Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

2026 में Brock Lesnar कहेंगे WWE को अलविदा! ये 3 उभरते स्टार्स कर सकते हैं द बीस्ट को रिटायर

WWE से अगले साल ब्रॉक लैसनर संभावित तौर पर रिटायरमेंट ले सकते हैं. कंपनी में उनके कई ड्रीम मैच भी अभी बचे हुए हैं. कुछ स्टार्स हैं जो द बीस्ट को रिटायर करने की क्षमता रखते हैं.

किसके साथ होगा ब्रॉक लैसनर का अंतिम मैच?

Brock Lesnar: हाल ही में WWE Saturday Night's Main Event का आयोजन हुआ. वहां पर जॉन सीना ने अपना रिटायरमेंट मैच लड़ा. सीना को गुंथर ने उनके आखिरी मैच में हराया. सीना ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि ब्रॉक लैसनर भी अगले साल समरस्लैम में संभावित तौर पर रिटायरमेंट ले लेंगे. तब से लगातार उन्हें लेकर अफवाहें सामने आ रही हैं. अब सवाल ये खड़ा होता है कि लैसनर को कौन रिटायर करेंगे. यहां पर हम तीन उभरते स्टार्स की बात करेंगे जो द बीस्ट को WWE से रिटायर कर सकते हैं.

ब्रॉन ब्रेकर

ब्रॉन ब्रेकर ने पिछले साल मेन रोस्टर में एंट्री की थी. उन्होंने अभी तक मेन रोस्टर में तबाही मचाई हुई है. कंपनी उन्हें फ्यूचर स्टार के रूप में बिल्ड कर रही है. इस वजह से ही पॉल हेमन के साथ वो काम कर रहे हैं. ब्रेकर के एक्शन को देखकर लगता है कि कंपनी को अगला ब्रॉक लैसनर मिल गया है. अब लैसनर को ब्रेकर रिटायर करते हैं तो ये बहुत बढ़िया बात होगी. हाल ही में WWE ने इस बात के संकेत दिए कि फ्यूचर में लैसनर और ब्रेकर की टक्कर हो सकती है. ब्रेकर को अगर लैसनर को रिटायर करने का सौभाग्य मिलता है, तो उनका करियर ऊंची उड़ान भर सकता है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-WWE से रिटायरमेंट के बाद John Cena की पहली प्रतिक्रिया आई सामने, इंस्टाग्राम पर पोस्ट की खास तस्वीर

---विज्ञापन---

ओबा फेमी

ओबा फेमी भी मौजूदा समय में उभरते हुए सुपरस्टार हैं. वो कंपनी के फ्यूचर स्टार हैं. NXT में उन्होंने अपनी क्षमता दिखा दी है. जल्द ही उन्हें मेन रोस्टर में लाया जा सकता है. हाल ही में Saturday Night's Main Event में कोडी रोड्स के साथ उनका मैच हुआ था. ब्रॉक लैसनर को रिटायर करने के लिए फेमी सबसे बढ़िया च्वाइस हो सकते हैं. फेमी का कैरेक्टर भी शानदार है और वो लैसनर को तगड़ी टक्कर दे सकते हैं. कंपनी फेमी को ये मौका देकर उनका दबदबा मेन रोस्टर में कायम कर सकती है.

गुंथर

खबरों के मुताबिक अगर ब्रॉक लैसनर अगले साल रिटायर होते हैं तो उनका आखिरी मैच गुंथर के साथ ही होगा. द रिंग जनरल सभी के फेवरेट माने जा रहे हैं. 2025 में गुंथर ने गोल्डबर्ग और जॉन सीना को रिटायर किया है. अब कंपनी में उनका कद काफी ऊंचा हो गया है. फैंस लैसनर और गुंथर के बीच ड्रीम मैच का इंतजार भी लंबे समय से कर रहे हैं. गुंथर अगर लैसनर को रिटायर करते हैं, तो फिर वो अपने करियर में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर लेंगे.

ये भी पढ़ें:-WWE Saturday Night’s Main Event के बाद Raw के पहले शो में क्या-क्या होगा? दिग्गज की होगी धमाकेदार वापसी


Topics:

---विज्ञापन---