---विज्ञापन---

WWE

Brock Lesnar के फैंस के लिए बुरी खबर, 2025 में अब WWE रिंग में नहीं दिखेगा जलवा, जानिए कब होगी वापसी?

हाल ही में हुए WWE Wrestlepalooza 2025 में ब्रॉक लैसनर ने जॉन सीना को बुरी तरह हराया. अब उन्हें लेकर कुछ अच्छी खबर सामने नहीं आ रही है. जानिए रिपोर्ट में क्या कहा गया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pankaj Joshi Updated: Sep 27, 2025 08:24
ब्रॉक लैसनर

Brock Lesnar: WWE SummerSlam 2025 में धमाकेदार वापसी के बाद से ब्रॉक लैसनर अपना खूंखार रूप दिखा चुके हैं. उन्होंने समर की सबसे बड़ी पार्टी में आकर जॉन सीना को एफ-5 लगाया था. हाल ही में Wrestlepalooza प्रीमियम लाइव इवेंट में लैसनर ने सीना को बुरी तरह हराया. डॉमिनेटिंग परफॉर्मेंस के बाद लैसनर को अब लगातार फैंस टीवी पर देखना चाहते हैं. हालांकि, शायद द बीस्ट कुछ समय के लिए नज़र आएंगे. ऐसा लगता है कि अगले साल की शुरुआत में ही उनकी एंट्री टीवी पर होगी.

ब्रॉक लैसनर को लेकर आया अपडेट

ब्रॉक लैसनर ने अभी तक सैमी ज़ेन, आर-ट्रुथ, कोरी ग्रेव्स और जॉन सीना को निशाना बनाया है. कोई भी उनके सामने टिक नहीं पाया है. Wrestlepalooza में जीत के लिए सभी फेवरेट सीना माने जा रहे थे. जीत तो छोड़िए सीना उन्हें बिल्कुल भी टक्कर नहीं दे पाए. पूरे मुकाबले में लैसनर ने सीना को सात एफ-5 लगाए. उनकी हालत इतनी खराब हो गई थी कि बच्चे भी रोने लग गए थे. अब सभी के दिमाग में एक ही सवाल चल रहा है कि लैसनर कब टीवी पर दिखाई देंगे.

---विज्ञापन---

WrestleVotes ने हाल ही में अपनी रिपोर्ट में कहा कि लैसनर Royal Rumble 2026 और WrestleMania 42 का हिस्सा बनेंगे. कंपनी ने WrestleMania 42 के उन्हें एडवर्टाइज भी किया है. Fightful ने अब अपनी रिपोर्ट में बताया कि कुछ समय तक टीवी पर लैसनर नज़र नहीं आएंगे. Royal Rumble 2026 का आयोजन 31 जनवरी को होने वाला है. इसका मतलब है कि अब उनकी एंट्री 2026 की शुरुआत में ही होगी. कहीं ना कहीं फैंस इस खबर से नाराज होंगे क्योंकि उन्हें लैसनर को दोबारा देखने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown रिजल्ट्स, 26 सितंबर, 2025: Randy Orton ने वापसी कर मचाई तबाही, Roman Reigns के दोस्त की जीत, मेन इवेंट में घमासान

---विज्ञापन---

WrestleMania 42 में किसके साथ होगा ब्रॉक लैसनर का मैच?

WrestleMania 42 में ब्रॉक लैसनर का जलवा भी देखने को मिलने वाला है. कंपनी ने हाल ही में इस इवेंट का पोस्टर जारी किया, जिसमें ब्रॉक लैसनर भी नज़र आए. अब सभी के दिमाग में एक ही सवाल है कि मेगा इवेंट में उनका मुकाबला किसके साथ होगा. BodySlam की रिपोर्ट के अनुसार WrestleMania 42 में ब्रॉक लैसनर का मुकाबला ब्रॉन ब्रेकर के साथ हो सकता है. कहा गया है कि इन दोनों के बीच मैच के लिए आंतरिक चर्चा हुई है. एक सूत्र ने बताया कि इस मैच का अगले साल मेगा इवेंट में होना तय है.

ये भी पढ़ें:-WWE WrestleMania 42 में किसके साथ होगा Brock Lesnar का ब्लॉकबस्टर मुकाबला? हुआ बड़ा खुलासा

First published on: Sep 27, 2025 08:22 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.