---विज्ञापन---

WWE

Triple H ने WWE में John Cena के खतरनाक मैच का किया ऐलान, 7 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में पुराने कट्टर दुश्मन से होगी टक्कर

WWE Crown Jewel 2025 का आयोजन अगले महीने 11 अक्टूबर को होने वाला है. फैंस इसे लेकर काफी उत्साहित हैं. जानिए वहां पर जॉन सीना का मुकाबला किसके साथ होगा.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pankaj Joshi Updated: Sep 24, 2025 08:29
जॉन सीना

John Cena Match: हाल ही में हुए WWE Wrestlepalooza 2025 में जॉन सीना को ब्रॉक लैसनर के खिलाफ करारी हार का सामना करना पडा. दोनों के बीच के मैच का अंत देखकर लगा था कि रीमैच होगा लेकिन ऐसा नहीं है. सीना के अगले मुकाबले का ऑफिशियल ऐलान ट्रिपल एच ने कर दिया है. फैंस सीना के जिस मैच को देखने के लिए उत्सुक थे उसे अब बुक कर दिया गया है.

जॉन सीना का किसके साथ होगा मैच?

हाल के दिनों में जॉन सीना ने ट्रिपल एच से रिटायरमेंट से पहले एजे स्टाइल्स के साथ मैच लड़ने की अपील की. सीना के पास अब ज्यादा डेट्स नहीं हैं. पांच तारीखों की दूरी पर वह हैं. सीना की पोस्ट के बाद एजे स्टाइल्स की प्रतिक्रिया आई. उन्होंने कहा कि वह सीना के साथ मैच के लिए तैयार हैं और इसका इंतजार कर रहे हैं. इन दोनों के बीच अंतिम मैच फरवरी, 2018 में हुआ था.

---विज्ञापन---

पूरे मामले को समझने के बाद ट्रिपल एच ने सोशल मीडिया पर खुलासा किया कि सीना और स्टाइल्स के बीच Crown Jewel में एक अंतिम मैच होगा. आपको बता दें इस प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन 11 अक्टूबर, 2025 को ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में होने वाला है. पहली बार यह इवेंट सऊदी अरब से बाहर आयोजित किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:-WWE में 598 दिन बाद दिग्गज बना विलेन, मदद करने वाले साथी रेसलर पर किया अटैक, फैंस हुए हैरान

WWE Wrestlepalooza 2025 में ब्रॉक लैसनर का हुआ बुरा हाल

Wrestlepalooza 2025 की शुरुआत में जॉन सीना की टक्कर ब्रॉक लैसनर के साथ हुई थी. दोनों के बीच हुए मैच में खूब मजा आया. सीना बिल्कुल भी लैसनर को टक्कर नहीं दे पाए. लैसनर ने सीना को पिन करने से पहले उन्हें छह एफ-5 लगाए. इसके बाद भी उन्होंने रेफरी को और सीना को एक एफ-5 लगाया. द बीस्ट का विकराल रूप देखकर सभी चौंक गए थे. एरीना में मौजूद कुछ बच्चे सीना की बुरी हालत देखकर रोने लग गए थे.

ये भी पढ़ें:-WWE में Triple H ने John Cena को अंतिम समय में दिया ‘धोखा’, Brock Lesnar के खिलाफ मैच में अचानक बदल डाला खेल

First published on: Sep 24, 2025 08:29 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.