Bayley: WWE सुपरस्टार बेली के लिए यह साल उतना खास नहीं रहा है. बड़े इवेंट्स में उनका मुकाबला नहीं हुआ. पिछले कुछ हफ्तों में उनका कैरेक्टर भी कुछ अलग रहा है. उन्होंने फैंस को पूरी तरह से कंफ्यूज किया हुआ है. खैर अब उनका मामला साफ हो गया है. उन्होंने करीब 598 दिन बाद हील टर्न लेकर चौंका दिया. बेली ने उस सुपरस्टार को जोर से धक्का देकर साइड किया जिसने उन्हें मैच जीताने में मदद की.
WWE Raw में हुआ शानदार मैच
पिछले कुछ महीनों में बेली का लायरा वैल्किरिया के साथ काफी जटिल रिश्ता रहा है. लायरा की बैकी के साथ राइवलरी में बेली भी शामिल थी. बेली की गलती से ही लायरा को समरस्लैम में हार का सामना करना पड़ा था. बेली Raw के कुछ एपिसोड में एक्शन में नज़र नहीं आईं. पिछले हफ्ते उन्होंने लायरा को जजमेंट डे से बचाया.
Raw के लेटेस्ट एपिसोड में बेली का मुकाबला रॉक्सन परेज के साथ हुआ. मैच में राकेल रॉड्रिगेज ने दखल देकर परेज को जीत दिलाने की कोशिश की. मैच से पहले बेली ने बैकस्टेज लायरा से कहा था कि वह उनके कॉर्नर पर रहेंगी. मैच में लायरा ने राकेल के ऊपर अटैक किया. वहीं रिंग में बेली ने रॉक्सन को अपना शानदार फिनिशिंग मूव लगाया और जीत हासिल की. मैच के बाद लायरा जीत का जश्न मनाने के लिए बेली के पास आईं और उन्हें गले लगाया. हालांकि, बेली ने लायरा को धक्का देकर गिरा दिया. बेली ने लायरा को उनसे दूर रहने की सलाह दी और वहां से चली गईं.
"YOU THINK YOU CAN HUG ME?!" 😡
Bayley, seriously… what is going on? pic.twitter.com/tO1fM8ZV9r---विज्ञापन---— WWE (@WWE) September 23, 2025
ये भी पढ़ें:-WWE में Triple H ने John Cena को अंतिम समय में दिया ‘धोखा’, Brock Lesnar के खिलाफ मैच में अचानक बदल डाला खेल
WWE Crown Jewel 2025 में हो सकता है बड़ा मैच
बेली ने 2 फरवरी, 2024 को बेबीफेस टर्न लिया था. उनके ऊपर डैमेज कंट्रोल ने हमला कर दिया था. तब से अब जाकर उन्होंने हील टर्न लिया है. Crown Jewel 2025 का आयोजन 11 अक्टूबर को होने वाला है. पर्थ में होने वाले इस शो में बेली और लायरा वैल्किरिया के बीच जबरदस्त मैच देखने को मिल सकता है. इस चीज की अब पूरी संभावनाएं बन रही हैं.
ये भी पढ़ें:-WWE में 39 साल के रेसलर की चमकी किस्मत, 5 महीने में ही मिल गया टाइटल मैच, सबसे बड़े हील की बादशाहत पर मंडराया खतरा