Vaishnavi Sharma Hattrick: 4 ओवर, पांच रन और झोली में 5 बड़े विकेट। अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की 19 वर्षीय गेंदबाज ने अपने प्रदर्शन से सनसनी फैला दी है। नाम है वैष्णवी शर्मा। वैष्णवी अंडर-19 विश्व कप के इतिहास में हैट्रिक लेने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं। वैष्णवी के घातक स्पेल के बूते भारतीय टीम ने मलेशिया को महज 31 रनों पर ढेर कर दिया। 32 रन के टारगेट को टीम इंडिया ने सिर्फ 17 गेंदों में हासिल करते हुए 10 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की। हर तरफ वैष्णवी के नाम की चर्चा हो रही है। आइए आपको बताते हैं कौन है टीम इंडिया की उभरती हुई नई सुपरस्टार।
कौन है वैष्णवी शर्मा?
मलेशिया के खिलाफ तीन गेंदों में 3 विकेट लेकर अपनी गेंदबाजी से महफिल लूटने वालीं वैष्णवी ग्वालियर की रहने वाली हैं। ग्वालियर के चंबल एरिया में वैष्णवी का घर है और वह इस जगह से भारतीय टीम में जगह बनाने वाली इकलौती महिला क्रिकेटर भी हैं। वैष्णवी को छोटी उम्र से ही क्रिकेट खेलने का काफी शौक था।
First hat-trick of #U19WorldCup 2025 ✅
Five-wicket haul ✅Vaishnavi Sharma takes home the @aramco POTM for her dream spell against Malaysia 👏 pic.twitter.com/feKMutFVT9
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) January 21, 2025
पिता ने क्रिकेट की दुनिया में बेटी को सफल बनाने के लिए जमकर मेहनत की। पेशे से ज्योतिष वैष्णवी के पिता ने चंबल में अच्छी ट्रेनिंग की सुविधा ना होने के चलते बेटी का दाखिला ग्वालियर की तानसेन क्रिकेट एकेडमी में कराया। इस एकेडमी में कदम रखते ही वैष्णवी की जिंदगी बदलने लग गई।
अंडर-16 की मिली कप्तानी
वैष्णवी ने 9 साल की उम्र में 22 गज की पिच पर अपने जौहर दिखाने शुरू कर दिए। इंटर स्कूल में वैष्णवी ने अपने खेल से खूब वाहवाही बटोरी। बल्ले और गेंद दोनों से रंग जमाने की क्षमता की वजह से वैष्णवी लगातार आगे बढ़ती चली गईं। साल 2017 में वैष्णवी को मध्यप्रदेश की अंडर-16 टीम की बागडोर भी सौंप दी गई। इसके बाद वैष्णवी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। साल 2022 में वैष्णवी ने अपनी गेंदबाजी से खूब नाम कमाया और घरेलू क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए।
वैष्णवी को बीसीसीआई ने 2022-23 के जूनियर महिला क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन करने के चलते डालमिया अवॉर्ड से सम्मानित भी किया था। वैष्णवी के आगे मलेशिया की बैटर्स पूरी तरह से बेबस दिखाई दीं। वैष्णवी ने अपने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 5 रन खर्च किए और पांच बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। वैष्णवी ने एक ओवर मेडन भी फेंका।