WPL 2025: WPL में शनिवार (1 मार्च) को दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हुआ। इस मैच में दिल्ली ने एकतरफा मुकाबले में RCB को 9 विकेट से हरा दिया। 148 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम ने सिर्फ एक ही विकेट खोकर हासिल कर लिया।
दिल्ली ने हासिल की जीत
148 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली ने सिर्फ एक ही विकेट खोकर ही इसे हासिल कर लिया। टीम की शुरुआत हालांकि ख़राब रही। टीम की कप्तान मेग लैनिंग 12 गेंदों में २ रन बनाकर आउट हो गई। उनके आउट होने के बाद शेफाली वर्मा और जेस जोनासेन ने पारी को संभाला और टीम को जीत दिला दी। दोनों ने 146 रन की साझेदारी की।
Steps out…and BOOM 🔥
---विज्ञापन---Shafali Verma advances down the track and hits a MASSIVE 6️⃣ 👏
Updates ▶️ https://t.co/pTL9a8wDJL#TATAWPL | #RCBvDC | @DelhiCapitals pic.twitter.com/dewIXL220x
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) March 1, 2025
इस दौरान शेफाली वर्मा ने 43 गेंदों में 80 रन बनाए। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 8 चौके और 4 छक्के लगाए। वहीं, जेस जोनासेन ने 38 गेंदों में 61 रन बनाए। उन्होंने 9 चौके और 1 छक्का लगाया। RCB के लिए एकमात्र विकेट रेणुका सिंह ठाकुर ने लिया।
एलिस पैरी ने ठोकी फिफ्टी
इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ पांच विकेट पर 147 रन बनाए थे। RCB के लिए एलिस पैरी एक बार फिर से संकट मोचक की भूमिका में नजर आई। उन्होंने 47 गेंद में तीन छक्के और इतने ही चौके से 60 रन की पारी खेली। उनके अलावा राघवी बिष्ट ने 33 रन का योगदान दिया जिसके लिए उन्होंने 32 गेंद में दो छक्के जमाये।
अपनी इस पारी के साथ पैरी इस साल की डब्ल्यूपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बन गईं। उन्होंने इस सीजन में छह मैच में 98.33 के औसत से 295 रन बना लिए हैं। दिल्ली के लिए शिखा पांडे और श्री चरानी ने 28-28 रन देकर दो दो विकेट झटके। मारिजाने काप ने एक विकेट लिया।