Virat Kohli: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में मिली हार के बाद बीसीसीआई ने सभी खिलाड़ियों के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना जरूरी कर दिया है। इसकी वजह से टीम के लगभग सभी खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों के लिए रणजी मैच खेल रहे हैं। इसमें जल्द ही दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का नाम भी जुड़ने वाला है, जो 30 जनवरी को रेलवे के खिलाफ रणजी मैच खेलने वाले हैं। उन्होंने मैच की तैयारी के लिहाज से मुंबई में प्रैक्टिस शुरू कर दी है।
कोहली का प्रैक्टिस करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो को ध्यान से देखेंगे तो पाएंगे कि विराट आधी पिच पर प्रैक्टिस कर रहे हैं। इसके जरिए वो अपने बैकफुट प्ले को मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं। इस दौरान वह गेंदों को खेलने के लिए पीछे की ओर झुकते हुए नजर आए।
Virat Kohli working with Sanjay Banger in Mumbai. 🙇♂️ pic.twitter.com/T4zEhC2D2f
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 25, 2025
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: राजकोट में Sanju Samson रचेंगे इतिहास, हेड कोच गौतम गंभीर को छोड़ सकते हैं पीछे
बाहर जाती गेंदों पर लगातार परेशान रहे हैं कोहली
बता दें कि कोहली को ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंदों को खेलने में लंबे समय से परेशानी हो रही है। उनकी यह कमजोरी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भी खूब दिखी, जिसका कंगारू गेंदबाजों ने जमकर फायदा उठाया। इस दौरान विराट ने ऑफ स्टंप की बाहर जाती हुई गेंदों को खेलकर लगातार अपना विकेट गंवाया।
यह भी पढ़ें: PAK vs WI: पाकिस्तान को हराकर वेस्टइंडीज ने रचा इतिहास, 35 साल बाद किया ये कारनामा
विराट ने संजय बांगर संग की प्रैक्टिस
विराट इससे पहले शनिवार और रविवार को मुंबई में भारत के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगर के साथ प्रैक्टिस करते दिखे, जहां उनका ध्यान अपने बैकफुट गेम को निखारने पर था। विराट के लगभग 13 साल बाद रणजी खेलने की एक वजह यह भी है क्योंकि वो इसके जरिए ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई गेंदों को छेड़ने की कमजोरी को दूर करना चाहते हैं।
विराट की इस वापसी को लेकर दिल्ली एंड जिला क्रिकेट संघ (DDCA) काफी उत्साहित है और वो इसके लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है। डीडीसीए ने मैच के आयोजन स्थल पर सुरक्षा बढ़ाई है और दर्शकों की डिमांड को देखते हुए दस हजार से ज्यादा सिटिंग कैपेसिटी भी बढ़ाई है।
यह भी पढ़ें: पूर्व चयनकर्ता ने बताए टॉप-5 भारतीय क्रिकेटर, नहीं दी कोहली, रोहित और धोनी को जगह