Women’s World Cup 2025 Semifinal, IND W vs AUS W: भारतीय टीम महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में सात बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी. यह मैच गुरुवार, 30 अक्टूबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया शानदार फॉर्म में है और इस वर्ल्ड कप खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है.
हालांकि, इस अहम मुकाबले से पहले भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है, जिससे टीम बिना खेले ही टूर्नामेंट से बाहर हो सकती है. दरअसल, नवी मुंबई का मौसम भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय बनी हुई है, जो खिताबी जीत की उम्मीदों पर पानी फिर सकता है. बांग्लादेश के खिलाफ भारत का आखिरी लीग मैच भी बारिश की भेंट चढ़ गया था. अब एक बार फिर बारिश ने भारतीय फैंस की टेंशन बढ़ा दी है.
कैसा है नवी मुंबई का मौसम?
नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में गुरुवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल खेला जाना है, लेकिन इस मुकाबले पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है. मुंबई में लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसारा, साउथ कोंकण में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने के कारण अगले 48 से 72 घंटे के बीच मुंबई में भारी बारिश हो सकती है. एक्यूवेदर के मुताबिक, बुधवार को नवी मुंबई में पूरे दिन 60% से ज्यादा बारिश की संभावना है.
यानी मैदान गीला ही रहेगा और ग्राउंड स्टाफ को जमकर मेहनत करनी होगी. वहीं, गुरुवार को यानी मैच वाले दिन भी यहां सुबह से रुक-रुक कर बारिश हो सकती है. मैच दोपहर 2:30 बजे शुरू होना है, लेकिन तब तक भी 20–25% बारिश की उम्मीद है. यानि मैच के दौरान बारिश रुक-रुक कर आती-जाती रह सकती है, जिससे खेल में रुकावट आना तय है.
ये भी पढ़ें- मारिजान कैप ने बना दिया World Record, टूट गया भारतीय दिग्गज का रिकॉर्ड
रिजर्व डे के दिन भी बारिश का खतरा
हालांकि, आईसीसी ने नॉकआउट मैचों के लिए रिजर्व डे रखा है. यानी अगर गुरुवार को मैच पूरा नहीं हो पाया, तो शुक्रवार को वहीं से खेल दोबारा शुरू होगा. लेकिन दिक्कत ये है कि शुक्रवार को तो और भी ज्यादा बारिश का अनुमान है. रिजर्व डे के दिन करीब 80% बारिश की संभावना है. ऐसे में अगर दोनों दिन बारिश होती रही और मैच नहीं हो पाया, तो यह भारत के लिए बड़ा झटका होगा और टीम का खिताब जीतने का सपना भी टूट जाएगा.
रद्द हुआ मुकाबला तो किसे मिलेगी फाइनल में एंट्री?
आईसीसी के नियम के मुताबिक, अगर सेमीफाइनल बिना रिजल्ट के खत्म होता है, तो लीग स्टेज में जो टीम पॉइंट्स टेबल में ऊपर रहने वाली टीम फाइनल में जाएगी. पॉइंटस टेबल में अजेय ऑस्ट्रेलिया 7 मैचों में 6 जीत और 1 रद्द मैच के साथ 13 अंकों पर टॉप पर है, जबकि भारत तीन हार के बाद सिर्फ 7 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है. यानी अगर बारिश ने दोनों दिन मैच नहीं होने दिया, तो ऑस्ट्रेलिया सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी और भारत बिना खेले ही टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा. ऐसे में भारतीय फैंस मैच के दौरान बारिश न होने की दुआ करेंगे.










