---विज्ञापन---

WWE

WWE में इन 3 स्टार्स को रहना होगा सावधान! 2026 में वापसी के बाद Roman Reigns कर सकते हैं जमकर कुटाई

2026 की शुरुआत में रोमन रेंस कभी भी WWE रिंग में वापसी कर तबाही मचा सकते हैं. मौजूदा समय में कंपनी के अंदर उनके कई दुश्मन मौजूद हैं. वापसी के बाद वो कुछ स्टार्स को निशाना बनाकर उनके ऊपर हमला कर सकते हैं.

Author Written By: Pankaj Joshi Updated: Dec 25, 2025 14:05
WWE में रोमन रेंस की होगी जल्द वापसी

Roman Reigns: WWE Survivor Series 2025 में अंतिम बार रोमन रेंस टीवी पर नज़र आए थे. वहां पर हुए मेंस वॉरगेम्स मैच में रोमन और उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा था. मैच के बाद कोडी और रेंस के बीच तनाव भी दिखा. खैर अब रोमन 2026 में ही वापसी करेंगे. जनवरी में वो किसी भी वीकली एपिसोड में नज़र आ सकते हैं. कुछ स्टार्स को अब उनसे सावधान रहने की सख्त जरूरत है. यहां हम तीन रेसलर्स की बात करेंगे जिनकी वापसी के बाद रेंस कुटाई कर सकते हैं.

कोडी रोड्स

रोमन रेंस और कोडी रोड्स एक-दूसरे से खूब नफरत करते हैं. पिछले कुछ सालों से इनकी राइवलरी चल रही है. रेसलमेनिया 40 में रेंस के ऐतिहासिक टाइटल रन का अंत कोडी ने ही किया था. कोडी और रेंस साथ में भी काम कर चुके हैं, लेकिन दोनों के बीच मनमुटाव ही देखने को मिला. सर्वाइवर सीरीज 2025 में रेंस ने कोडी से कहा था कि वो अंतिम बार उनके साथ काम कर रहे हैं. उन्होंने ये भी संकेत दिए कि वो टाइटल के लिए आएंगे. 2026 की शुरुआत में वापसी के बाद अब रोड्स के ऊपर रेंस हमला कर सकते हैं. इसके बाद दोनों के बीच मैच तय किया जा सकता है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-WWE Year Ender: Triple H द्वारा की गई 8 गलतियां जिन्होंने John Cena के रिटायरमेंट टूर का किया ‘बेड़ागर्क’

ब्रॉन ब्रेकर

2025 में ब्रॉन ब्रेकर ने रोमन रेंस को खूब परेशान किया है. ब्रेकर ने रेंस की स्पीयर से हालत खराब की है. ऐसा लगा कि दोनों के बीच मैच भी होगा, लेकिन कंपनी ने शायद प्लान रद्द कर दिया. 2026 में अब ब्रेकर और रेंस की दुश्मनी देखने की मिल सकती है. 5 जनवरी 2025 को सीएम पंक और ब्रेकर के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए मैच होने वाला है. वहां पर ब्रेकर नए चैंपियन बन सकते हैं. इसके बाद रेंस वापसी कर ब्रेकर की जमकर कुटाई कर सकते हैं.

---विज्ञापन---

सीएम पंक

रोमन रेंस और सीएम पंक के बीच भी चीजें सही नहीं चल रही हैं. इनके बीच 2026 में सिंगल्स मैच की योजना भी शायद बनाई जा रही है. पंक अभी वर्ल्ड चैंपियन हैं. मामला कभी भी पलट सकता है. रेंस ने पंक को भी टाइटल के लिए चेतावनी दी थी. रेंस अब वापस आकर अचानक पंक के ऊपर अटैक कर सकते हैं. दोनों के बीच फिर टाइटल मैच बुक किया जा सकता है. वहां पर पंक को हराकर रेंस नए चैंपियन बन सकते हैं.

ये भी पढ़ें:-24 साल की महिला रेसलर ने WWE चैंपियन CM Punk को मैच के लिए ललकारा, WrestleMania का मेन इवेंट करने की भरी हुंकार

First published on: Dec 25, 2025 02:03 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.