Womens Premier League 2026: महिला प्रीमियर लीग 2026 के लिए अब चर्चाएं तेज हो गई हैं, 6 नवंबर को सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें गुजरात जायंट्स का भी नाम शामिल है. गुजरात ने केवल 2 विदेशी खिलाड़ियों को ही रिटेन किया है और खास बात ये है कि दोनों खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की हैं. गुजरात जायंट्स ने साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट को रिलीज कर दिया है.
इन खिलाड़ियों को किया गया रिटेन
गुजरात जांयट्स ने एश्ले गार्डनर और बेथ मूनी को रिटेन लिस्ट में जगह दी है. इसके अलावा टीम ने सभी खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है. हालांकि साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट को फ्रेंचाइजी ने बाहर निकालकर सभी को चौंका दिया, जिन्होंने महिला वनडे विश्व कप 2025 में सबसे ज्यादा रन भी बनाए. साथ ही फाइनल में भारत के खिलाफ भी शतकीय पारी खेली. उन्होंने 9 मैच में 571 रन बनाए थे, जिसमें 2 शतक और 3 अर्धशतक शामिल थे.
फ्रेंचाइजी के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी एश्ले गार्डनर 2026 में गुजरात की ओर से खेलेंगी. इसके अलावा बेथ मूनी एक अनुभवी सलामी बल्लेबाज हैं, जिन्होंने अब तक गुजरात के लिए 18 मैचों में 522 रन बनाए हैं. गार्डनर को फ्रेंचाइजी ने 3.50 करोड़ रुपये में रिटेन किया है, जबकि बेथ मूनी को 2.50 करोड़ में रिटेन किया गया है.
ये भी पढ़ें: NZ vs WI: 24 चौके, 30 छक्के, आखिरी गेंद पर आया मैच का नतीजा, 3 रनों से हारी वेस्टइंडीज
गुजरात जायंट्स ने एशले गार्डनर और बेथ मूनी को रिटेन करने के लिए कुल 6 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. अब फ्रेंचाइजी के पास 2026 मेगा ऑक्शन के लिए 9 करोड़ रुपये का पर्स बचा है. अब देखना दिलचस्प होगा कि फ्रेंचाइजी किन खिलाड़ियों को ऑक्शन में खरीदती है.
गुजरात ने इन खिलाड़ियों को किया रिलीज
भारतीय खिलाड़ी: हरलीन देयोल, भारती फुलमाली, दयालन हेमलता, सिमरन शेख, मन्नत कश्यप, सयाली सतघरे, काशवी गौतम, तनुजा कंवर, मेघना सिंह, प्रकाशिका नाइक, प्रिया मिश्रा, शबनम शकील.
विदेशी खिलाड़ी: फोएबे लिचफील्ड, लौरा वोल्वार्ड्ट, डींड्रा डॉटिन, डेनिएल गिब्सन.
ये भी पढ़ें- जूनियर्स संग मारपीट के आरोप लगने के बाद बांग्लादेश की कप्तान ने पेश की सफाई, कहा- आपसी रंजिश और गुस्सा…










