WPL 2025: यूपी वारियर्स ने महिला प्रीमियर लीग में सुपर ओवर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) को हरा दिया है। इससे पहले यल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने छह विकेट पर 180 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था।सुपर ओवर में RCB को 9 रन बनाने थे, लेकिन RCB की टीम सिर्फ चार रन ही बना पाई।
UP के बल्लेबाजों ने दिखाया दम
181 रन के स्कोर का पीछा करते हुए यूपी वारियर्स की शुरुआत खराब रही। किरण 12 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हो गईं। उनके बाद वृंदा दिनेश 14 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद ताहलिया मैकग्राथ बिना काटा खोले ही आउट हो गई। टीम ने अपने टॉप 3 विकेट 50 रन के अंदर ही खो दिए थे। इसके बाद कप्तान दीप्ती शर्मा ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन वो भी ज्यादा देर तक नहीं टिक सकीं और 13 गेंदों में 25 रन बनाकर हो गईं हैं। उनके आउट होने के बाद श्वेता सहरावत ही कुछ देर तक टिक सकी और उन्होंने 31 रन बनाए।
Ellyse Perry is back bowling again! 😎#UPW need 87 runs in 9 overs, but Chinelle Henry is yet to come 💪
Will they chase it down? 🤔
Updates ▶ https://t.co/WIQXj6JCt2#TATAWPL | #RCBvUPW pic.twitter.com/OSNuckpf1k
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) February 24, 2025
उनके आउट होने के बाद सोफी एक्लेस्टोन ने मैच का रुख ही बदल दिया। उन्होंने 4 छक्के और 1 चौका लगाकर टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की। लेकिन आखिरी गेंद पर वो रन आउट हो गईं, जिसके बाद मैच टाई हो गया था और मैच का परिणाम सुपरओवर से निकला।
RCB के लिए एलिस पैरी ने बनाई फिफ्टी
इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने महिला प्रीमियर लीग में यूपी वारियर्स के खिलाफ छह विकेट पर 180 रन बनाए थे। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की ओर से सबसे ज्यादा एलिस पैरी ने बनाए। उन्होंने नाबाद 90 रन बनाए, जबकि डैनी व्याट हॉज ने 57 रन की पारी खेली। यूपी वारियर्स की तरफ से चिनेले हेनरी, दीप्ति शर्मा और ताहलिया मैकग्रा ने एक-एक विकेट हासिल किया।