---विज्ञापन---

WWE

WWE स्टार से छिना ‘ताज’, खून से लथपथ फेमस रेसलर ने जीती चैंपियनशिप, 140 दिनों की बादशाहत का अंत

Trick Williams Lost TNA World Title: Bound for Glory 2025 इवेंट में WWE स्टार ट्रिक विलियम्स ने TNA वर्ल्ड चैंपियनशिप को माइक सैंटाना के खिलाफ दांव पर लगाया. ट्रिक 140 दिनों से चैंपियन थे और कोई उन्हें रोक नहीं पा रहा था. सैंटाना मैच में लहूलुहान हो गए और काफी जोखिम उठाया लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. अंत में वो WWE स्टार की बादशाहत खत्म करने में सफल रहे.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Oct 13, 2025 11:23
Trick Williams Lost TNA World Title
ट्रिक विलियम्स की बादशाहत का अंत

Mike Santana Won TNA World Title: WWE स्टार ट्रिक विलियम्स काफी समय में TNA वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने थे. अब लोकप्रिय टोटल नॉनस्टॉप एक्शन सुपरस्टार माइक सैंटाना ने उनकी बादशाहत का अंत कर दिया है और नए चैंपियन बन गए हैं. TNA Bound for Glory 2025 में ट्रिक ने अपनी चैंपियनशिप को माइक के खिलाफ दांव पर लगाया था. इस मुकाबले में काफी बवाल मचा और माइक लहूलुहान हो गए लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. इसी के चलते वो WWE स्टार का ताज छिनने में सफल हुए.

ट्रिक विलियम्स की 140 दिनों की बादशाहत का हुआ अंत

ट्रिक विलियम्स ने NXT Battleground इवेंट में TNA वर्ल्ड चैंपियनशिप पर कब्जा किया था. वो जो हेंड्री को हराकर चैंपियन बने थे. इसी के साथ वो पहले WWE स्टार बन गए थे, जिन्होंने TNA वर्ल्ड टाइटल पर कब्जा किया. उन्होंने इसके बाद कई सारे अलग-अलग स्टार्स के खिलाफ चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया. हालांकि, TNA Bound For Glory 2025 में उनका सिक्का नहीं जम पाया.

---विज्ञापन---

माइक सैंटाना और ट्रिक विलियम्स के बीच खतरनाक मैच हुआ. सैंटाना खून से लथपथ हो गए. अंत में उन्होंने ट्रिक को धराशाई किया और पिन करके जीत दर्ज की. इसी के साथ वो TNA वर्ल्ड चैंपियन बनने में सफल हुए. ट्रिक के 140 दिनों के टाइटल रन का अंत हो गया. मैच के बाद निक नेमेथ ने चैंपियनशिप मैच के मौके को कैश-इन करने की कोशिश की लेकिन असफल रहे. बाद में फ्रैंकी कजारियन ने भी कैश-इन की कोशिश की लेकिन वो भी सफल नहीं हुए. सैंटाना ने शो का अंत चैंपियनशिप जीत के साथ किया.

ये भी पढ़ें:- WWE में John Cena के रिटायरमेंट का काउंटडाउन शुरू, करियर का अंत करने से पहले इन शोज में मचाएंगे धूम

माइक सैंटाना के सेलिब्रेशन ने जीता फैंस का दिल

माइक सैंटाना ने अपने करियर की शुरुआत टैग टीम रेसलर के रूप में की थी. बाद में उन्होंने सिंगल्स स्टार के तौर पर नाम कमाया और Bound For Glory में जीत के साथ माइक अपने करियर में पहली बार TNA वर्ल्ड चैंपियन बनने में सफल हुए. ये उनके लिए भावुक पल था. उन्होंने टाइटल जीत के बाद अपनी बेटी को रिंग में बुलाया और उन्हें चैंपियनशिप सौंपी. उन्होंने बेटी को गले लगाया और टाइटल जीत को यादगार बना दिया.

ये भी पढ़ें:- WWE में Roman Reigns को हराने का मिलेगा ‘तोहफा’! खूंखार स्टार बढ़ा सकता है वर्ल्ड चैंपियन की मुश्किलें, दिग्गज का दावा

First published on: Oct 13, 2025 11:23 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.