John Cena vs Brock Lesnar: हाल ही में WWE Wrestlepalooza 2025 का आयोजन हुआ था. वहां पर सबसे बड़ा मैच जॉन सीना और ब्रॉक लैसनर के बीच हुआ. शुरुआत में इस मुकाबले को कराया गया. मैच में जीत के लिए सभी के फेवरेट सीना माने जा रहे थे लेकिन नतीजा कुछ और ही निकला. सीना की बहुत ही बुरी हार देखने को मिली. लैसनर ने उनका इतना खराब हाल कर दिया कि एरीना में मौजूद बच्चे भी रोने लग गए थे. खैर अब एक रिपोर्ट में दोनों के बीच हुए मैच के ऑरिजिनल प्लान का खुलासा किया गया है. कहा गया है कि अंतिम समय में मैच के फिनिश में बदलाव किया गया.
जॉन सीना और ब्रॉक लैसनर के मैच को लेकर बड़ी खबर
Wrestlepalooza 2025 में हुए इस मैच में ब्रॉक लैसनर ने पूरी तरह से डॉमिनेट किया. सीना उन्हें बिल्कुल भी चुनौती नहीं दे पाए. लैसनर ने पहले ही कह दिया था कि वह सीना को बर्बाद कर देंगे. उन्होंने कुछ ऐसा ही कर भी दिया. लैसनर ने सीना को लगातार छह एफ-5 लगाए और इसके बाद उन्हें पिन किया. लैसनर ने जाने से पहले गुस्से में आकर रेफरी को भी एफ-5 लगाया. सीना को भी उन्होंने एक एफ-5 अंत में दिया. ब्रॉक का विकराल रूप देखकर सभी हैरान रह गए थे.
BodySlam के अनुसार शनिवार सुबह तक जॉन सीना को Wrestlepalooza 2025 में ब्रॉक लैसनर को हराना था लेकिन प्लान में कथित तौर पर बदलाव किया गया. एक तरह से कहा जाए तो ट्रिपल एच ने अंतिम समय में सीना को हार के लिए बुक कर उन्हें धोखा दे दिया. लैसनर द्वारा सीना के साथ की गई मारपीट ने कई बच्चों का दिल तोड़ दिया. वैसे इनके बीच मुकाबले का अंत जिस तरह हुआ उससे लगता है कि आगे जाकर रीमैच होगा. बहुत जल्द WWE के प्लान का खुलासा हो जाएगा.
ये भी पढ़ें:-WWE में 39 साल के रेसलर की चमकी किस्मत, 5 महीने में ही मिल गया टाइटल मैच, सबसे बड़े हील की बादशाहत पर मंडराया खतरा
WWE Crown Jewel 2025 में किसके साथ होगा जॉन सीना का मैच?
WWE Crown Jewel 2025 का आयोजन 11 अक्टूबर को होने वाला है. फैंस इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं. पर्थ में होने वाले शो के लिए कुछ मैचों का ऐलान कर दिया गया है. जॉन सीना भी इस शो में हिस्सा लेने वाले हैं. सभी के दिमाग में एक ही सवाल है कि उनका मुकाबला किसके साथ होगा. ब्रॉक लैसनर के साथ उनका रीमैच हो सकता है. सीना ने एक पोस्ट के जरिए एजे स्टाइल्स के साथ भी मैच टीज कर दिया है.
#CenavsStyles
— John Cena (@JohnCena) September 22, 2025
Thoughts? #WWERaw
ये भी पढ़ें:-WWE में John Cena के अगले विरोधी का नाम आया सामने! जल्द ही क्लासिक मुकाबले की यादें होंगी ताजा