TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

WWE में Roman Reigns की मशहूर टीम का जल्द होगा रीयूनियन, दिग्गज ने की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

WWE में रोमन रेंस की ब्लडलाइन ने खूब नाम कमाया. पांच साल तक इस ग्रुप ने एकतरफा कंपनी में राज किया. फैंस इनका रीयूनियन देखना चाहते हैं. एक दिग्गज ने इसे लेकर बड़ा बयान दिया है. आइए आपको बताते हैं.

रोमन रेंस के फैक्शन को लेकर अच्छी खबर

Roman Reigns: WWE में रोमन रेंस का करियर सफल रहा. 2012 में उन्होंने मेन रोस्टर में एंट्री की थी. इसके बाद से अभी तक वो दो ग्रुप में काम कर चुके हैं. द शील्ड का नाम आज भी लिया जाता है, जिसमें रेंस के साथ सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज थे. एंब्रोज AEW का हिस्सा हैं, तो इस टीम का रीयूनियन होना मुश्किल है. द ब्लडलाइन ग्रुप में भी रेंस ने कार्य किया. इसका रीयूनियन फ्यूचर में एक बार फिर हो सकता है. एक WWE दिग्गज ने इसे लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है.

WWE दिग्गज का बड़ा बयान आया सामने

अगस्त 2020 में रोमन रेंस और पॉल हेमन साथ आए. दोनों ने ब्लडलाइन ग्रुप का निर्माण किया, जिसमें बाद में द उसोज, सैमी ज़ेन और सोलो सिकोआ शामिल हुए. इस ग्रुप की स्टोरी इतनी शानदार रही कि सभी ने जमकर तारीफ की. करीब पांच साल रेंस और उनके साथियों ने कंपनी में एकतरफा राज किया. इसमें शामिल सभी सदस्यों की राह अब अलग हो गई है. WWE दिग्गज बुली रे का कहना है कि बहुत जल्द ये सभी साथ काम करते हुए दिखेंगे.

---विज्ञापन---

Busted Open पॉडकास्ट पर बात करते हुए बुली रे ने कहा कि WWE बहुत जल्द ब्लडलाइन का रीयूनियन कराएगा. उन्होंने कहा,”मुझे नहीं लगता कि ब्लडलाइन पूरी तरह से खत्म हो चुकी है. रॉक एंड रोल की तरह रीयूनियन के लिए हमेशा एक टूर होता है. हम ब्लडलाइन को फिर से साथ ला सकते हैं. कहानी के लिहाज से ऐसा हो सकता है कि रेंस के लिए कोई खतरा बन जाए. आपको इसके बाद अपने साथियों से बातचीत करनी पड़ सकती है. आप ब्लडलाइन को एक साथ देख सकते हैं. रिंग में ब्लडलाइन को फिर से ऊपर उठते हुए देख सकते हैं”.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-‘पिता के निधन के समय उनसे बात नहीं की’- WWE दिग्गज The Rock का दिल तोड़ने वाला खुलासा

Survivor Series 2025 में रोमन रेंस और द उसोज़ ने साथ काम किया

Survivor Series 2025 में हुए मेंस वॉरगेम्स मैच में बेबीफेस टीम का हिस्सा रोमन रेंस और द उसोज़ भी थे. इनके साथ सीएम पंक और कोडी रोड्स ने भी एक्शन दिखाया था. इनकी टक्कर द विज़न ग्रुप से हुई थी. सभी स्टार्स ने मैच में तगड़ा एक्शन दिखाया था. अंत में रोमन और उनके साथियों को हार का सामना करना पड़ा था. हाल ही में द उसोज़ (जे और जिमी उसो) ने टैग टीम डिवीजन में वापसी कर ली है. अब देखना होगा कि ब्लडलाइन का फ्यूचर कंपनी में क्या होगा.

ये भी पढ़ें:-4 WWE दिग्गज जिन्हें रेसलिंग से रिटायर कर Roman Reigns अपने करियर में बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं


Topics:

---विज्ञापन---