WCL 2024 Final: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL 2024) के फाइनल में इंडिया चैंपियंस ने पाकिस्तान चैंपियंस को 5 विकेट से मात देकर खिताब पर कब्जा कर लिया। इस मैच में पठान ब्रदर्स का जलवा, अंबाती रायडू की तूफानी पारी और रॉबिन उथप्पा की खेल भावना देखने को मिली। इस मैच में पाकिस्तान चैंपियंस ने पहले बल्लेबाजी की थी। वहीं बल्लेबाजी के दौरान पाकिस्तान टीम के मिस्बाह उल हक रिटायर्ड हर्ट हो गए थे। इस दौरान लड़खड़ाते हुए मिस्बाह उल हक के लिए बीच मैदान रॉबिन उथप्पा सहारा बन गए थे। उथप्पा की ये खेल भावना देखकर अब फैंस भी अपने-अपने रिएक्शन सोशल मीडिया पर दे रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरे
बल्लेबाजी के दौरान मिस्बाह उल हक को जांघ में खिंचाव हो गया था। जिसके बाद उनसे चला भी नहीं जा रहा था, मिस्बाह को इस हालत में देख इंडिया चैंपियंस के विकेटकीपर रॉबिन उथप्पा दौड़कर आए और मिस्बाह को सहारा दिया। मिस्बाह इतना दर्द महसूस कर रहे थे कि उनसे आगे खेला नहीं गया। जिसके बाद मिस्बाह को मैदान से बाहर जाना पड़ा। अब सोशल मीडिया पर मिस्बाह और उथप्पा की तस्वीरें काफी वायरल हो रही है।
Robin Uthappa helping Misbah Ul Haq after he started limping due to his hamstring injury. Moment of the match, we are brothers 🇵🇰🇮🇳❤️❤️❤️#WCLFinal #WCL2024 pic.twitter.com/glWylP90k8
— Out Of Context Cricket (@Iamzanwar) July 13, 2024
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- IND vs SL: भारत-श्रीलंका सीरीज के शेड्यूल में बदलाव, BCCI ने किया बड़ा ऐलान
पठान ब्रदर्स का दिखा जलवा
फाइनल मुकाबले में इरफान पठान और युसूफ पठान दोनों का जलवा देखने को मिला। जहां एक इरफान ने गेंदबाजी में कमाल करके दिखाया, तो वहीं बल्लेबाजी में यूसुफ पठान ने पाकिस्तान के गेंदबाजों की पिटाई की। इरफान ने मैच में गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में महज 12 रन देकर एक विकेट हासिल किया था।
Sportsmanship!❤️🇮🇳🇵🇰
Robin Uthappa was seen helping a limping Misbah-ul-Haq with a hamstring issue.
📸: Fan Code#WCL2024 #Robinuthppa pic.twitter.com/mvWjTWsWvG
— JassPreet (@JassPreet96) July 13, 2024
वहीं यूसुफ पठान ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 16 गेंदों पर 30 रनों की पारी खेली थी। अपनी पारी के दौरान यूसुफ ने एक चौका और 3 शानदार छक्के लगाए थे। फाइनल में इंडिया चैंपियंस ने पाकिस्तान चैंपियंस को 5 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा किया।
We are the champions. pic.twitter.com/U36sygAxtw
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) July 13, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: इरफान पठान की स्विंग का जलवा, चारों खाने चित हुआ पाकिस्तानी बल्लेबाज; देखें Video
ये भी पढ़ें:- T20 वर्ल्ड कप जीत के बाद BCCI ने की पैसों की बारिश; 1983 से 2024 तक कितने बदले हालात?