Roman Reigns: पर्थ, ऑस्ट्रेलिया में हुए WWE Crown Jewel 2025 ने सभी को दिल जीत लिया था. वहां पर ब्रॉन्सन रीड ने सभी को चौंकाते हुए रोमन रेंस को पिन किया और जीत हासिल की. वहीं सैथ रॉलिंस ने मेन इवेंट में कोडी रोड्स को हराकर क्राउन ज्वेल चैंपियनशिप अपने नाम की थी. Crown Jewel 2025 के बाद Raw के पहले एपिसोड की शुरुआत रॉलिंस ने अपने ग्रुप द विज़न के साथ की. रॉलिंस ने बहुत सारी बातें वहां पर कहीं. इस दौरान उन्होंने फैंस को WWE के नए ट्राइबल चीफ का नाम बताया.
WWE Raw में सैथ रॉलिंस ने क्या कहा?
सैथ रॉलिंस ने ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड की तारीफ की. उन्होंने पॉल हेमन का भी आभार प्रकट किया. रॉलिंस ने हेमन को गले लगाकर उनके माथे को चूमा. रॉलिंस ने कहा कि ब्रेकर पिछले एक साल में उभर कर सामने आए हैं और वह इंडस्ट्री का फ्यूचर हैं. इसके बाद उन्होंने अपना ध्यान रीड की तरफ शिफ्ट किया. रॉलिंस ने रीड की रेंस के ऊपर जीत का खूब प्रचार किया. आप सभी जानते हैं कि रॉलिंस और रेंस भी कट्टर दुश्मन हैं. रॉलिंस ने कहा कि रोमन को हराना कोई आसान काम नहीं है और बहुत कम स्टार्स ही यह उपलब्धि हासिल कर पाएं हैं, उनमें से एक रीड हैं. इसे बाद रॉलिंस ने रीड को नया ट्राइबल चीफ घोषित किया. वैसे रीड अभी तक खुद को ट्राइबल थीफ बुलाते आए हैं.
"YOU ARE THE NEW TRIBAL CHIEF!" 👀 pic.twitter.com/wd7j5VEF20
— WWE (@WWE) October 13, 2025
WWE Raw में सैथ रॉलिंस को मिला धोखा
WWE Raw के मेन इवेंट में जे उसो, एलए नाइट और सीएम पंक के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर्स मैच हुआ. पंक ने इस मुकाबले में जीत हासिल की. इसके बाद सैथ रॉलिंस ने अपने ग्रुप के साथ एंट्री की. ब्रॉन ब्रेकर ने उसो, नाइट और पंक को स्पीयर लगाया. वहां रीड ने पंक को सुनामी मूव दिया. इसके बाद रिंग में ब्रेकर ने रॉलिंस को ही स्पीयर लगाकर सभी को चौंका दिया. रीड ने भी रॉलिंस को सुनामी दिया.
ये भी पढ़ें:- WWE में Seth Rollins के स्पीयर और सुनामी से उड़े चिथड़े, Paul Heyman ने साथियों के साथ मिलकर दिया धोखा