John Cena: आगामी 13 दिसंबर को होने वाले WWE Saturday Night’s Main Event में जॉन सीना अपने करियर का आखिरी मैच लड़ने वाले हैं. उनके अंंतिम विरोधी गुंथर होंगे. सीना का रिटायरमेंट टूर अभी तक शानदार रहा है. अपने कुछ पुराने विरोधियों का सामना वह कर चुके हैं. बहुत जल्द सीना के 23 साल के ऐतिहासिक करियर का अंत हो जाएगा. सीना इतने बड़े स्टार हैं कि कोई उन्हें रिटायर होते हुए नहीं देखना चाहता है. उनकी वजह से हमेशा कंपनी को भी बिजनेस के मामले में फायदा हुआ है. यहां हम तीन दिग्गजों के बारे में बात करेंगे जो सीना को WWE से रिटायरमेंट टालने पर मजबूर कर सकते हैं.
द रॉक
WWE में जॉन सीना और द रॉक की जबरदस्त राइवलरी रही है. इस साल की शुरुआत में सीना और रॉक साथ आए थे. Elimination Chamber 2025 में कोडी रोड्स ने रॉक को अपनी आत्मा सौंपने से मना कर दिया था. इसके बाद रॉक के इशारे पर कोडी के ऊपर सीना ने हील टर्न किया. हैरान करने वाले बात ये है कि इस कहानी का अभी अंत नहीं हुआ है. रॉक तब से WWE टीवी पर दिखाई नहीं दिए. द ग्रेट वन अब इस कहानी को आगे बढ़ाने के लिए सीना को रिटायरमेंट लेने से मना कर सकते हैं. दोनों के बीच आगे जाकर बड़ा मैच हो सकता है. सीना के आखिरी विरोधी रॉक बन सकते हैं.
ये भी पढ़ें:-John Cena के रिटायरमेंट मैच से पहले WWE Raw के अंतिम शो में क्या-क्या होगा? फैंस को मिल सकते हैं नए चैंपियंस
ट्रिपल एच
ट्रिपल एच के पास मौजूदा समय में पूरी पावर है. 2022 में उन्होंने क्रिएटिव हेड का पद संभाला था. जॉन सीना के रिटायरमेंट टूर को भी उन्होंने शानदार बनाया है. द गेम जानते हैं कि बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए सीना हमेशा कारगर साबित हुए हैं. सीना को ट्रिपल एच लास वेगास में होने वाले WrestleMania 42 में विदाई देने के बारे में सोच सकते हैं. वैसे सीना का WWE के सबसे बड़े स्टेज पर रिटायर होना बनता भी है. द गेम आराम से सीना को WrestleMania 42 तक रिटायरमेंट टालने के लिए मना सकते हैं.
निक खान
निक खान WWE के अध्यक्ष हैं. बहुत कम लोगों को निक खान की ताकत का अंदाजा होगा. वो बैकस्टेज काम करते हैं. WWE की पूरी दुनिया में जो बड़ी डील होती हैं, उन्हें निक खान ही संभालते हैं. सऊदी अरब ने हाल ही में WWE के ऊपर खूब पैसों की बारिश की है. इसका पूरा श्रेय खान को जाता है. उनके पास इतनी पावर है कि वो किसी भी स्टार के करियर को संवार भी सकते हैं और बर्बाद भी कर सकते हैं. निक खान एक ऐसे शख्स हैं, जो जॉन सीना को रिटायरमेंट टालने के लिए मजबूर कर सकते हैं. बिजनेस के मामले में उनका दिमाग बहुत तेज है. खान को पता है कि सीना उनके लिए क्या हैं. वह 17 बार के वर्ल्ड चैंपियन से बात कर अगले साल किसी बड़े इवेंट में रिटायर होने के लिए कह सकते हैं.
ये भी पढ़ें:-WWE दिग्गज Brock Lesnar के नए लुक ने ढाया कहर, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ धमाकेदार वीडियो










