---विज्ञापन---

IND vs ENG: क्या तीसरे वनडे मैच से विराट कोहली होंगे बाहर? ये हो सकती है बड़ी वजह

Virat Kohli: इंग्लैंड के खिलाफ विराट कोहली तीसरे वनडे मैच की प्लेइंग इलेवन से बाहर हो सकते हैं।

Edited By : Alsaba Zaya | Updated: Feb 10, 2025 22:06
Share :

Virat Kohli: विराट कोहली घुटने की चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में भाग नहीं ले पाए थे। उनकी गैरमौजूदगी में टीम इंडिया ने दमदार प्रदर्शन किया था। दूसरे मैच में विराट कोहली की वापसी हुई थी। लेकिन उनके बल्ले से बड़ी पारी नहीं निकली। वह महज 5 रन बनाकर आउट हुए थे। तीसरा मैच 12 फरवरी को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से विराट कोहली का पत्ता साफ हो सकता है।

क्या विराट कोहली होंगे बाहर?

तीसरे वनडे मैच के लिए विराट कोहली को आराम मिल सकता है। मैनेजमेंट विराट के अलावा अन्य सीनियर खिलाड़ियों को आराम देने का फैसला कर सकती है। दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है। टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी से करेगी। चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए भारतीय टीम मैनेजमेंट इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले तीसरे मैच में अपनी बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने की कोशिश कर सकती है। ऐसे में मैनेजमेंट विराट के अलावा अन्य सीनियर खिलाड़ियों को आराम दे सकती है। हालांकि मैनेजमेंट अंतिम फैसला विराट पर छोड़ सकती है।

---विज्ञापन---

कई बार ऐसा देखा गया है कि भारतीय टीम सीरीज जीतकर बचे हुए मुकाबलों के लिए अपने नए नवेले खिलाड़ियों को मौका देती है। बहरहाल अगर ऐसा होता है तो आखिरी फैसला कोहली के पास ही रहेगा।

रोहित भी कर सकते हैं बैठने का फैसला

दूसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा ने शानदार शतकीय पारी खेलकर अपनी लय प्राप्त कर ली है। ऐसे में कोहली के साथ रोहित भी तीसरे मैच में आराम ले सकते हैं। रोहित की जगह पर यशस्वी जायसवाल को मौका मिलने की उम्मीद है। जायसवाल को पहले मैच में मौका मिला था। लेकिन वह खासा कमाल नहीं कर सके थे। लेकिन अगर उन्हें तीसरे मैच में मौका मिलता है तो चैंपियंस ट्रॉफी से पहले उन्हें अपने आप को साबित करने का अच्छा मौका होगा।

---विज्ञापन---

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग-11

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह।

 

HISTORY

Edited By

Alsaba Zaya

First published on: Feb 10, 2025 10:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें