Roman Reigns: WWE Wrestlepalooza 2025 के आयोजन में अब कुछ ही समय रह गया है. इससे पहले रोमन रेंस का नया अवतार सामने आया है. Clash in Paris 2025 में हुए जानलेवा अटैक के बाद से रेंस गायब चल रहे हैं. उनकी पसलियां टूट गई थीं. WWE ने बताया था कि वह अनिश्चितकाल के लिए बाहर हो गए हैं. रेंस की हाल ही में कुछ तस्वीरें ऑस्ट्रेलिया से सामने आई थीं. वह वहां पर अपनी नई फिल्म की शूट के लिए गए हुए हैं. खैर अब उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आप खुश हो जाएंगे.
रोमन रेंस का नया वीडियो आया सामने
रोमन रेंस को WWE टीवी से दूर रखने के लिए स्टोरी तहत बाहर किया गया है. अब वह Street Fighter मूवी की शूटिंग पर फोकस कर रहे हैं. वह इस मूवी में अकुमा की भूमिका रहे हैं, जो एम.वाइसन का वैकल्पिक बॉस है. सोशल मीडिया पर रोमन रेंस को एक वेयरहाउस में घुसते और स्ट्रीट फाइटर आर्केड का जायजा लेने के लिए उसके पास जाते देखा गया. जब उन्होंने कैमरे की तरफ देखा तो उनकी आंखें लाल हो गई थीं. अकुमा के कैरेक्टर में वह नज़र आए. रेंस इसके बाद मुस्कुराते हुए चले गए. रेंस ने मूवी को हाइप करने की पूरी कोशिश की. रेंस का लुक भी काफी तगड़ा लग रहा था. उन्होंने अपनी दाढ़ी थोड़ा बढ़ा ली है.
AKUMA! ☝🏽@Street_Fighter @Legendary pic.twitter.com/fwJfGq28Oa
— Roman Reigns (@WWERomanReigns) September 19, 2025
ये भी पढ़ें:-WWE में खूंखार Brock Lesnar का आतंक, रिटायर्ड स्टार को F-5 से किया चारों खाने चित, John Cena को मिली धमकी
Clash in Paris 2025 में हुआ था तगड़ा अटैक
Clash in Paris 2025 में रोमन रेंस का मैच ब्रॉन्सन रीड के साथ हुआ था. तगड़े मुकाबले में रोमन को जीत को मिली. हालांकि, वह जीत का जश्न ज्यादा देर तक नहीं मना पाए. उन्होंने अनाउंस टेबल पर चढ़कर अपने जूते साइन कर फैंस को दिए. वहां पर ब्रॉन ब्रेकर ने आकर उन्हें स्पीयर लगा दिया. इसके बाद रिंगसाइड में भी रेंस को ब्रेकर ने स्पीयर दिया. रीड ने भी मौके का फायदा उठाकर रेंस को तीन सुनामी मूव दे दिए. उनके मुंह से खून निकल रहा था. रेंस को तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया. बाद में बताया गया कि वह लंबे समय के लिए बाहर हो गए हैं. ऐसा लगता है कि रेंस अब शायद लंबे समय बाद ही रिंग में एंट्री करेंगे.