Who is Umar Mir: खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा की वापसी रणजी ट्रॉफी में भी कुछ खास नहीं रही है। मुंबई में जम्मू और कश्मीर के खिलाफ मैच में वो 19 गेंदों में सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज उमर नजीर मीर ने आउट किया। रोहित शर्मा उमर नजीर मीर की गेंद पर पुल शॉट खेलने की कोशिश में आउट हो गए थे। आइये जानते हैं, जम्मू कश्मीर के इस युवा गेंदबाज के बारे में:
मुंबई के बल्लेबाजों को किया हैरान
उमर नजीर मीर ने इस मैच की पहली पारी में सिर्फ रोहित शर्मा को नहीं बल्कि अजिंक्य रहाणे को भी आउट किया। उन्होंने रहाणे को क्लीन बोल्ड किया था। इसके बाद उन्होंने हार्दिक तमोर और शिवम दुबे को भी अपना शिकार बनाया। उन्होंने इस मैच की पहली पारी में 41 रन देकर 4 विकेट लिए। ये उनके प्रथम श्रेणी करियर का पांचवां चार विकेट हॉल था। उन्होंने मौजूदा रणजी ट्रॉफी सीजन में अब तक तीन मैचों (पांच पारियों) में 9.93 की औसत और 2.93 की इकॉनमी से 15 विकेट लिए हैं। उन्होंने सर्विसेज के खिलाफ 53 रन देकर 6 विकेट लिए थे, जो इस सीजन में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हैं।
Star player’s Ranji game has got the biggest benefit from unknown players like Umar Nazir,Auqib mir,Yudhvir Charak . Many people would have realized for the first time that J&K’s bowling line is very good .#RanjiTrophy #MUMvJK pic.twitter.com/BRb1A6gbR1
---विज्ञापन---— Rohit Baliyan (@rohit_balyan) January 23, 2025
उमर बिन नजीर के लिस्ट-ए और टी20 आंकड़े
उन्होंने दिसंबर 2013 में असम के खिलाफ जम्मू और कश्मीर के लिए अपना प्रथम श्रेणी डेब्यू किया था। उमर ने अब तक अपने रेड-बॉल करियर में 57 मैच खेले हैं और 29.12 की औसत से 138 विकेट लिए हैं, जिसमें उनके नाम छह बार पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है।
इसके अलावा उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में 36 मैच खेले हैं, जिसमें 28.83 की औसत से 54 विकेट लिए हैं, जिसमें उनके नाम एक बार पांच विकेट हॉल लिया है। अपने टी20 करियर में इस 31 वर्षीय खिलाड़ी ने 24 पारियों में 19.40 की औसत से 32 विकेट लिए। टी20 में भी उन्होंने एक बार 5 विकेट हॉल लिया है। टी20 में उनका इकॉनमी 7.16 का है।