---विज्ञापन---

WWE

53 साल की उम्र में WWE दिग्गज ने अचानक संन्यास लेकर चौंकाया, इस वजह से हुआ करियर का दुखद अंत

2025 बहुत जल्द खत्म होने वाला है. इससे पहले एक WWE दिग्गज ने अचानक रिटायरमेंट का ऐलान कर सभी को चौंका दिया है. खराब हेल्थ के कारण उन्हें ये कदम उठाना पड़ा. आइए आपको उनके बारे में बताते हैं.

Author Written By: Pankaj Joshi Updated: Dec 29, 2025 09:11
WWE दिग्गज ने लिया रिटायरमेंट

WWE Legend Retirement: किसी भी रेसलर के लिए रेसलिंग को अलविदा कहना काफी मुश्किल है. कई सालों तक रिंग में सबकुछ झोंकने के बाद संन्यास लेने का वक्त बहुत कठिन होता है. हाल ही में WWE में जॉन सीना के 23 साल का करियर खत्म हुआ. रिटायरमेंट मैच के बाद वो भी भावुक नज़र आए. खैर अब एक 53 साल के पूर्व WWE स्टार ने भी अचानक रिटायरमेंट ले लिया है. हेल्थ की वजह से उन्हें अपने करियर को लेकर बड़ा कदम उठाना पड़ा है.

पूर्व WWE स्टार की बड़ी घोषणा

टोनी डेविटो का नाम रेसलिंग फैंस बहुत अच्छे से जानते होंगे. 90 के दशक में उन्होंने WWE में अपने धमाकेदार काम से खूब वाहवाही लूटी थी. द रॉक और अंडरटेकर जैसे दिग्गजों से उन्होंने टक्कर ली थी. हाल ही में टोनी की आंख में खतरनाक स्ट्रोक आया. इसके बाद डॉक्टर्स ने उन्हें रेसलिंग ना करने की सलाह दी. टोनी ने रिंग ऑफ ऑनर में भी खूब नाम कमाया. वहां पर वो चैंपियनशिप जीतने में भी कामयाब रहे थे.

---विज्ञापन---

फ्लोरिडा में हुए ALW शो के दौरान टोनी ने रिटायरमेंट की घोषणा की. उन्होंने कहा,”मैं जब सुबह उठा तो बाईं आंख से मुझे दिखाई नहीं दिया. मैं तुरंत ही डॉक्टर के पास गया. वहां पता चला कि आंख में स्ट्रोक है. मेरी आंख में खून का थक्का जम गया था. डॉक्टर ने बताया कि अब उनका रेसलिंग करियर खत्म हो गया है. अब मैं ज्यादा चोट बर्दाश्त नहीं कर सकता हूं. ना ही अपनी जान जोखिम में डाल सकता हूं”.

ये भी पढ़ें:-WWE Year Ender: 2025 के 10 फिसड्डी रेसलर्स, सबसे ज्यादा हार के साथ फैंस को किया निराश

टोनी डेविटो ने रेसलिंग करियर को लेकर दिया बयान

टोनी डेविटो ने कहा कि वो अब रिंग में कम्पीट नहीं करेंगे, लेकिन फ्यूचर में किसी कंपनी के साथ बैकस्टेज कार्य के लिए जुड़ सकते हैं. उन्होंने कहा,”मैं इस बिजनेस में काफी लंबे समय से हूं. मैंने WWF और ECW के लिए रेसलिंग की. मैंने रिंग ऑफ ऑनर में टाइटल हासिल किया. मैंने इस गेम में बहुत कुछ किया है. मैंने अभी अलविदा नहीं कहा है. मैं रिंग में कम्पीट नहीं करूंगा, लेकिन किसी ना किसी तरह रेसलिंग से जुड़ा रहूंगा”.

ये भी पढ़ें:-WWE में आएगा दिग्गज Chris Jericho का तूफान! धमाकेदार वापसी की संभावित तारीख का हुआ खुलासा


First published on: Dec 29, 2025 09:10 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.