Brock Lesnar: WWE Wrestlepalooza 2025 से पहले SmackDown का अंतिम एपिसोड खत्म हो गया है. शो की शुरुआत ही दमदार अंदाज में हुई. ब्रॉक लैसनर ने रिंग में आकर तबाही मचा दी. उन्होंने कमेंटेटर कोरी ग्रेव्स को बुरी तरह पीटा. दरअसल माइकल कोल के ऊपर लैसनर हमला करने वाले थे लेकिन ग्रेव्स लपेटे में आए. कोल को बचाने ग्रेव्स रिंग में आए और लैसनर ने उनके ऊपर ही कहर ढा दिया. आलम यह रहा कि ग्रेव्स की हालत खराब हो गई और वह कमेंट्री नहीं कर पाए. उनकी जगह द मिज़ ने कमेंट्री की भूमिका निभाई.
WWE SmackDown में ब्रॉक लैसनर ने खोया आपा
SmackDown की शुरुआत में माइकल कोल बैकस्टेज ब्रॉक लैसनर का इंटरव्यू लेने गए. हालांकि, इससे पहले ही लैसनर का म्यूजिक बज गया. उन्होंने कोल को कंधे पर उठाया और रिंग में ले आए. लैसनर ने कोल के ऊपर अटैक करना चाहा लेकिन कोरी ग्रेव्स उन्हें बचाने आ गए. कोल तो बच गए लेकिन लैसनर ने ग्रेव्स को एफ-5 लगा दिया. लैसनर ने इसके बाद कैमरे की तरफ देखकर कहा,”जॉन सीना मैं तुम्हारे लिए आ रहा हूं. कल डी-डे है जॉन. मैं तुम्हारे खून के लिए आ रहा हूं”.
लैसनर इतने में ही नहीं रुके. उन्होंने रिंग के बाहर से स्टील स्टेप्स उठाकर कोरी को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की. WWE ऑफिशियल्स ने कोरी को बचाया. मामला देख लैसनर का गुस्सा और ज्यादा बढ़ गया. उन्होंने ग्रेव्स को उठाया और एफ-5 लगा दिया. इसे बाद ग्रेव्स उठ नहीं पाए और वह बेहोश हो गए.
This is CHAOS! 😱
After taking out Michael Cole and @WWEGraves, Brock Lesnar has a message for @JohnCena ahead of Wrestlepalooza live on the ESPN app TOMORROW! https://t.co/jKAIj8nxxt pic.twitter.com/zM4RqS6BhB---विज्ञापन---— WWE (@WWE) September 20, 2025
ये भी पढ़ें:-WWE Wrestlepalooza 2025 का मैच कार्ड और ताबड़तोड़ एक्शन को भारत में कब और कहां लाइव देखें?
WWE Wrestlepalooza 2025 में किसकी जीत होगी?
Wrestlepalooza 2025 में ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना के बीच एक अंतिम मैच होने वाला है. फैंस इसके लिए बहुत ज्यादा उत्साहित हैं. दोनों एक-दूसरे को हराने का दावा कर चुके हैं. लैसनर ने जिस तरह कोरी ग्रेव्स का हाल किया है उसे देखकर सीना भी डर गए होंगे. उनकी भी बुरी हालत लैसनर कर सकते हैं. वैसे मुकाबले में जीत के प्रबल दावेदार सीना माने जा रहे हैं. हालांकि, अंतिम समय में प्लान में बदलाव भी हो सकता है. लैसनर भी बाजी मार सकते हैं.
NOT MICHAEL COLE!
— WWE (@WWE) September 20, 2025
Put him down, Brock Lesnar! 😡 pic.twitter.com/i9MIn7JXFl