---विज्ञापन---

WWE

WWE में Becky Lynch की वापसी हुई फेल, 28 साल की मौजूदा चैंपियन ने टैपआउट कर हालत की खराब

WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड बैकी लिंच के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा. मौजूदा चैंपियन ने उनकी हालत खराब कर दी. आइए आपको बताते हैं कि बैकी के सैगमेंट में क्या-क्या हुआ.

Author Written By: Pankaj Joshi Updated: Dec 23, 2025 11:01
बैकी लिंच की हालत हुई खराब
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

Becky Lynch: WWE Raw का लेटेस्ट एपिसोड शानदार रहा. बैकी लिंच ने भी वापसी की. Survivor Series 2025 के बाद पहली बार वो रिंग में नज़र आईं. लिंच की वापसी अच्छी नहीं रही. मौजूदा विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन मैक्सिकन डुप्री ने उन्हें धूल चटाई. डुप्री ने लिंच की हालत इतनी खराब कर दी कि उन्हें टैपआउट होने पर मजबूर होना पड़ा. लिंच ने भी नहीं सोचा होगा कि डुप्री उनकी ऐसी हालत करेंगी. ड्रुपी ने अपने करियर का बेस्ट प्रोमो इस बार दिया है.

WWE Raw में हुआ शानदार सैगमेंट

WWE Raw में बैकी लिंच का शानदार सैगमेंट हुआ. उन्होंने मैक्सिकन डुप्री और रेफरी जेसिका कार पर अपना गुस्सा निकाला. बैकी ने खुद को द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम कहा. इसके तुरंत बाद ही डुप्री ने एंट्री की. उन्होंने बैकी का मजाक बनाया. ड्रुपी ने कहा कि बैकी ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम हैं, लेकिन वो उन्हें तीन बार हरा चुकी हैं. उनकी इस बात को सुनकर लिंच को गुस्सा आ गया.

---विज्ञापन---

लिंच ने डुप्री पर अटैक कर उन्हें गिरा दिया. दोनों के बीच तगड़ा ब्रॉल हुआ. अचाकन डुप्री ने बैकी को एंकल लॉक लगाकर उनकी हालत खराब कर दी. डुप्री ने उन्हें छोड़ा ही नहीं. बैकी ने काफी देर सहन करने के बाद टैपआउट किया. इसके बाद डुप्री ने उनके पांव को छोड़ा. मैक्सिकन का ये रूप देखकर सभी चौंक गए थे. उन्हें देखकर लग रहा है कि वो आगे जाकर भी लिंच को छोड़ने वाली नहीं हैं.

ये भी पढ़ें:-WWE ने Roman Reigns के भाइयों के चैंपियनशिप मैच का किया ऐलान, 2 फेमस स्टार्स की बादशाहत पर मंडराया खतरा

बैकी लिंच के पास दोबारा चैंपियन बनने का मौका

मैक्सिकन डुप्री ने पिछले महीने 17 नवंबर को बैकी लिंच को हराकर विमेंस आईसी चैंपियनशिप अपने नाम की थी. एजे ली ने मैच में आकर बैकी का ध्यान भटकाया था. इसका फायदा मैक्सिकन को मिला. लिंच को खोई हुई चैंपियनशिप को दोबारा हासिल करने का मौका मिल गया है. 5 जनवरी 2026 को होने वाले Raw के एपिसोड में डुप्री अपने टाइटल को लिंच के खिलाफ दांव पर लगाएंगी. वहां पर बैकी दोबारा चैंपियन बन सकती हैं.

ये भी पढ़ें:-WWE Year Ender: John Cena सहित 8 सुपरस्टार्स जिनके लिए 2025 सबसे ज्यादा यादगार साबित हुआ

First published on: Dec 23, 2025 11:01 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.