Chris Jericho New Look: WWE दिग्गज क्रिस जैरिको मौजूदा समय में काफी चर्चा में चल रहे हैं. 2019 में वो AEW में चले गए थे. अब उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया है. कहा जा रहा है कि जैरिको WWE में वापसी करने वाले हैं. इसकी बहुत ज्यादा संभावनाएं बन रही हैं. हाल ही में एक रिपोर्ट में कहा गया था कि 31 दिसंबर को AEW के साथ जैरिको की डील खत्म हो रही है. खैर इस बीच जैरिको का नया लुक सामने आया है. 55 साल की उम्र में भी वो बहुत फिट लग रहे हैं. ऐसा लगता है कि उन्होंने अपना वजन भी कम किया है.
WWE दिग्गज क्रिस जैरिको का नया लुक
क्रिस जैरिको WWE में अपनी धमाकेदार वापसी की तैयारी में जुट गए हैं. जैरिको ने इंस्टाग्राम पर एक खास तस्वीर पोस्ट की. उनके साथ इंडिपेंडेंट स्टार विवा वैन भी हैं. जैरिको काफी दुबले-पतले और मजूबत लग रहे हैं. जैरिको अप्रैल के बाद से रिंग में नज़र नहीं आए हैं. ऐसा लगता है कि अब उन्होंने वापसी की ठान ली है. जैरिको एकदम युवा रेसलर की तरह लग रहे हैं. जैरिको की फैन-फॉलोइंग काफी तगड़ी है. इस वजह उनकी तस्वीर को भी बहुत प्यार मिल रहा है. जैरिको ने WWE में वापसी की तो उन्हें तगड़ा पॉप मिल सकता है.
ये भी पढ़ें:- ‘तलाक का जश्न मनाऊंगी’, WWE स्टार बैकी लिंच ने पार की ‘बेशर्मी’ की सारी हदें, दुश्मन को धमकी देकर मचाई सनसनी!
WWE में क्रिस जैरिको की कब होगी वापसी?
WWE रिंग में आखिरी बार क्रिस जैरिको नौ साल पहले नज़र आए थे. 2019 से AEW में भी जैरिको को अच्छी सफलता मिली. जैरिको ने इस बार खुद संकेत दिए हैं कि वो WWE में वापसी करने वाले हैं. हाल ही में WOR के एक एपिसोड में डेव मैल्टजर ने जैरिको की वापसी को संबोधित किया. मैल्टजर के अनुसार,”मैंने WWE में उनके लिए प्लान के बारे में सुना है. कुछ समय पहले तक उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया था. ये कुछ महीनों पहले की बात है. वो Raw के अगले एपिसोड में लीगल तौर पर वापसी कर सकते हैं. इसकी अफवाहें भी सामने रही हैं. मैं उन्हें जितना जानता हूं, वो उस समय वापसी करना चाहेंगे, जब लोगों को उम्मीद नहीं हो.”
ये भी पढ़ें:-WWE में Roman Reigns के 1316 दिन के टाइटल रन को खत्म करने का प्लान किसने बनाया? रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा










