---विज्ञापन---

WWE

WWE में इन 4 मौजूदा चैंपियंस का दबदबा, 100 दिन के बाद भी बादशाहत खत्म करना हुआ मुश्किल

WWE में मौजूदा समय में कुछ रेसलर्स हैं जिन्होंने अपना दबदबा बनाया हुआ. इनके टाइटल रन का अंत करना काफी मुश्किल काम है. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं.

Author Written By: Pankaj Joshi Updated: Dec 17, 2025 12:38
इन WWE रेसलर्स की बादशाहत खत्म करना हुआ मुश्किल

WWE Champions: 2025 में WWE में अभी तक बहुत बदलाव देखने को मिले हैं. चैंपियनशिप में लगातार चेंजेस हुए हैं. एक चीज सभी ने गौर की होगी कि किसी भी स्टार का टाइटल रन ज्यादा लंबा नहीं चल रहा है. ट्रिपल एच मौका देखते ही तुरंत बदलाव कर दे रहे हैं. कुछ साल पहले तक स्टार्स की बादशाहत काफी लंबे समय तक चलती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं है. फैंस भी अब लगातार चीजें बदलने की बातें करते हैं. मौजूदा समय में कुछ स्टार्स हैं जिनके ऊपर WWE ने खूब भरोसा जताया है. इन्हें चैंपियन के रूप में 100 दिन से ज्यादा हो गए हैं. आइए आपको ऐसे ही चार चैंपियंस के बारे में बताते हैं.

कोडी रोड्स

कोडी रोड्स ने 3 अगस्त 2025 को समरस्लैम में जॉन सीना को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप अपने नाम की थी. इसके बाद से उनका टाइटल रन शानदार रहा है. उन्हें चैंपियन के रूप में 135 से ज्यादा दिन हो गए हैं. ऐसा लगता है कि कोडी इतनी जल्दी टाइटल नहीं हारेंगे. कंपनी के पास उनके अलावा कोई दूसरा चेहरा भी नहीं है. अगले साल रेसलमेनिया तक उनके चैंपियन बने रहने की पूरी उम्मीद है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-WWE को नकाबपोश रहस्यमयी हमलावर के खुलासे से मिली सफलता, सोशल मीडिया पर व्यूज की आई बाढ़

WWE टैग टीम चैंपियंस (जो गेसी और डेक्स्टर लूमिस)

11 जुलाई 2025 को SmackDown के एपिसोड में वायट सिक्स के जो गेसी और डेक्स्टर लूमिस ने स्ट्रीट प्राफिट्स के एंजेलो डॉकिंस और मोटेंज फोर्ड को हराकर WWE टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की थी. गेसी और लूमिस को बतौर चैंपियन 150 दिन से ज्यादा हो गए हैं. इनका टाइटल रन भी बढ़िया रहा है. ब्लू ब्रांड में अभी तक इनको कोई हरा नहीं पाया है. इनकी बादशाहत खत्म करना आगे भी काफी मुश्किल होगा. वायट सिक्स की राइवलरी मौजूदा समय में MFT के साथ चल रही है.

---विज्ञापन---

ईथन पेज

ईथन पेज ने NXT में धमाल मचाया हुआ है. NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन के रूप में उन्हें 200 दिन से ज्यादा हो गए हैं. उनकी बादशाहत खत्म करना भी मुश्किल हो रहा है. पेज ने 27 मई 2025 को रिकी सेंट्स को हराकर टाइटल अपने नाम किया था. पेज का टाइटल रन भी लंबा चलने वाला है. उनका काम इतना शानदार है कि कंपनी को भरोसा जताना पड़ेगा. पेज की बहुत जल्द मेन रोस्टर में भी एंट्री देखने को मिल सकती है.

ये भी पढ़ें:-3 खतरनाक स्टार्स जो WWE रिंग में The Rock को अकेले धराशाई कर सकते हैं

First published on: Dec 17, 2025 12:38 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.