---विज्ञापन---

WWE

WWE में Roman Reigns ने धोखेबाज Paul Heyman को बेवकूफ कहकर उड़ाई धज्जियां, बदले में पड़ा तूफानी स्पीयर

WWE Raw के मेन इवेंट में रोमन रेंस ने पॉल हेमन को लेकर अपनी बात रखी. उन्होंने हेमन के ऊपर खूब निशाना साधा. हालांकि, उनके ऊपर खतरनाक हमला भी हुआ.

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Pankaj Joshi Updated: Jul 22, 2025 09:15
WWE

WWE: WWE Raw का एपिसोड इस हफ्ते शानदार रहा. मेन इवेंट में रोमन रेंस नज़र आए. उन्होंने लंबे समय बाद पॉल हेमन को संबोधित किया. उन्होंने पॉल हेमन के ऊपर निशाना साधकर उनकी धज्जियां उड़ा दीं. रेंस ने हेमन के ऊपर कई आरोप भी लगाए. साथ ही साथ उन्होंने हेमन को बेवकूफ कहते हुए ब्लडलाइन की बर्बादी का जिम्मेदार ठहराया. रेंस की बातें सुनकर हेमन को भी काफी गुस्सा आया. वह लगातार अपना मुंह बना रहे थे.

पॉल हेमन ने रोमन रेंस को दिया ऑफर

Raw में पॉल हेमन ने रोमन रेंस को बड़ा ऑफर दिया. हेमन ने कहा कि सैथ रॉलिंस इंजरी के कारण लंबे समय तक बाहर रहेंगे. इस बीच उन्होंने रेंस को रॉलिंस की जगह लेकर ब्रॉन्सन रीड और ब्रॉन ब्रेकर को लीड करने के लिए कहा. उनकी यह बात सुनकर सभी चौंक गए थे. रेंस ने भी हेमन की बात पर तुरंत प्रतिक्रिया दी और प्रस्ताव को ठुकरा दिया. रेंस ने कहा कि हेमन अब वाइजमैन नहीं बल्कि बेवकूफ हैं. रेंस ने ब्रेकर को सलाह दी. उन्होंने कहा कि कुछ सालों बाद उनकी सफलता का श्रेय हेमन ले लेंगे. रेंस ने यह भी बताया कि वह पॉल हेमन की वजह से नहीं बल्कि फैंस के कारण ओटीसी बने हैं.

---विज्ञापन---

WWE Raw में रोमन रेंस को पड़ा स्पीयर

Raw में रोमन रेंस ने ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड को जबरदस्त सुपरमैन पंच लगाया. हालांकि, बहुत जल्द ब्रेकर ने रेंस को स्पीयर जड़ दिया. वहां से मामला थोड़ा खराब हो गया. रेंस के ऊपर रीड और ब्रेकर ने खूब पंच लगाए. रीड सुनामी मूव लगाने वाले थे लेकिन जे उसो ने एंट्री कर ली. उसो ने आकर ब्रेकर और रीड को सुपरकिक लगाई. इसके बाद रेंस ने रीड और उसो ने ब्रेकर की स्पीयर लगाया. रेंस और उसो देखकर सभी फैंस खुश हो गए. ऐसा लगता है कि SummerSlam 2025 में बहुत बड़ा टैग टीम मैच होने वाला है. रेंस और उसो की टक्कर रीड और ब्रेकर से हो सकती है. इस चीज की बहुत संभावनाएं बन रही हैं. अगले हफ्ते तगड़े मुकाबले का ऑफिशियल ऐलान किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें:-WWE Raw रिजल्ट्स, 21 July, 2025: Roman Reigns पर खतरनाक हमला, दिग्गज ने जीता मैच, CM Punk ने ठोका दावा

First published on: Jul 22, 2025 09:15 AM

संबंधित खबरें