WWE Dream Match: WWE के लिए 2025 साधारण रहा. फैंस को उम्मीद थी कि ड्रीम मैच कराए जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. कुछ स्टार्स ने वापसी कर दर्शकों को जरूर सरप्राइज किया, जिसमें सबसे बड़ा नाम ब्रॉक लैसनर का है. जॉन सीना के रिटायरमेंट टूर की वजह से भी प्रशंसक उत्साहित रहे. अब 2026 की बारी है और कंपनी इसे धमाकेदार बनाना चाहेगी. यहां हम आपको चार ड्रीम मैचों के बारे में बताएंगे जो ट्रिपल एच ने 2026 में कराकर फैंस को खुश करना चाहिए
ब्रॉक लैसनर vs गुंथर
ब्रॉक लैसनर और गुंथर के बीच मैच का इंतजार फैंस सालों से कर रहे हैं. कुछ साल पहले ये मुकाबला रेसलमेनिया में होने वाले था, लेकिन कंपनी ने प्लान में बदलाव कर दिया था. दर्शकों ने लैसनर के जेनेल ग्रांट में केस में नाम आने के बाद इस ड्रीम मैच की उम्मीद छोड़ दी थी. सभी को लगा था कि अब कंपनी में लैसनर वापस नहीं आएंगे. समरस्लैम 2025 में लैसनर ने वापसी कर फैंस को सरप्राइज दिया. अब वो कंपनी के साथ बने हुए हैं. ट्रिपल एच ने टाइम रहते हुए अगले साल लैसनर और गुंथर के बीच मैच किसी बड़े इवेंट में करा देना चाहिए. इस मुकाबले से कंपनी को बिजनेस के मामले में तगड़ा फायदा होगा.
ये भी पढ़ें:-WWE में Becky Lynch की वापसी हुई फेल, 28 साल की मौजूदा चैंपियन ने टैपआउट कर हालत की खराब
द रॉक vs कोडी रोड्स
द रॉक पिछले साल की शुरुआत से कोडी रोड्स के पीछे पड़े हुए हैं, लेकिन अभी तक इनके बीच ड्रीम मैच नहीं हो पाया है. रॉक ने फैंस से वादा किया था कि 2025 में वो रोड्स से टकराएंगे. अभी तक मामला गड़बड़ ही दिखा है. फरवरी के बाद से WWE टीवी पर रॉक नज़र नहीं आए. ट्रिपल एच को अब 2026 में दोनों स्टार्स के बीच तगड़ा मुकाबला बुक करना चाहिए. रोड्स के खिलाफ द फाइनल बॉस अपना रिटायरमेंट मैच भी लड़ सकते हैं.
रोमन रेंस vs द रॉक
रोमन रेंस और द रॉक के बीच मैच का इंतजार करते हुए फैंस अब थक चुके हैं. पिछले साल ये मुकाबला रेसलमेनिया में होने वाला था, लेकिन कोडी रोड्स की वजह से प्लान में बदलाव करना पड़ा. ट्रिपल एच को अब इस महामुकाबले को कराने में ज्यादा देरी नहीं करनी चाहिए. 2026 में किसी भी हाल में रॉक और रेंस की टक्कर तो बनती है. अगले साल ये मैच नहीं हुआ तो फिर इसे लेकर ट्रिपल एच के ऊपर आरोप लग सकते हैं.
रैंडी ऑर्टन vs कोडी रोड्स
रैंडी ऑर्टन और कोडी रोड्स की राइवलरी भी ट्रिपल एच ने 2025 में नहीं कराई. फैंस दोनों के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए मैच देखना चाहते हैं. रैंडी कई बार कोडी के ऊपर हील टर्न भी टीज कर चुके हैं. 2026 में अब ट्रिपल एच ने इस मुकाबले की बुकिंग शानदार अंदाज में करनी चाहिए. ऑर्टन के साथ दुश्मनी के बाद कोडी का चैंपियन के रूप में दबदबा और बढ़ सकता है.
ये भी पढ़ें:-WWE Year Ender: 2025 में इन खूबसूरत हसीनाओं का रहा बोलबाला, किसी ने हुस्न से बनाया दीवाना तो कोई बनी चैंपियन










