TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

John Cena के WWE Raw से रिटायर होने पर उनकी एक्स गर्लफ्रेंड की आई प्रतिक्रिया, वीडियो शेयर कर कही दिल छू लेने वाली बात

WWE Raw के एपिसोड की शुरुआत इस हफ्ते जॉन सीना ने की थी. यह उनके करियर का आखिरी रेड ब्रांड का शो था. इस पर निकी बैला की प्रतिक्रिया भी सामने आई है.

WWE

John Cena: WWE Raw का लेटेस्ट एपिसोड मेडिसन स्क्वायर गार्डन में हुआ था. वहां पर फैंस को बड़े सरप्राइज मिले. जॉन सीना ने शो की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने सिक्स मैन टैग टीम मैच में हिस्सा लिया. सबसे बड़ी बात है कि सीना की यह आखिरी Raw थी. अब वह कभी भी रेड ब्रांड में नज़र नहीं आएंगे. सीना को सभी ने अपने अलग-अलग अंदाज में ट्रिब्यूट दिया. उनकी एक्स गर्लफ्रेंड निकी बैला ने भी सीना की Raw में एंट्री पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

WWE सुपरस्टार निकी बैला ने क्या कहा?

Raw की शुरुआत में जॉन सीना ने एंट्री की. उन्होंने सभी का धन्यवाद किया. इसके बाद डॉमिनिक मिस्टीरियो ने दखलअंदाजी की. उन्होंने सीना के खिलाफ आईसी चैंपियनशिप के लिए रीमैच की मांग की. सीना इसके लिए तैयार हो गए. मिस्टीरियो ने कहा कि वह सर्वाइवर सीरीज में उनके खिलाफ मैच लड़ेंगे. इसके बाद मिस्टीरियो ने फिन बैलर और जेडी मैकडॉना के साथ मिलकर सीना पर हमला किया. सीना को बचाने के लिए शेमस और रे मिस्टीरियो आए.

---विज्ञापन---

सीना ने शो में ही सिक्स मैन टैग टीम मैच का ऐलान किया. मुकाबला काफी शानदार रहा और अंत में सीना की टीम ने जीत दर्ज की. एक फैन ने सोशल मीडिया पर दावा किया किया वह Raw में सिर्फ निकी बैला के लिए आया था. उन्होंने बैला की तारीफ. फैन ने एक वीडियो पोस्ट किया और यह तब का था जब सीना का म्यूजिक बज रहा था. निकी बैला की नज़र भी इस वीडियो पर पड़ी. उन्होंने वीडियो पर अपना रिएक्शन दिया. बैला ने कहा कि मेडिसन स्क्वायर गार्डन में दो दिग्गज रेसलर सीना और वह थीं. बैला ने सीना और खुद को ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम बताया.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-WWE Survivor Series 2025 से पहले इस शो में आएगा Brock Lensar का तूफान, दुश्मनों पर मंडराया खतरा

WWE Survivor Series 2025 में निकी बैला का होगा बड़ा मैच

Survivor Series 2025 का आयोजन 29 नवंबर को होगा. फैंस इसे लेकर काफी उत्साहित हैं. वहां पर निकी बैला भी एक्शन में दिखाई देंगी. स्टेफनी वकेर उनके खिलाफ विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप डिफेंड करेंगी. पिछले हफ्ते बैला ने स्टेफनी के ऊपर टर्न लिया था. इस हफ्ते उन्होंने वकेर के ऊपर स्टेज पर ही हमला कर दिया था. इसके बाद कंपनी ने दोनों के बीच मैच ऑफिशियल कर दिया. बैला के पास इस बार 10 साल बाद वर्ल्ड चैंपियन बनने का सुनहरा मौका है.

ये भी पढ़ें:-फैन ने WWE दिग्गज AJ Lee के साथ पार की बदतमीजी की हद, Kiss करते हुए AI जेनरेडेट वीडियो किया वायरल


Topics:

---विज्ञापन---