---विज्ञापन---

Indu Barma: इस क्रिकेटर के सामने बॉलीवुड एक्ट्रेस भी फेल, मैदान में दिखाएंगी जलवा

Womens Asia Cup 2024 IND W vs NEP W: नेपाल की कप्तान इंदु बर्मा (Indu Barma) काफी खूबसूरत हैं। वह इंस्टाग्राम पर अपने फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। मंगलवार को उनकी टीम एशिया कप में टीम इंडिया से भिड़ेगी।

Edited By : Pushpendra Sharma | Jul 23, 2024 07:00
Share :
Nepal Captain Indu Barma
Nepal Captain Indu Barma

Womens Asia Cup 2024 IND W vs NEP W: श्रीलंका में इन दिनों महिला एशिया कप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आठ देशों की खिलाड़ी हिस्सा लेती नजर आ रही हैं। टीम इंडिया यूएई और पाकिस्तान के खिलाफ अपने दोनों मुकाबले जीत चुकी है। अब उसका मुकाबला नेपाल की टीम से होगा। जिसमें एक ऐसी क्रिकेटर नजर आएगी, जिसकी खूबसूरती के सामने बॉलीवुड एक्ट्रेस भी फेल नजर आती हैं। हम बात कर रहे हैं नेपाल महिला टीम की कप्तान इंदु बर्मा की। जी हां, फैंस इंदु बर्मा की खूबसूरती के कायल हैं। वह इंस्टाग्राम पर भी काफी फेमस हैं। उनके कई वीडियोज वायरल होते हैं।

कौन हैं इंदु बर्मा? 

इंदु बर्मा दाएं हाथ की बल्लेबाज और दाएं हाथ की मध्यम गेंदबाज हैं। 26 साल की इस खिलाड़ी की पहचान ऑलराउंडर के तौर पर है। उन्होंने चीन के खिलाफ 2019 में बैंकॉक में अपना टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था। उसके बाद से ही वह नेपाल टीम की प्रमुख खिलाड़ी रही हैं। इंदु ने अब तक 55 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 645 रन जड़े हैं। इसमें 55 रन की एक नाबाद अर्धशतकीय पारी भी शामिल है। इसके साथ ही इंदु ने अब तक 29 विकेट भी चटकाए हैं। उन्हें 9 नवंबर को नेपाल टीम की कप्तानी सौंपी गई थी। उन्होंने कप्तान के रूप में रुबीना छेत्री की जगह ली थी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Women’s CricZone (@womenscriczone)

नेपाल की टीम ने जीता एक मैच 

आपको बता दें कि नेपाल की टीम ने भी अब तक एशिया कप में 2 मुकाबले खेले हैं। इंदु बर्मा की कप्तानी में टीम को अपने पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 9 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा, लेकिन उसने टूर्नामेंट की शुरुआत शानदार अंदाज में की थी। नेपाल ने अपने पहले मुकाबले में यूएई को 23 गेंद शेष रहते 6 विकेट से हराया था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Indu barma 1 (@indu_barma)

क्या है पॉइंट्स टेबल का हाल?

पॉइंट्स टेबल की बात करें तो ग्रुप-ए में भारतीय टीम 4 पॉइंट्स और 3.386 के नेट रन रेट के साथ टॉप पर काबिज है। जबकि पाकिस्तान की टीम 2 में से एक मुकाबला हारकर 2 पॉइंट और 0.409 के नेट रन रेट के साथ दूसरे, नेपाल की टीम 2 पॉइंट और -0.819 के नेट रन रेट के साथ तीसरे स्थान पर है। यूएई की टीम 0 अंक के साथ चौथे स्थान पर काबिज है। नेपाल की टीम के लिए भारत के खिलाफ शाम 7 बजे से खेला जाने वाला मुकाबला करो या मरो का रहेगा। अगर वह इसमें जीत दर्ज करती है तो सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकती है। ग्रुप-बी में श्रीलंका की टीम 4 पॉइंट के साथ टॉप पर है। थाईलैंड 2 पॉइंट के साथ दूसरे, बांग्लादेश 2 पॉइंट के साथ तीसरे और मलेशिया 0 अंक के साथ चौथे स्थान पर काबिज है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Indu barma 1 (@indu_barma)

28 जुलाई को खेला जाएगा फाइनल 

शेडूयल के मुताबिक, पहला सेमीफाइनल 26 जुलाई, दूसरा सेमीफाइनल भी इसी दिन खेला जाएगा। जबकि फाइनल मुकाबला 28 जुलाई को दांबुला में खेला जाएगा। टीम इंडिया का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें: फ्री में कैसे देख सकेंगे एशिया कप का मैच? 

ये भी पढ़ें: IND vs SL: श्रीलंका पहुंची टीम इंडिया, हार्दिक पांड्या ने इस काम से जीत लिया दिल 

ये भी पढ़ें: गौतम गंभीर की प्रेस कॉन्फ्रेंस के 5 बड़े प्वाइंट्स, इन खिलाड़ियों पर रहा फोकस 

ये भी पढ़ें: IND Vs SL: फ्री में इस ट्रिक से देख सकेंगे भारत-श्रीलंका सीरीज के मैच, यहां जानें पूरी डिटेल 

ये भी पढ़ें: T20 World Cup को लेकर ICC का बड़ा फैसला, 2030 में इतनी टीमों के बीच होगा मुकाबला

First published on: Jul 23, 2024 07:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें