लाना WWE के साथ लैजेंड कॉन्ट्रैक्ट में हैं.
ये भी पढ़ें:-WWE Survivor Series 2025 के लिए अब तक घोषित सभी मैचों की लिस्ट, जानिए किसके साथ होगी Roman Reigns की टक्कर?










