---विज्ञापन---

WWE

WWE WrestleMania 42 में Roman Reigns के संभावित मैच का हुआ खुलासा, मौजूदा चैंपियन से हो सकती है टक्कर

WWE WrestleMania 42 में रोमन रेंस का मुकाबला किसके साथ होगा यह सबसे बड़ा सवाल है. इसे लेकर एक रिपोर्ट में बड़ी खबर सामने आई है. आइए आपको बताते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 28, 2025 11:32
WWE WrestleMania 42

Roman Reigns: WWE WrestleMania 42 को लेकर अभी से अफवाहों और अटकलों का दौर शुरू हो गया है. कंपनी के टॉप स्टार्स के मैच पर सभी की नजरें रहेंगी. हाल ही में एक पोस्टर जारी किया था, जिसमें ब्रॉक लैसनर, सीएम पंक, कोडी रोड्स और रोमन रेंस थे. यह सभी एक्शन में दिखेंगे. रोमन के मैच पर सभी की नजरें टिकी हैं. वह बड़े स्टार हैं तो ज्यादातर वह मेन इवेंट में ही दिखते हैं. एक रिपोर्ट में रोमन के संभावित मैच को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है.

WWE WrestleMania 42 में किसके साथ होगा रोमन रेंस का मैच?

Wrestling Observer Radio के दिग्गज डेव मैल्टजर ने अपनी रिपोर्ट में रोमन रेंस के संभावित मैच को लेकर बड़ी बात कही है. मैल्टजर ने कहा,”WWE द्वारा कुछ चीजें टीज की जा रही हैं. कोडी रोड्स या सीएम पंक में से किसी एक को रोमन रेंस चुनौती दे रहे हैं. रोड्स के साथ रेंस के पहले दो मुकाबले हो चुके हैं. इस वजह से मैं पंक के साथ जाने के पक्षधर में हूं. मुझे लगता है कि Survivor Series 2025 में हमें बेहतर जानकारी मिल जाएगी”. अगर WWE द्वारा WrestleMania 42 में पंक और रेंस का मैच कराया जाता है तो यह एक ड्रीम मैच होगा. कंपनी के दो सबसे बड़े आइकॉन सबसे बड़े स्टे पर एक-दूसरे का सामना करेंगे.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-3 कारण क्यों फैंस को WWE Survivor Series 2025 जरूर देखना चाहिए

WWE WrestleMania 42 का ऑफिशियल थीम सॉन्ग क्या है?

हाल ही में ट्रिपल एच ने WrestleMania 42 के ऑफिशियल थीम सॉन्ग के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा,”दो चीजें जो हमेशा से मेरी लाइफ और करियर का हिस्सा रही हैं, वह है रॉक म्यूजिक और रेसलिगं. अलग-अलग पीढ़ियों के इन दिग्गजों को इतने बड़े पैमाने पर एक साथ देखना शानदार है. यह सहयोग सिर्फ तब और अब के बारे में बिल्कुल भी नहीं है. यह म्यूजिक की दिशा तय करने वाला है. एरो स्मिथ और यंग ब्लड को सबसे बड़े स्टेज पर म्यूजिक देने का सौभाग्य मिला है. इनका वन मोर टाइम रिलीज हो गया है और आपको सभी जगह मिल जाएगा”.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-WWE Survivor Series 2025 में होने वाले मैचों और उनके संभावित नतीजों की भविष्यवाणी

First published on: Nov 28, 2025 11:32 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.