---विज्ञापन---

खेल

WPL 2026 Mega Auction: आज खिलाड़ियों की लगेगी लॉटरी, फ्रेंचाइजियां इन प्लेयर्स पर लुटाएगी करोड़ों रुपये! जानें ऑक्शन की पूरी डिटेल्स

WPL 2026 Mega Auction: महिला प्रीमियर लीग 2026 के लिए आज (27 नवंबर) नई दिल्ली में मेगा ऑक्शन होने जा रहे हैं. इस बार कुल 277 प्लेयर्स का नाम ऑक्शन टेबल पर आएगा और टीमों को 73 खाली स्लॉट भरने हैं. वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद भारतीय खिलाड़ियों की भारी मांग होगी और फ्रेंचाइजियां उनपर बड़ी बोली लगा सकती है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Sanjeet Updated: Nov 27, 2025 08:17
WPL 2026 Mega Auction
WPL 2026 Mega Auction

WPL 2026 Mega Auction: महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2026 का मेगा ऑक्शन आज यानी 27 नवंबर को नई दिल्ली में होने जा रहा है. यह WPL के इतिहास का पहला मेगा ऑक्शन है. इस बार कुल 277 खिलाड़ियों की किस्मत ऑक्शन टेबल पर दांव पर होगी, जिसमें 194 भारतीय और 83 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. हालांकि, सिर्फ 73 स्लॉट ही खाली हैं. हर टीम को अपने स्क्वॉड में कम से कम 15 और ज्यादा से ज्यादा 18 खिलाड़ी रख सकती है. आइए जानते हैं WPL मेगा ऑक्शन की पूरी जानकारी.

वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ियों पर रहेंगी सबकी नजरें

WPL मेगा ऑक्शन में सभी की निगाहें भारतीय महिला टीम की वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ियों पर टिकी होंगी. ऑक्शन के लिए सबसे ज्यादा 50 लाख रुपये का बेस प्राइस रखा गया है, जिसमें वर्ल्ड कप की प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रही भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा का नाम सबसे ऊपर है. दीप्ति पर बड़ी बोली लगने की उम्मीद है.

---विज्ञापन---

यूपी वॉरियर्स ने दीप्ति रिलीज कर दिया था और अब सभी टीमें उन्हें अपने खेमे में शामिल करने के लिए लड़ेगी. वहीं, 40 लाख के बेस प्राइस में शामिल किरण नवगिरे पर भी बड़ी बोली लग सकती है. उनकी पावर-हिटिंग को देखते हुए उन पर टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.

भारतीय खिलाड़ियों की लगेगी लॉटरी

महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीतने के बाद भारतीय खिलाड़ियों की भारी मांग होगी. नीलामी के लिए तेज गेंदबाज क्रांति गौड़, स्पिनर श्री चरणी और ऑलराउंडर स्नेह राणा को 30 लाख बेस प्राइस में रखा गया है. इनके लिए भी फ्रेंचाइजियां जमकर बोली लगा सकती हैं. युवा लेफ्ट-आर्म स्पिनर वैष्णवी शर्मा का बेस प्राइस 10 लाख है और उनकी परफॉर्मेंस को देखते हुए इस बार उनके लिए भी अच्छी बोली आने की उम्मीद है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- IND vs SA: भारतीय क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, टीम इंडिया के दामन में लगा बदनुमा दाग!

विदेशी स्टार पर होगी नजरें

वहीं, विदेशी खिलाड़ियों में भी कई बड़े नाम मौजूद हैं. ऑक्शन में फ्रेंचाइजियों की नजरें मेग लैनिंग, एलिसा हीली, एमेली कर, लॉरा वोल्वार्ट, और सोफी एक्लेस्टोन जैसे सुपरस्टार्स पर टिकी रहेंगी. इन खिलाड़ियों पर भी धनवर्षा होने की उम्मीद है. खिलाड़ियों की नीलामी भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगी.

किस टीम के पास कितना पर्स और कितना स्लॉट खाली?

टीमशेष पर्स (INR)उपलब्ध स्लॉटविदेशी स्लॉट
दिल्ली कैपिटल्स5.70 करोड़134
गुजरात जायंट्स9.00 करोड़164
मुंबई इंडियंस5.75 करोड़134
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर6.15 करोड़145
यूपी वॉरियर्स14.50 करोड़176

सभी 5 टीमों की रिटेंशन लिस्ट

मुंबई इंडियंस (MI) – हरमनप्रीत कौर, अमनजोत कौर, हैली मैथ्यूज, नेट सीवर ब्रंट, जी कमालिनी
दिल्ली कैपिटल्स (DC) – एनाबेल सदरलैंड, मारिजान कैप, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, निकी प्रसाद
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) – स्मृति मंधाना, एलिस पेरी, ऋचा घोष, श्रेयांका पाटिल
गुजरात जायंट्स (GG) – एश्लेग गार्डनर, बेथ मूनी
यूपी वॉरियर्स (UPW) – श्वेता सेहरावत

ये भी पढ़ें- 16 चौके और 11 छक्के… संजू सैमसन का तूफानी आगाज, SMAT में बना डाला नया रिकॉर्ड

First published on: Nov 27, 2025 08:14 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.