---विज्ञापन---

खेल

RCB की टीम हुई WPL 2025 से बाहर, यूपी वॉरियर्स ने दी 13 रन से मात

WPL 2025: महिला प्रीमियर लीग में आज यूपी वॉरियर्स का सामना RCB से हुआ। इस मैच में UP ने RCB को 12 रन से हरा दिया।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Mar 8, 2025 23:01

WPL 2025: महिला प्रीमियर लीग में आज यूपी वॉरियर्स का सामना RCB से हुआ। इस मैच में UP ने RCB को 12 रन से हरा दिया। UP ने RCB को 226 रन का लक्ष्य दिया था। वहीं, RCB की टीम 213 रन ही बना सकी।

RCB के बल्लेबाज हुए फेल

226 रन के स्कोर का पीछा करते हुए RCB की शुरुआत कुछ खास नहीं। कप्तान स्मृति मंधाना कुछ खास नहीं कर सकी। वो सिर्फ 4 रन बना कर आउट हो गईं। उनके आउट होने के बाद मेघना 12 गेंदों में 27 रन बनाकर हो गईं। पेरी से टीम को काफी ज्यादा उम्मीदें थी, लेकिन वो भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहीं। पेरी 15 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट हो हैं।

---विज्ञापन---

 

उनके आउट होने के बार ऋचा घोष ने पारी को संभाला। इस दौरान उन्होंने अपना अर्धशतक भी पूरा किया। उन्होंने 33 गेंदों में 69 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 6 चौके और 5 छक्के लगाए। उन्हें दीप्ति शर्मा ने आउट किया। अंत में स्नेह राणा ने 6 गेंदों में 26 रन की पारी खेलकर RCB को जीत दिलाने की कोशिश की। लेकिन उनके आउट होने के बाद RCB की उम्मीदें टूट गईं। RCB 20 ओवर में 213 रन बनाकर सिमट गई।

यूपी वॉरियर्स ने दिखाया दम

पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी वॉरियर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 225 बनाए। यूपी वॉरियर्स के लिए जॉर्जिया वॉल नाबाद 99 रन की पारी खेली। वो महज एक रन से शतक से चूक गईं। उन्होंने 56 गेंद की पारी में 17 चौके और एक छक्का लगाया।

 

उनके अलावा किरण नवगिरे ने 16 गेंद में दो चौके और पांच छक्के से 46 रन बनाए। वहीं, ग्रेस हैरिस ने भी 39 रन का योगदान दिया। RCB के लिए जॉर्जिया वेयरहम ने 43 रन देकर दो विकेट लिए।

First published on: Mar 08, 2025 11:01 PM

संबंधित खबरें