---विज्ञापन---

WWE

WWE से निकाले जाने के बाद फेमस स्टार ने दी बड़ी खुशखबरी, 16 महीनों के इंतजार के बाद रिंग में होगी वापसी!

Former WWE Superstar Announced Return Ring: WWE ने हाल ही में कई सारे बड़े सुपरस्टार्स को निकालने का फैसला किया. इसी के साथ 2021 से WWE में काम कर रही स्टीवी टर्नर का सफर भी खत्म हो गया. उन्होंने 16 महीनों से टीवी पर मैच नहीं लड़ा था और अब जाकर उन्होंने रिंग में अपनी वापसी का ऐलान कर दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर आकर फैंस को बड़ी खुशखबरी दे दी.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Oct 12, 2025 17:37
Former WWE Superstar Announced Return Ring
स्टीवी टर्नर का बड़ा ऐलान

Stevie Turner To Return Ring: WWE ने 10 अक्टूबर 2025 को कई सारे सुपरस्टार्स को रिलीज करने का फैसला किया था. इसमें से एक नाम स्टीवी टर्नर का था, जो NXT में काफी अहम किरदार निभा रही थीं. किसी भी स्टार के लिए रिलीज होना अच्छी चीज नहीं होती है लेकिन अब टर्नर ने अपने फैंस को बड़ी खुशखबरी दे दी है. 16 महीनों से उन्होंने कोई मैच नहीं लड़ा था और अब रिंग में उनकी वापसी होने वाली है. उन्होंने अपने मैच के बारे में नहीं बताया लेकिन ये चीज क्लियर कर दी है कि वो मैनेजर के रूप में काम नहीं करेंगी और रिंग में वापसी करेंगी.

पूर्व WWE स्टार स्टीवी टर्नर रिंग में करेंगी वापसी!

स्टीवी टर्नर NXT में जनरल मैनेजर ऐवा रैन के साथ काम करती थीं और लगातार टीवी पर नजर आ रही थीं. उन्हें बाद में Evolve ब्रांड की जनरल मैनेजर बना दिया. इन रिंग एक्शन से दूर रहने के बाद भी स्टीवी WWE में काफी बड़े पद पर थीं. इसके बावजूद 10 अक्टूबर 2025 को उन्हें अन्य रेसलर्स के साथ रिलीज करने का फैसला किया गया. इसी को लेकर स्टीवी ने प्रतिक्रिया दी और ऐलान किया कि वो रिंग में वापसी करेंगी. इससे उन्होंने साफ कर दिया कि अब वो मैनेजर का किरदार नहीं निभाएंगी और रिंग में दोबारा काम करने पर फोकस करेंगी. उन्होंने कहा, ‘यकीन नहीं हो रहा कि मुझे दोबारा लड़ने का मौका मिलेगा.’

---विज्ञापन---

आप नीचे उनकी पोस्ट देख सकते हैं:

ये भी पढ़ें:- John Cena ने दिया ट्रिब्यूट तो The Undertaker हुए खुश, WWE Crown Jewel 2025 के बाद कहा धन्यवाद

स्टीवी टर्नर ने आखिरी मैच कब लड़ा था?

स्टीवी टर्नर हाउस शोज में कुछ मैच लड़ चुकी हैं लेकिन WWE टीवी पर उनका आखिरी मैच 16 महीनों पहले आया था. उन्होंने जुलाई 2024 में NXT के एपिसोड में जॉर्डिन ग्रेस का सामना किया था. इस मुकाबले में मात्र 3 मिनट में ग्रेस ने टर्नर को हरा दिया था. टर्नर ने 2021 में WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था और अब 4 साल बाद उनका WWE से सफर खत्म हो गया है. देखना होगा कि टर्नर किस कंपनी में जाने का फैसला करती हैं.

ये भी पढ़ें:- Crown Jewel में John Cena-AJ Styles ने 27 मिनट में किन WWE और AEW दिग्गजों को दिया ट्रिब्यूट? जानिए कौन हैं वो

First published on: Oct 12, 2025 05:36 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.