---विज्ञापन---

खेल

भारत की बेटियों का कमाल! महिला कबड्डी टीम ने लगातार दूसरा वर्ल्ड कप जीतकर रचा इतिहास, PM मोदी ने दी बधाई

Indian Women’s Kabaddi Team: कबड्डी में एक बार फिर भारत ने अपना लोहा मनवा दिया है. भारतीय महिला कबड्डी टीम ने लगातार दूसरी बार वर्ल्ड कप का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है. भारतीय टीम पूरे टूर्नामेंट में अपराजेय रही और फाइनल में चीनी ताइपे को 35-28 से हराकर लगातार दूसरा विश्व कप खिताब अपने नाम किया. इस शानदार जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम को बधाई दी है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Sanjeet Updated: Nov 25, 2025 11:33
Indian Women’s Kabaddi Team
Indian Women’s Kabaddi Team

PM Modi Congratulate Indian Women’s Team for winning Kabaddi World Cup 2025: भारतीय महिला कबड्डी टीम ने महिला कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है. भारतीय टीम ने सोमवार, 24 नवंबर को फाइनल में चीनी ताइपे को 35-28 से हराकर लगातार दूसरी बार वर्ल्ड कप पर कब्जा किया है. फाइनल में भारत ने शुरुआत से ही बढ़त बना ली थी और आखिर तक उसे बरकरार रखा. भारतीय टीम पूरे टूर्नामेंट में अपराजेय रही. भारत की बेटियों ने इस शानदार जीत से पूरे देश का नाम रोशन कर दिया है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय टीम को जीत की बधाई दी है.

भारत ने लगातार दूसरी बार जीता महिला कबड्डी वर्ल्ड कप

भारत ने इस पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया और अपने सभी मैच जीतकर खिताब जीता. कुल 11 टीमों के इस टूर्नामेंट में भारत का प्रदर्शन शुरुआत से लेकर फाइनल तक बेहतरीन रहा. लीग स्टेज में टीम इंडिया ने थाइलैंड, बांग्लादेश, जर्मनी और युगांडा को हराकर जबरदस्त फॉर्म दिखाया. सेमीफाइनल में भारत ने ईरान को 33-21 से हराकर फाइनल में जगह बनाई.
वहीं चीनी ताइपे ने बांग्लादेश को 25-18 से हराकर फाइनल टिकट हासिल किया था.

---विज्ञापन---

फाइनल में भारत और चीनी ताइपे के बीच टक्कर देखने को मिली, जहां टीम इंडिया ने 35-28 से जीत हासिल कर खिताब अपने नाम कर लिया. मार्च 2025 में एशियाई चैंपियनशिप जीतने के बाद भारत का यह एक और बड़ा खिताब है.

PM मोदी ने दी टीम को बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय महिला कबड्डी टीम को जीत की बधाई देते हुए एक्स पर लिखा, “भारतीय महिला कबड्डी टीम को वर्ल्ड कप 2025 जीतकर देश को गौरवान्वित करने के लिए बधाई. टीम ने शानदार कौशल, समर्पण और हिम्मत दिखाई है. उनकी जीत कई युवाओं को कबड्डी खेलने और बड़े सपने देखने के लिए प्रेरित करेगी.”

अमित शाह ने लिखा खास मैसेज

वहीं, गृहमंत्री अमित शाह ने टीम को बधाई देते हुए एक्स पर लिखा, “हमारी महिला कबड्डी टीम के इतिहास रचने पर बहुत गर्व का पल है. महिला कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 जीतने के लिए पूरी टीम को बधाई. आपकी शानदार जीत यह दिखाती है कि भारत का खेल टैलेंट किसी से कम नहीं है. आपके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं.”

‘देश आपको सलाम करता है’ – राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस लीडर राहुल गांधी ने एक्स पोस्ट कर लिखा, “भारतीय महिला कबड्डी टीम को वर्ल्ड कप घर लाने और देश को गर्व से भरने के लिए बधाई. आपका धैर्य, अनुशासन और साहस भारत की भावना को दर्शाता है. देश आपको सलाम करता है. जय हिंद.”

ये भी पढ़ें- IND vs SA: गुवाहाटी टेस्ट में जीत के लिए टीम इंडिया को करना होगा चमत्कार, इतिहास में कभी नहीं हुआ ऐसा कारनामा

First published on: Nov 25, 2025 11:26 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.