हिंदी न्यूज़/खेल/WWE/WWE चैंपियन Cody Rhodes ने की सारी हदें पार, दुश्मन के घर पर जाकर किया खतरनाक हमला
WWE
WWE चैंपियन Cody Rhodes ने की सारी हदें पार, दुश्मन के घर पर जाकर किया खतरनाक हमला
WWE में कोडी रोड्स और ड्रू मैकइंटायर की राइवलरी अब काफी खतरनाक हो गई है. कोडी ने इस बार मैकइंटायर के घर जाकर उनके ऊपर हमला किया है. आइए आपको बताते हैं कि पूरा मामला क्या है.
Cody Rhodes: WWE में कोडी रोड्स और ड्रू मैकइंटायर की दुश्मनी अब खतरनाक हो गई है. कुछ हफ्ते पहले निक एल्डिस ने मैकइंटायर को SmackDown से सस्पेंड किया था. इसके बावजूद SmackDown और Saturday Night’s Main Event में आकर मैकइंटायर ने कोडी पर हमला किया. ड्रू का सस्पेंशन खत्म करने और कुछ शर्तो पर बात करने के लिए निक एल्डिस ने उनके घर पर एक मीटिंग रखी थी. वहां पर रोड्स ने धावा बोल दिया. दोनों के बीच तगड़ा ब्रॉल देखने को मिला. अब इनके बीच मामला काफी सीरियस हो गया है.
WWE चैंपियन कोडी रोड्स ने मचाया बवाल
निक एल्डिस ने SmackDown में ड्रू मैकइंटायर की संभावित वापसी की शर्तो पर चर्चा करने के लिए उनसे मुलाकात की हामी भरी थी. ड्रू के घर पर ये मीटिंग रखी गई थी. एल्डिस और मैकइंटायर ने मीटिंग की. निक ने कहा कि मैकइंटायर को रेफरी डैन एंगलर से माफी मांगनी पड़ेगी. इसके लिए ड्रू ने मना कर दिया. ड्रू ने कहा कि वो कोडी के साथ एक और चैंपियनशिप मैच चाहते हैं. मैकइंटायर ने कहा कि इस बार मुकाबले में शर्त भी वो ही चुनेंगे. एल्डिस ने इस बात पर हां कहकर उन्हें ब्लू ब्रांड में आने के लिए कहा.
कुछ देर बाद ड्रू ने कोडी को उनके घर पर आते हुए दिखाया. उन्होंने मोबाइल के जरिए ये चीज एल्डिस को दिखाई. तुरंत ही घर के बाद कोडी और मैकइंटायर के बीच ब्रॉल शुरू हो गया. एल्डिस ने दोनों को रोकने की कोशिश की. उनके साथ सिक्योरिटी ने भी मामले को संभाला.
ड्रू मैकइंटायर और कोडी रोड्स की राइवलरी पिछले कुछ महीनों से चल रही है. दोनों के बीच मुकाबले भी हो चुके हैं. मैकइंटायर बिल्कुल भी रोड्स का पीछा छोड़ने के लिए तैयार नहीं है. कुछ हफ्ते पहले कोडी ने कहा था कि वो मैकइंटायर के साथ एक और मैच के जरिए मामले को खत्म करना चाहते हैं. अब ड्रू ने भी इसकी मांग कर दी है. दोनों के बीच इस बार तगड़ा मुकाबला Royal Rumble 2026 में हो सकता है. इस इवेंट का आयोजन 31 जनवरी 2026 को सऊदी अरब में होगा.
Cody Rhodes: WWE में कोडी रोड्स और ड्रू मैकइंटायर की दुश्मनी अब खतरनाक हो गई है. कुछ हफ्ते पहले निक एल्डिस ने मैकइंटायर को SmackDown से सस्पेंड किया था. इसके बावजूद SmackDown और Saturday Night’s Main Event में आकर मैकइंटायर ने कोडी पर हमला किया. ड्रू का सस्पेंशन खत्म करने और कुछ शर्तो पर बात करने के लिए निक एल्डिस ने उनके घर पर एक मीटिंग रखी थी. वहां पर रोड्स ने धावा बोल दिया. दोनों के बीच तगड़ा ब्रॉल देखने को मिला. अब इनके बीच मामला काफी सीरियस हो गया है.
WWE चैंपियन कोडी रोड्स ने मचाया बवाल
निक एल्डिस ने SmackDown में ड्रू मैकइंटायर की संभावित वापसी की शर्तो पर चर्चा करने के लिए उनसे मुलाकात की हामी भरी थी. ड्रू के घर पर ये मीटिंग रखी गई थी. एल्डिस और मैकइंटायर ने मीटिंग की. निक ने कहा कि मैकइंटायर को रेफरी डैन एंगलर से माफी मांगनी पड़ेगी. इसके लिए ड्रू ने मना कर दिया. ड्रू ने कहा कि वो कोडी के साथ एक और चैंपियनशिप मैच चाहते हैं. मैकइंटायर ने कहा कि इस बार मुकाबले में शर्त भी वो ही चुनेंगे. एल्डिस ने इस बात पर हां कहकर उन्हें ब्लू ब्रांड में आने के लिए कहा.
---विज्ञापन---
कुछ देर बाद ड्रू ने कोडी को उनके घर पर आते हुए दिखाया. उन्होंने मोबाइल के जरिए ये चीज एल्डिस को दिखाई. तुरंत ही घर के बाद कोडी और मैकइंटायर के बीच ब्रॉल शुरू हो गया. एल्डिस ने दोनों को रोकने की कोशिश की. उनके साथ सिक्योरिटी ने भी मामले को संभाला.
ड्रू मैकइंटायर और कोडी रोड्स की राइवलरी पिछले कुछ महीनों से चल रही है. दोनों के बीच मुकाबले भी हो चुके हैं. मैकइंटायर बिल्कुल भी रोड्स का पीछा छोड़ने के लिए तैयार नहीं है. कुछ हफ्ते पहले कोडी ने कहा था कि वो मैकइंटायर के साथ एक और मैच के जरिए मामले को खत्म करना चाहते हैं. अब ड्रू ने भी इसकी मांग कर दी है. दोनों के बीच इस बार तगड़ा मुकाबला Royal Rumble 2026 में हो सकता है. इस इवेंट का आयोजन 31 जनवरी 2026 को सऊदी अरब में होगा.