---विज्ञापन---

WWE

पति ने की 6 साल बाद WWE में वापसी और पत्नी हार गई टाइटल, 2026 के पहले SmackDown में दिखा अनोखा नजारा

WWE SmackDown में इस हफ्ते फैंस को तगड़ा एक्शन देखने को मिला. एक फेमस स्टार की वापसी हुई. उन्होंने आते ही अपना पहला मैच जीता. उनकी पत्नी के हाथ इस बार निराशा लगी. उन्हें अपनी चैंपियनशिप गंवानी पड़ी है.

Author Written By: Pankaj Joshi Updated: Jan 3, 2026 10:48
WWE SmackDown में फेमस स्टार को लगा झटका

Matt Cardona & Chelsea Green: WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड खत्म हो गया है. फैंस को तगड़े मुकाबले और सरप्राइज देखने को मिले. सबसे बड़ी बात है कि मैट कार्डोना ने WWE में 6 साल बाद ऑफिशियल तौर पर वापसी कर ली है. नए कैरेक्टर में वो नज़र आए. उन्होंने अपना मुकाबला भी जीता. कार्डोना को देखकर फैंस भी खुश हुए. दूसरी तरफ कार्डोना की पत्नी चेल्सी ग्रीन के लिए ब्लू ब्रांड का एपिसोड बढ़िया नहीं रहा. उन्हें अपनी विमेंस यूएस चैंपियनशिप गंवानी पड़ी.

WWE SmackDown में मैट कार्डोना ने लड़ा मैच

प्रीटी डेडली के सदस्य किट विल्सन रिंग में मुकाबले के लिए आए. निक एल्डिस ने पिछले हफ्ते उनसे इसका वादा किया था. विल्सन को मिस्ट्री विरोधी मिलने का इंतजार था. मैट कार्डोना ने धमाकेदार अंदाज में वापसी की. विल्सन और कार्डोना के बीच मैच हुआ. ये मुकाबला ज्यादा लंबा नहीं चल पाया. वहीं कार्डोना को मुकाबला जीतने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी. उन्होंने अपने कुछ मूव्स से फैंस का दिल जीता. अंत में कार्डोना ने आसानी से मैच जीतकर सभी को खुश किया. हार के बाद विल्सन काफी निराश नज़र आए. वहीं फैंस ने कार्डोना का जोरदार अंदाज में स्वागत किया.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-2026 की शुरुआत में Randy Orton ने WWE में वापसी कर RKO से मचाया कहर, मौजूदा चैंपियन के टाइटल पर मंडराया खतरा

---विज्ञापन---

चेल्सी ग्रीन को लगा झटका

चेल्सी ग्रीन ने 7 नवंबर 2025 को जूलिया को हराकर अपने करियर में दूसरी बार विमेंस यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप जीती थी. इसके बाद से उनका टाइटल रन ज्यादा खास नहीं रहा. SmackDown के लेटेस्ट एपिसोड में जूलिया ने उन्हें टक्कर दी. दोनों स्टार्स के बीच बढ़िया मैच हुआ. जूलिया की मदद कियाना जेम्स ने की. वहीं चेल्सी का साथ देने के लिए एल्बा फायद मौजूद थीं. मुकाबले के अंत में जूलिया का प्रदर्शन शानदार रहा. उन्होंने ग्रीन को हराकर एक बार फिर टाइटल अपने नाम कर लिया. ग्रीन इस बार 56 दिन ही चैंपियन रह पाईं. अब देखना होगा कि कंपनी में उनका अगला कदम क्या होगा.

ये भी पढ़ें:-SmackDown Results, 2 जनवरी, 2026: WWE को मिला नया चैंपियन, Randy Orton की वापसी, एंबुलेंस मैच में मची तबाही


First published on: Jan 03, 2026 10:48 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.