WPL 2025: महिला प्रीमियर लीग में आज यूपी वॉरियर्स का सामना RCB से हुआ। इस मैच में UP ने RCB को 12 रन से हरा दिया। UP ने RCB को 226 रन का लक्ष्य दिया था। वहीं, RCB की टीम 213 रन ही बना सकी।
RCB के बल्लेबाज हुए फेल
226 रन के स्कोर का पीछा करते हुए RCB की शुरुआत कुछ खास नहीं। कप्तान स्मृति मंधाना कुछ खास नहीं कर सकी। वो सिर्फ 4 रन बना कर आउट हो गईं। उनके आउट होने के बाद मेघना 12 गेंदों में 27 रन बनाकर हो गईं। पेरी से टीम को काफी ज्यादा उम्मीदें थी, लेकिन वो भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहीं। पेरी 15 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट हो हैं।
Putting on a show! 🤩
---विज्ञापन---Richa Ghosh gets to her 2⃣nd FIFTY of #TATAWPL 2025 off just 25 deliveries 😎#RCB need 71 runs with 5 overs to go.
Updates ▶️ https://t.co/pXDVY3MCgZ #TATAWPL | #UPWvRCB | @RCBTweets pic.twitter.com/MwINBzCHhb
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) March 8, 2025
उनके आउट होने के बार ऋचा घोष ने पारी को संभाला। इस दौरान उन्होंने अपना अर्धशतक भी पूरा किया। उन्होंने 33 गेंदों में 69 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 6 चौके और 5 छक्के लगाए। उन्हें दीप्ति शर्मा ने आउट किया। अंत में स्नेह राणा ने 6 गेंदों में 26 रन की पारी खेलकर RCB को जीत दिलाने की कोशिश की। लेकिन उनके आउट होने के बाद RCB की उम्मीदें टूट गईं। RCB 20 ओवर में 213 रन बनाकर सिमट गई।
यूपी वॉरियर्स ने दिखाया दम
पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी वॉरियर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 225 बनाए। यूपी वॉरियर्स के लिए जॉर्जिया वॉल नाबाद 99 रन की पारी खेली। वो महज एक रन से शतक से चूक गईं। उन्होंने 56 गेंद की पारी में 17 चौके और एक छक्का लगाया।
Innings Break!#UPW register the highest team total in #TATAWPL history with 2️⃣2️⃣5️⃣ / 5️⃣ courtesy of Georgia Voll’s record-equalling 9️⃣9️⃣* (56) 🙌👏#RCB‘s chase coming up ⏭️
Scorecard ▶️ https://t.co/pXDVY3MCgZ #UPWvRCB | @UPWarriorz pic.twitter.com/w6iaV6oj0Y
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) March 8, 2025
उनके अलावा किरण नवगिरे ने 16 गेंद में दो चौके और पांच छक्के से 46 रन बनाए। वहीं, ग्रेस हैरिस ने भी 39 रन का योगदान दिया। RCB के लिए जॉर्जिया वेयरहम ने 43 रन देकर दो विकेट लिए।