Brock Lesnar: WWE Wrestlepalooza 2025 से पहले SmackDown का अंतिम एपिसोड जबरदस्त रहा. शो की शुरुआत में उन्होंने तबाही मचाई, जिसे देखकर फैंस हैरान रह गए. वहीं बीच में एक ऐसा बैकस्टेज सैगमेंट हुआ जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी. ब्रॉक लैसनर और पॉल हेमन का रीयूनियन देखने को मिला. लंबे अर्से बाद दोनों की मुलाकात हुई. अपने पुराने गाय द बीस्ट से मिलकर हॉल ऑफ फेमर खूब मुस्कुराए. हेमन के साथ ब्रॉन्सन रीड और ब्रॉन ब्रेकर भी थे.
WWE SmackDown में इस खास सैगमेंट ने जीता दिल
माइकल कोल ब्लू ब्रांड में ब्रॉक लैसनर का इंटरव्यू लेने वाले थे लेकिन मामला गड़बड़ हो गया. लैसनर उन्हें कंधे पर उठाकर रिंग में ले आए. कोरी ग्रेव्स ने कोल को लैसनर के हाथों से बचाया. हालांकि, ग्रेव्स की हालत इसके बाद खराब हो गई. ब्रॉक ने गुस्से में आकर उन्हें दो एफ-5 दे दिए. ग्रेव्स की हालत इतनी बुरी हो गई कि वह कमेंट्री भी नहीं कर पाए. उनकी जगह द मिज़ ने संभाली. लैसनर ने स्टील स्टेप्स से भी ग्रेव्स पर हमला करना चाहा लेकिन ऑफिशियल्स ने उन्हें रोक दिया.
ब्रेक के बाद एक चौंकाने वाला बैकस्टेज रीयूनियन देखने को मिला. लैसनर एरीना से बाहर जा रहे थे लेकिन उन्हें द विज़न के साथ पॉल हेमन मिल गए. 2025 में वापसी के बाद पहली बार लैसनर ने हेमन से बात की. ब्रॉक ने हेमन से कहा कि हमें बात करनी चाहिए. अपने पुराने साथी हेमन को बड़ा वादा कर के लैसनर चले गए. लैसनर ने हेमन की छाती भी थपथपाई. हेमन ने अपने सिर हिलाया और फिर द बीस्ट वहां से चले गए. ऐसा लगता है कि आगे जाकर यह दोनों दिग्गज दोबारा साथ में काम कर सकते हैं.
"Broker a peace"?
Nice try, @HeymanHustle 🤔 pic.twitter.com/fNu6mHJWLu---विज्ञापन---— WWE (@WWE) September 20, 2025
ये भी पढ़ें:-WWE दिग्गज Roman Reigns का नया चौंकाने वाला लुक आया सामने, बड़ी दाढ़ी में कुछ ऐसे ढाया कहर
ब्रॉक लैसनर ने जॉन सीना को दी धमकी
WWE Wrestlepalooza 2025 के आयोजन में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है. ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना के बीच वहां एक अंतिम मैच होने वाला है. फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. दोनों एक-दूसरे को हराने की धमकी दे चुके हैं. 2014 में इनके बीच अंतिम बार मैच हुआ था. 11 साल बाद दोनों फिर से टकराने को तैयार हैं. SmackDown में इस हफ्ते लैसनर ने सीना को धमकी भी दी. लैसनर ने कहा कि वह सीना की हालत खराब करने के लिए आ रहे हैं.
This is CHAOS! 😱
— WWE (@WWE) September 20, 2025
After taking out Michael Cole and @WWEGraves, Brock Lesnar has a message for @JohnCena ahead of Wrestlepalooza live on the ESPN app TOMORROW! https://t.co/jKAIj8nxxt pic.twitter.com/zM4RqS6BhB
ये भी पढ़ें:-WWE में खूंखार Brock Lesnar का आतंक, रिटायर्ड स्टार को F-5 से किया चारों खाने चित, John Cena को मिली धमकी