WPL 2025: महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में आज (3 मार्च) को यूपी वॉरियर्स का सामना गुजरात जायंट्स से हुआ था। इस मैच में गुजरात ने जीत हासिल की। ये उनकी इस सीजन में तीसरी जीत है। 187 रन के स्कोर का पीछा करते हुए यूपी की टीम सिर्फ 105 रन ही पारी सिमट गई।
फेल हुए यूपी के बल्लेबाज
187 रन के स्कोर का पीछा करते हुए यूपी की टीम की शुरुआत खराब रही। टीम का पहला विकेट सिर्फ एक ही रन पर गिर गया। किरण नवगिरे बिना खाता खोले आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद जॉर्जिया वोल भी बिना खाता खोले आउट हो गए थे। उनके अलावा वृंदा भी 1 रन बनाकर आउट हो गईं। टीम ने अपने 5 विकेट सिर्फ 36 रन ही पर ही खो दिए थे। इसके बाद उमा और चिनेल हेनरी ने पारी को संभाला। चिनेल हेनरी ने 14 गेंदों में 28 रन बनाए।
Chinelle Henry departs for 28(14) but not before entertaining the #UPW fans👌💪
---विज्ञापन---Updates ▶️ https://t.co/shk0r97xOU#TATAWPL | #UPWvGG | @UPWarriorz pic.twitter.com/CKQ7d5coAl
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) March 3, 2025
उमा छेत्री भी 22 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हो गईं। उनके आउट होने के बाद गौहर भी बिना खाता खोले आउट हो गए। गुजरात के लिए काश्वी गौतम और तनुजा ने 3-3 विकेट लिए। डिआंड्रा डोटिन ने दो विकेट लिए।
बेथ मूनी ने खेली शानदार पारी
यूपी वॉरियर्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात जायंट्स ने पांच विकेट पर 186 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। गुजरात के लिए दिग्गज बल्लेबाज बेथ मूनी शतक पूरा करने से चूक गयी लेकिन उनकी 96 रन की नाबाद पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 17 चौके लगाए।
Innings Break!
Beth Mooney produces the highest individual score of #TATAWPL 2025 with 9️⃣6️⃣* 🙌#GG set #UPW a 🎯 of 187! 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/shk0r97xOU#UPWvGG | @Giant_Cricket pic.twitter.com/CvUjAaZWrU
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) March 3, 2025
उन्हें आखिरी ओवर में शतक बनाने के लिए 10 रन की जरूरत थी, लेकिन वो 3 गेंदों में 6 रन ही बना सकीं। सोफी एक्लेस्टन ने मेजबान यूपी वॉरियर्स के लिए यहां के इकाना स्टेडियम में सत्र के पहले मैच में 34 रन देकर दो विकेट हासिल किये। हरलीन देओल ने 45 रन बनाए। उन्होंने 32 गेंद की पारी में छह चौके जड़े।