PM Modi Congratulate Indian Women’s Team for winning Kabaddi World Cup 2025: भारतीय महिला कबड्डी टीम ने महिला कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है. भारतीय टीम ने सोमवार, 24 नवंबर को फाइनल में चीनी ताइपे को 35-28 से हराकर लगातार दूसरी बार वर्ल्ड कप पर कब्जा किया है. फाइनल में भारत ने शुरुआत से ही बढ़त बना ली थी और आखिर तक उसे बरकरार रखा. भारतीय टीम पूरे टूर्नामेंट में अपराजेय रही. भारत की बेटियों ने इस शानदार जीत से पूरे देश का नाम रोशन कर दिया है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय टीम को जीत की बधाई दी है.
भारत ने लगातार दूसरी बार जीता महिला कबड्डी वर्ल्ड कप
भारत ने इस पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया और अपने सभी मैच जीतकर खिताब जीता. कुल 11 टीमों के इस टूर्नामेंट में भारत का प्रदर्शन शुरुआत से लेकर फाइनल तक बेहतरीन रहा. लीग स्टेज में टीम इंडिया ने थाइलैंड, बांग्लादेश, जर्मनी और युगांडा को हराकर जबरदस्त फॉर्म दिखाया. सेमीफाइनल में भारत ने ईरान को 33-21 से हराकर फाइनल में जगह बनाई.
वहीं चीनी ताइपे ने बांग्लादेश को 25-18 से हराकर फाइनल टिकट हासिल किया था.
फाइनल में भारत और चीनी ताइपे के बीच टक्कर देखने को मिली, जहां टीम इंडिया ने 35-28 से जीत हासिल कर खिताब अपने नाम कर लिया. मार्च 2025 में एशियाई चैंपियनशिप जीतने के बाद भारत का यह एक और बड़ा खिताब है.
The throne was theirs, and they refused to give it up 💪 India win the Women’s Kabaddi World Cup 2025 🇮🇳🏆#WKWC25 #KabaddiWorldCup2025 pic.twitter.com/fm3kEIDzAn
---विज्ञापन---— ProKabaddi (@ProKabaddi) November 24, 2025
🚨 THIS IS PRETTY HUGE NEWS FOLKS 💥
— The Khel India (@TheKhelIndia) November 24, 2025
WORLD CUP WINNING MOMENTS FOR INDIA 🏆
Indian Women's Team defeated Chinese Taipei 35-28 in the Finals of Kabaddi World Cup 2025!
Our Girls successfully defends the Trophy 🇮🇳💙 pic.twitter.com/rEp45Qu6aW
PM मोदी ने दी टीम को बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय महिला कबड्डी टीम को जीत की बधाई देते हुए एक्स पर लिखा, “भारतीय महिला कबड्डी टीम को वर्ल्ड कप 2025 जीतकर देश को गौरवान्वित करने के लिए बधाई. टीम ने शानदार कौशल, समर्पण और हिम्मत दिखाई है. उनकी जीत कई युवाओं को कबड्डी खेलने और बड़े सपने देखने के लिए प्रेरित करेगी.”
Congratulations to our Indian Women’s Kabaddi Team for making the nation proud by winning the Kabaddi World Cup 2025! They have showcased outstanding grit, skills and dedication. Their victory will inspire countless youngsters to pursue Kabaddi, dream bigger and aim higher. pic.twitter.com/XRM8J2I2h0
— Narendra Modi (@narendramodi) November 24, 2025
अमित शाह ने लिखा खास मैसेज
वहीं, गृहमंत्री अमित शाह ने टीम को बधाई देते हुए एक्स पर लिखा, “हमारी महिला कबड्डी टीम के इतिहास रचने पर बहुत गर्व का पल है. महिला कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 जीतने के लिए पूरी टीम को बधाई. आपकी शानदार जीत यह दिखाती है कि भारत का खेल टैलेंट किसी से कम नहीं है. आपके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं.”
Moment of immense pride as our women’s Kabbadi team scripts history.
— Amit Shah (@AmitShah) November 24, 2025
Congratulations to the entire team for lifting the Women’s #KabaddiWorldCup2025. Your stupendous victory reiterates why India's sporting talent is second to none. All my best wishes for your future endeavors. pic.twitter.com/ZBDwAgW4hT
‘देश आपको सलाम करता है’ – राहुल गांधी
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस लीडर राहुल गांधी ने एक्स पोस्ट कर लिखा, “भारतीय महिला कबड्डी टीम को वर्ल्ड कप घर लाने और देश को गर्व से भरने के लिए बधाई. आपका धैर्य, अनुशासन और साहस भारत की भावना को दर्शाता है. देश आपको सलाम करता है. जय हिंद.”
Congratulations to the Indian Women’s Kabaddi Team on bringing home the World Cup and filling the nation with pride.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 24, 2025
Your grit, discipline and courage embody the spirit of India. The nation salutes you.
Jai Hind 🇮🇳 pic.twitter.com/rqWkBiVJa8










