IPL 2026 Mini Auction: आईपीएल 2026 ऑक्शन के लिए खिलाड़ियों का बाजार सज चुका है. सभी 10 टीमों के अधिकारी नई आगामी सीजन के लिए अबु धाबी पहुंच गए हैं. आज यानी 16 दिसंबर को आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन हो रहा है. सभी फ्रेंचाइजी अपनी टीम को मजबूत करने की नियत से आईपीएल ऑक्शन में उतर चुकी हैं. आइए जानते हैं क्या है RTM कार्ड, जिसका उपयोग कर फ्रेंचाइजी अपने पुराने खिलाड़ियों को टीम में फिर से ला सकती हैं.
क्या होता है RTM कार्ड?
RTM का पूरा नाम राइट टू मैच है. इसका यूज कर कोई भी टीम रिलीज किए गए प्लेयर को दोबारा से अपनी टीम में शामिल कर सकती है. उदाहरण के तौर पर कैमरून ग्रीन आईपीएल 2025 में आरसीबी का हिस्सा थे, लेकिन फ्रेंचाइजी ने उन्हें आगामी सीजन के लिए रिलीज कर दिया था. ऐसे में अगर आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन में कोई और फ्रेंचाइजी उनपर बोली लगाती है तो आरसीबी आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर लगाई गई बोली में अपने खेमे का हिस्सा बना सकती है. हालांकि आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल केवल मेगा ऑक्शन में होता है. मिनी ऑक्शन में RTM कार्ड का उपयोग करने की अनुमति नहीं है.
ऐसे में इस बार मिनी ऑक्शन का आयोजन किया जा रहा है. इस लिहाज से RTM कार्ड का उपयोग नहीं किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: IND vs SA: बारिश बिगाड़ेगी खेल या होगा टक्कर का मुकाबला, जानें कैसा रहेगा लखनऊ में मौसम का हाल
237.55 करोड़ लेकर उतरेंगी सभी टीमें
237.55 करोड़ का बजट लेकर सभी 10 टीमें आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में उतरने वाली हैं. सबसे बड़ा पर्स केकेआर और सीएसके के पास है. कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2026 ऑक्शन में सबसे बड़ा पर्स लेकर उतरेगी. टीम के पास 64.3 करोड़ रुपये का पर्स है. वहीं टीम में 13 खिलाड़ियों का स्लॉट खाली है, जबकि सीएसके के पास 43.4 करोड़ रुपये का पर्स बाकी है. सीएसके के पास 9 खिलाड़ियों का स्लॉट बचा हुआ है. इसके अलावा सभी टीमें अपने खिलाड़ियों का स्लॉट भरने के लिए उतर चुकी हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2026 Auction: सभी 10 टीमों के पास कितना बचा पर्स और कितने स्लॉट खाली, जानें पूरी डिटेल्स










