West Delhi Lions vs New Delhi Tigers: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में मैच नंबर 23 वेस्ट दिल्ली लायंस बनाम न्यू दिल्ली टाइगर्स के बीच खेला गया। इस मैच को वेस्ट दिल्ली ने डीएलएस मेथड के तहत 15 रनों से अपने नाम कर लिया। न्यू दिल्ली की ओर से 33 साल के वैभव रावल ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। लेकिन उनकी पारी बेकार चली गई।
न्यू दिल्ली टाइगर्स ने पहले की थी बल्लेबाजी
पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में न्यू दिल्ली टाइगर्स बड़ा स्कोर नहीं बना पाई। टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाए थे। न्यू दिल्ली की ओर से सलामी बल्लेबाद शिवम गुप्ता ने 0 और ध्रुव कौशिक ने 10 रन बनाए। इसके बाद पार्थ बाली बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। हालांकि कप्तान हिम्मत सिंह ने 30 गेंदों में 30 रनों का योगदान दिया। उन्होंने काफी धीमी बल्लेबाजी की। छठे नंबर पर उतरे वैभव रावल ने 50 गेंदों में 64 रन बनाए, जिसमें 5 चौके के अलावा 2 छक्के शामिल थे।
वेस्ट दिल्ली को मिली जीत
139 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्ट दिल्ली ने 7.1 ओवर में ही 2 विकेट के नुकसान पर 61 रन बना लिए थे। ऐसे में टीम को डीएलएस मेथड के तहत जीत मिल गई। सलामी बल्लेबाज कृष यादव ने 6 गेंदों में 7 रन बनाए, जबकि अंकित कुमार ने 14 गेंदों में 25 रनों की पारी खेली। इसके अलावा आयुष दोसेजा ने 15 गेंदों में 13 रन बनाए और कप्तान नितीश राणा ने 8 गेंदों में 8 रनों की नाबाद पारी खेली।
ऐसा रहा गेंदबाजों का प्रदर्शन
वेस्ट दिल्ली की ओर से सबसे ज्यादा विकेट मनन भारद्वाज ने लिए। उन्होंने 3 ओवर में 12 रन खर्च कर 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया, जबकि अनिरुद्ध चौधरी को 2 सफलताएं मिली। वहीं शुभम दुबे ने भी 2 विकेट निकाले। नई दिल्ली की ओर से प्रिंस यादव ने 1 और पार्थ बाली को भी 1 विकेट मिली।