The Great Khali: भारतीय WWE दिग्गज द ग्रेट खली ने 2006 से 2014 तक WWE में एक्टिव रेसलर के रूप में जबरदस्त काम किया. द अंडरटेकर, बतिस्ता और जॉन सीना जैसे दिग्गजों के साथ उनकी राइवलरी रही. 2014 के बाद WWE रिंग में बहुत कम बार खली नज़र आए. 2021 में खली को हॉल ऑफ फेम में भी शामिल किया गया. फैंस खली को एक अंतिम मैच के लिए वापसी करते हुए देखना चाहते हैं. कई रेसलर्स भी उन्हें लेकर अपनी राय दे चुके हैं. खली आते हैं तो फिर उनके कुछ ड्रीम मैच हो सकते हैं. मौजूदा समय में WWE रोस्टर में बहुत टैलेंटेड स्टार्स हैं, जिनके साथ खली की कड़ी टक्कर हो सकती है. खैर यहां पर हम WWE के 3 मौजूदा फेमस सुपरस्टार्स की बात करेंगे जिनके साथ खली के ड्रीम मैच सारे रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.
रोमन रेंस
अगस्त, 2020 में रोमन रेंस ने हील टर्न लिया था. इसके बाद उनकी किस्मत बदल गई. 1316 दिन तक वह चैंपियन रहे. रेंस आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. अब वह WWE के बहुत बड़े ब्रांड बन चुके हैं. सबसे ज्यादा सैलरी के मामले में रेंस का नाम टॉप पर आता है. इससे आप उनकी लोकप्रियता का अंदाजा लगा सकते हैं. आज के समय में अगर रेंस और द ग्रेट खली की टक्कर हुई तो फिर मजा आ जाएगा. दोनों को रिंग में देखकर फैंस खुशी से उछल पड़ेंगे. WWE को बिजनेस के मामले में छप्परफाड़ फायदा होगा. खासतौर पर भारत से तो कई रिकॉर्ड टूट जाएंगे. आप सभी जानते हैं कि रेंस को भारतीय फैंस बहुत पसंद करते हैं. ऐसे में अगर उनका सामना खली से होगा तो फिर इनर्जी लेवल सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा.
गुंथर
WWE में मौजूदा समय में द ग्रेट खली के तूफान को कोई रोक सकता है तो वह गुंथर हैं. हाइट से लेकर इन-रिंग एक्शन में खली को द रिंग जनरल तगड़ी चुनौती दे सकते हैं. अगर दोनों के बीच ड्रीम मैच में कोई शर्त रख दी जाए तो और भी बेहतर होगा. गुंथर ने बहुत कम समय में WWE में अपना बड़ा नाम बना लिया है. मेन रोस्टर में हील के रूप में वह अपना दबदबा बना चुके हैं. सबसे बड़ी बात है कि उन्होंने अपने गिमिक में काफी मजबूती से काम किया है. इन दोनों के बीच मैच से भी WWE को भारी मुनाफा होगा. WrestleMania जैसे किसी बड़े इवेंट में इनका मैच हो गया तो फिर कई रिकॉर्ड एक झटके में टूट सकते हैं.
कोडी रोड्स
कोडी रोड्स ने 2022 में WWE में दोबारा वापसी. इस बार वह सोचकर आए थे कि उन्हें पीछे मुड़कर नहीं देखना है. अभी तक हुआ भी कुछ ऐसा ही है. कोडी दो बार रॉयल रंबल मैच जीत चुके हैं. इसके अलावा रेसलमेनिया के मेन इवेंट में अपनी धाक जमा चुके हैं. इतना ही नहीं रोमन रेंस के 1316 दिनों के ऐतिहासिक टाइटल रन का अंत भी कोडी ने ही किया. रोड्स में भारतीय दिग्गज द ग्रेट खली को टक्कर देने की पूरी क्षमता है. इनके बीच भी ड्रीम मैच जबरदस्त होगा. सबसे बड़ी बात है कि कोडी को खली से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा. कोडी और खली के बीच पंजाबी प्रिजन मैच होना चाहिए. आप सभी जानते हैं कि खली पंजाबी प्रिजन मैचों में अपने धमाकेदार एक्शन के लिए जाने जाते हैं. खली और कोडी के मुकाबले से WWE के ऊपर पैसों की बारिश हो सकती है.
ये भी पढ़ें:-WWE में John Cena के अंतिम मैच की तारीख का हुआ ऑफिशियल ऐलान, इस इवेंट में करियर को कहेंगे अलविदा










